HSSC Senior Scientific Assistant Exam Paper 31 December 2022 (Answer Key)

HSSC Senior Scientific Assistant Exam Paper 31 December 2022 (Answer Key)

41. पहचान से बचने के लिए, हस्तलिपि या दस्तखतों की प्राकृतिक लिखावट को छुपाने के लिए एक ऐच्छिक परिवर्तन को कहा जाता है

(A) डिस्गाईन्ड लिखावट
(B) सीक्रेट लिखावट
(C) एनोनिमस लिखावट
(D) इमिटेटेड लिखावट

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

42. एक प्रश्नगत दस्तावेज में परतों और सिकुड़नों की जाँच के लिए किस प्रकार का माइक्रोस्कोप प्रयोग किया जाता है?
(A) पोलाराइज्ड माइक्रोस्कोप
(B) कम्पैरिजन माइक्रोस्कोप
(C) स्टीरियोस्कोपिक माइक्रोस्कोप
(D) फेज कॉन्ट्रास्ट माइक्रोस्कोप

Show Answer


Answer – B

Hide Answer

43. जब किसी सीक्रेट लिखावट की स्याही में कॉपर, जिंक एवं आयरन मौजूद होते हैं, तो सीक्रेट लिखावट की व्याख्या किसके प्रयोग से की जा सकती है?
(A) अमोनिया
(B) सल्फ्यूरिक ऐसिड
(C) कॉपर सल्फेट
(D) पोटेशियम फेरोसायनाइड

Show Answer


Answer – D

Hide Answer

44. जले हुए दस्तावेजों का स्थिरीकरण किसके छिड़काव द्वारा किया जा सकता है?
(A) स्टार्च सॉल्युशन
(B) सुपर ग्लू
(C) पॉलिविनाइल एसीटेट
(D) टरपेंटाइन ऑयल

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

45. निम्न में से किसके कारण किसी दस्तावेज में परिवर्तन घटित होता है?
(A) एडिशन
(B) कैंसिलेशन
(C) इंटरलिनिएशन्स
(D) उपर्युक्त में से सभी

Show Answer


Answer –

Hide Answer

46. रासायनिक रूप से मिटाए गए लिखावट का जीर्णोद्धार किसके प्रयोग से किया जा सकता है?

(A) पोलाराइज्ड लाईट
(B) रिफ्लेक्टेड लाईट
(C) थायोसायनिक ऐसिड
(D) हाइड्रोक्लोरिक ऐसिड

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

47. एक फोटोकॉपियर के चरित्रों का पर्याप्त निरूपण पाने हेतु, एक दस्तावेज परीक्षक आमतौर पर कितने नमूने बनाएगा ?
(A) 12
(B) 4
(C) 8
(D) 10

Show Answer


Answer – D

Hide Answer

48. जब लिखावटों / दस्तखतों के दो सेट एक-दूसरे पर पूर्णतया अध्यारोपित हो जाते है तो इसका अर्थ है
(A) सेटों में से कोई एक डिस्गाइज का परिणाम है
(B) सेटों में से कार्ड एक स्टीमुलंड जालसाजी का परिणाम है
(C) सेटों में से कोई एक टेस्ट जालसाजी का परिणाम है
(D) सेटों में से कोई एक सेट फ्री हैंड जालसाजी का परिणाम है।

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

49. एक गैर-प्रामाणिक दस्तखत की पहचान किसके कारण की जा सकती है
(i) केवल आकार और अंतर
(ii) लाइन की गुणवता में निहित दोष
(iii) केवल तिरछी लिखाई
(iv) रूप और गठन में दोष
निम्न कूट की मदद से सही उत्तर चुनें
(A) एवं (ii)
(B) एवं (iii)
(C) एवं (iii)
(D) एवं (iv)

Show Answer


Answer – D

Hide Answer

50. अस्पष्ट लिखावट को पढ़ने या समझने की प्रक्रिया को कहा जाता है।
(A) रेस्टोरेशन
(B)ऑब्लीटरेशन
(C) डेसिफरमेंट
(D) स्प्लाइसिंग

