HSSC Senior Scientific Assistant Exam Paper 31 December 2022 (Answer Key) : HSSC Senior Scientific Assistant Exam Paper 31 December 2022 with Answer Key. HSSC Senior Scientific Assistant (वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक) exam paper held on 31/12/2022 in Haryana state with Answer Key available.
Exam Name : HSSC Senior Scientific Assistant exam paper 2023
Exam Post : Senior Scientific Assistant (वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक)
Exam Organiser : HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Exam Date : 31/12/2022
HSSC Senior Scientific Assistant exam paper 31/12/2022 – (Answer Key)
1. निम्न में से कौन भारत का राष्ट्रीय जलीय पशु है?
(A) नमकीन पानी का मगरमच्छ
(B) ऑलिव रिडले कछुआ
(C) गांगेय डॉल्फिन
(D) घड़ियाल
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
2. किसी अर्थव्यवस्था का ‘मनी मल्टीप्लायर’ निम्न में से किसके साथ बढ़ता है?
(A) कैश रिजर्व अनुपात में बढ़त
(B) जनसंख्या की बैंकिंग आदत में बढ़त
(C) वैधानिक लिक्विडिटी में बढ़त
(D) देश की जनसंख्या में बढ़त
Show Answer
Answer – B
Hide Answer
3. निम्न में से किस शहर ने ‘सफाई मित्र सुरक्षा’ में सर्वोत्तम शहर का पुरस्कार पाया है?
(A) विशाखापट्टनम
(B) हैदराबाद
(C) तिरुपति
(D) गांधीनगर
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
4. किसी मरुभूमि या अर्द्ध-मरुभूमि क्षेत्र में एक ‘पेरीपेडीमेंट’ को निम्न में से किस नाम से भी जाना जाता है?
(A) इन्सेल्बर्ग
(B) जुगेन
(C) बजाडा
(D) प्लाया
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
5. ‘गॉन गर्ल’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) एना बर्नस
(B) हेमन गुर
(C) जिलीयन फ्लीन
(D) यान मार्टल
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
6. यदि n2 = 123456787654321 है, तो n का मान क्या है?
(A) 12344321
(B) 1235789
(C) 11111111
(D) 1111111
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
7. एक लाल रोशनी प्रति मिनट में तीन बार चमकती है और एक हरी रोशनी नियमित अंतरालों पर दो मिनटों में पाँच बार चमकती है। यदि दोनों रोशनियाँ एक ही समय से चमकना आरंभ करती हैं, तो एक घंटे में वे कितनी बार एक साथ चमकेगी ?
(B) 24
(C) 20
(D) 60
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
8. 10 अंकों का औसत 80 है। जब सबसे बड़े और सबसे छोटे अंकों को निकाल दिया जाता है, तो औसत 81 हो जाता है। यदि सबसे बड़ा अंक 92 है, तो सबसे छोटा अंक होगा
(A) 80
(B) 78
(C) 76
(D) 60
Show Answer
Answer – D
Hide Answer
9. वजन के अनुसार ताजे अंगूरों में वज़न का 90% पानी होता है। सूखे अंगूरों में 20% पानी होता है। 20 किलोग्राम ताजे अंगूरों से मिलने वाले मुखे अंगूरों का वजन कितना होगा?
(A) 2.5 किलोग्राम
(B) 2.4 किलोग्राम
(C) 20 किलोग्राम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
10. लुप्त संख्या को ज्ञात करें।
(A) 27
(B) 35
(C) 54
(D) 70
Show Answer
Answer – B
Hide Answer
11. यदि किसी माह का प्रथम दिन गुरुवार हो, तो निम्न में से कौन-सा दिन उस माह के सोलहवें दिन से पाँचवाँ दिन होगा ?
(A) शुक्रवार
(B) सोमवार
(C) बुधवार
(D) अपर्याप्त आँकड़ा
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
12. यदि BANKER का कूट CAMKFR हो तो INDIAN का कूट क्या होगा ? JNC
(A) HMCIZN
(B) JNCIBN
(C) JMCIZL
(D) JNEIBN
Show Answer
Answer – B
Hide Answer
13. B, A की बहन है, C, B की माँ है, D, C के पिता हैं और E, D की माँ है। B, E से कैसे संबंधित है
(A) प्रपौत्री
(B) प्रपौत्र
(C) पौत्री
(D) पौत्र
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
14. संख्या 5321674 में, यदि संख्याओं को बढ़ते हुए क्रम में पुनर्व्यवस्थित किया जाए, तो कितनी सारी संख्याओ का स्थान अपरिवर्तित रहेगा?
(A) कोई भी नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
15. कस्बा A, कस्बा B के पूर्व में और कस्बा C के दक्षिण में है। कस्बा C, कस्बा B के किस दिशा में है ?
(A) दक्षिण-पूर्व
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) दक्षिण-पश्चिम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – D
Hide Answer
16. विश्वविद्यालय आधारित पहला फारेंसिक विज्ञान शिक्षा कार्यक्रम भारत में निम्न में से किस विश्वविद्यालय में हुआ था?
(A) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा
(B) डॉ. एच. एस. गौड़ विश्वविद्यालय, सागर
(C) मद्रास विश्वविद्यालय, चेन्नई
(D) पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला
Show Answer
Answer –
Hide Answer
17. “एबी कॉन्टैक्ट लीव्स ए ट्रेस”, यह कथन किसका है?
(A) फ्रांसिस गैल्टोन
(B) अल्फोसे बर्टिलीन
(C) एडमण्ड लोकार्ड
(D) केल्विन गोडार्ड
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
18. अपराध-स्थल पर पहुँचने के बाद, जाँच अधिकारी को जो पहला काम करना चाहिए, है वह
(A) अपराध स्थल की सुरक्षा
(B) फिंगरप्रिंट खोजना और उठाना
(C) लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजना
(D) अपराध स्थल की फोटो उतारना
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
19. अपराध स्थल की जाँच के लिए ग्रिड का तरीका सही है।
(A) इन्डोर अपराध-स्थल के लिए
(B) आउटडोर अपराध-स्थल के लिए
(C) वाहन अपराध-स्थल के लिए
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – B
Hide Answer
20. यदि किसी डेटा का मोड 18 है और मीन 24 है, तो उसका मीडियन होगा
(A) 18
(B) 24
(C) 22
(D) 21
Show Answer
Answer – C
Hide Answer