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

51. निम्न में से किसके द्वारा कागज के फटे टुकड़ों का भौतिक मेल किया जा सकता है?
(A) ESDA
(B) VSC
(C) पॉलीलाइट
(D) प्रोजेक्ट यूनिवर्सल

Show Answer


Answer – D

Hide Answer

52. कागज़ पर वाटरमार्क किसकी मदद से बनाए जाते हैं?
(A) एचिंग
(B) एन्ग्रोविंग
(C) डॅडी रोल्स
(D) उपर्युक्त में से सभी

Show Answer


Answer –

Hide Answer


53. निम्न में से कौन किसी दस्तावेज के वास्तविक उम्र का आकलन करने में मदद करता है?
(A) फाइबर कम्पोनेन्ट्स
(B) बाइन्डर कम्पोनेन्ट्स
(C) वाटरमार्क्स
(D) उपर्युक्त में से सभी

Show Answer


Answer – D

Hide Answer

54. स्याही का उम्र निर्धारित किया जा सकता है।
(A) रंग के द्वारा
(B) सतह के द्वारा
(C) क्लोराईड डिफ्यूज़न के द्वारा
(D) सल्फेट डिफ्यूज़न के द्वारा

Show Answer


Answer –

Hide Answer

55. एक जले हुए दस्तावेज की लिखाई का पता लगाया जा सकता है
(A) परावर्तित प्रकाश द्वारा
(B) प्रसारित प्रकाश द्वारा
(C) UV विकिरण के नीचे
(D) IR फोटोग्राफी द्वारा

Show Answer


Answer – D

Hide Answer

56. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के संदर्भ में, निम्न में से कौन देसाई-लियाकत समझीता का मुख्य उद्देश्य है?
(A) केन्द्र में एक अंतरिम सरकार बनाना
(B) आई. एन. ए. के मुकद्दमों के विरुद्ध इण्डियन नेशनल आर्मी के कार्यकर्ताओं की सुरक्षा
(C) स्वाधीन भारत के संविधान का प्रारूपण करने हेतु संविधान सभा की स्थापना
(D) आजादी के लिए अंग्रेजों से इकट्ठा मांग

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

57. विश्व में अधिकतर ज्वालामुखी और भूकम्प कहाँ अवस्थित हैं?
(A) मुख्य महासागरों के लिटोरल क्षेत्रों में
(B) टेक्टोनिक प्लेटों में
(C) विश्व की मुख्य पर्वतों के संयोगस्थल पर
(D) प्लेट मार्जिनों पर

Show Answer


Answer –

Hide Answer

58. किसी देश के कर एवं GDP के अनुपात में कमी को निम्न में से कौन दर्शाता है ?
(i) आर्थिक विकास दर का घटना
(ii) राष्ट्रीय आय का कम उचित वितरण निम्न कूट की मदद से सही उत्तर चुनें:
(A) केवल (i)
(B) केवल (ii)
(C) एवं (ii) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

59. सोमैटिक सेल न्यूक्लियर ट्रांसफर (SCNT) तकनीक का प्रयोग क्या है?
(A) बायोलार्विसाइड का उत्पादन
(B) पचनशील प्लास्टिकों का निर्माण
(C) पशुओं का प्रजननकारी क्लोविंग
(D) रोग रहित जीवों का उत्पादन

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

60. निम्न में से कौन-सा कानून एवं स्वतंत्रता के बीच सबसे अच्छा एवं सही संबंध को प्रदर्शित करता है?
(A) यदि कानून ज्यादा होंगे, तो स्वतंत्रता कम होगी
(B) यदि कानून नहीं होंगे, तो स्वतंत्रता नहीं होगी
(C) यदि स्वतंत्रता होगी, तो लोगों को कानून बनाने होंगे
(D) यदि कानूनों को प्रायः बदला जाए, तो स्वतंत्रता खतरे में होगी

Show Answer


Answer – B

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.