21. निम्नलिखित में से कौन-सा पुरस्कार हरियाणा सरकार द्वारा पुरुष खिलाड़ियों के लिए खेलों में आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है?
(A) विक्रमादित्य पुरस्कार
(B) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(C) महाराणा प्रताप पुरस्कार
(D) एकलव्य पुरस्कार
Show Answer
Hide Answer
22. ___ कम्प्यूटर बड़ी संस्थाओं जैसे बीमा कंपनियों और बैंको में प्रयोग किये जाते हैं, जहां कई लोगों को बार-बार वहीं आंकड़े प्रयोग करने पड़ते हैं।
(A) मिनी
(B) मेनफ्रेम
(C) सुपर
(D) नैनो
Show Answer
Hide Answer
23. ___व्यक्तिगत तथ्यों या सूचनाओं के टुकड़ों से बना होता है जो स्वयं एक व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण नहीं होता।
(A) निर्देश
(B) प्रोग्राम
(C) डाटा
(D) संसाधन
Show Answer
Hide Answer
24. जब एक पृष्ठ भर जाता है और दूसरा पृष्ठ वांछित होता है, तब यह एक ____ डाल देता है।
(B) हाई पेज ब्रेक
(C) सेमी-हाई पेज ब्रेक
(D) लिक्विड पेज ब्रेक
Show Answer
Hide Answer
25. 800 चाकलेट एक कक्षा के छात्राओं को बांटी गई। यदि प्रत्येक छात्र को कक्षा में छात्राओं की संख्या का दोगुना चॉकलेट मिलता है, तो कक्षा में छात्राओं की संख्या कितनी है?
(A) 25
(B) 40
(C) 35
(D) 20
Show Answer
Hide Answer
26. कोई धन एक निश्चित दर से 8 वर्ष में दोगुना हो जाता है, उसी दर से कितने समय में धन तिगुना हो जाएगा?
(A) 12 वर्ष
(B) 16 वर्ष
(C) 16½ वर्ष
(D) 24 वर्ष
Show Answer
Hide Answer
27. यदि ₹14,500 साधारण ब्याज पर 6 वर्ष में ₹ 21,460 हो जाता है, तो ब्याज की वार्षिक दर क्या है
(A) 4%
(B) 10%
(C) 6%
(D) 8%
Show Answer
Hide Answer
28. का मान (भागफल) ज्ञात कीजिए।
(A) 0.1088
(B) 0.1288
(C) 1.0822
(D) 0.1822
Show Answer
Hide Answer
29. एक गांव में स्त्रियों और पुरुषों का अनुपात 3:5 है। यदि स्त्रियों की संख्या, पुरुषों की संख्या से 40 कम है, तो स्त्रियों और पुरुषों की कुल संख्या कितनी है?
(A) 100
(B) 160
(C) 200
(D) 500
Show Answer
Hide Answer
30. बह न्यूनतम संख्या क्या है, जिसको 12 और 16 से भाग देने पर क्रमश: 5 तथा 9 शेष बचता है?
(A) 56
(B) 41
(C) 39
(D) 29
Show Answer
Hide Answer
31. गैस्ट्रीन का कार्य क्या है ?
(A) पिताशय संकुचन का संदमन
(B) जठर क्रिया का संदमन
(C) जठर स्रवण का प्रेरण
(D) पित्ताशय संकुचन का प्रेरण
Show Answer
Hide Answer
32. आमतौर पर कोयले की खानों में विस्फोट पैदा करने वाली गैस ____ है।
(A) हीलियम
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) मिथेन
Show Answer
Hide Answer
33. परम शून्य वह तापमान है, जिस पर
(A) जल जम जाता है
(B) सभी पदार्थ ठोस स्थिति में होते हैं।
(C) आण्विक गति समाप्त हो जाती है
(D) बर्फ पिघलने लगती है
Show Answer
Hide Answer
34. मानव किस रूप में नाइट्रोजेन उत्सर्जित करते है ?
(A) अमोनिया
(B) यूरिक अम्ल
(C) अमीनो अम्ल
(D) यूरिया
Show Answer
Hide Answer
35. दुग्ध स्रावण का आरम्भ क्या कहलाता है ?
(A) लैक्टोजेनेसिस
(B) ग्लाइकोजेनेसिस
(C) गैलेक्टोपोइजिस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
36. एस० वाई० एल० जल विवाद हरियाणा और पंजाब के बीच में है। कावेरी जल विवाद कौन-से दो राज्यों से सम्बन्धित है?
(A) केरल-कर्नाटक
(B) कर्नाटक-तमिलनाडु
(C) केरल-तमिलनाडु
(D) पश्चिम बंगाल-असम
Show Answer
Hide Answer
37. राहुल उत्तर दिशा में 10 कि० मी० चलता है, वहीं से वापिस मुड़ता है और 6 कि० मी० दक्षिण दिशा में चलता है, उसके बाद 3 कि० मी० पूर्व दिशा में जाता है। वह मूलबिन्दु से कितनी दूरी पर पहुंच जाता है?
(A) 8 कि. मी.
(B) 7 कि० मी०
(C) 6 कि०मी०
(D) 5 कि. मी.
Show Answer
Hide Answer
38. 60 बचों की एक कक्षा में, जहाँ लड़कियों की संख्या लड़कों से दोगुनी है, कमल में ऊपर से 16वां स्थान प्राप्त किया। यदि 9 लड़कियां कमल से आगे हैं, तो उसके बाद कितने लड़के हैं?
(A) 13
(B) 7
(C) 12
(D) 23
Show Answer
Hide Answer
39. D, B का भाई है; M, B का भाई है; K, M का पिता है; T, K की पत्नी है, तो B का T से क्या सम्बंध है?
(A) पुत्र
(B) पुत्री
(C) या तो (A) या (B)
(D) डेटा अपर्याप्त
Show Answer
Hide Answer
40. यदि 26 दिसम्बर, 2012 को बृहस्पतिवार था, तो सप्ताह का कौन-सा दिन 6 मार्च, 2012 को पड़ा था?
(A) सोमवार
(B) बुधवार
(C) शुक्रवार
(D) शनिवार
Show Answer
Hide Answer
41. 5 बजकर 20 मिनट पर घड़ी की दोनों सुईयों के बीच का कोण क्या होगा?
(A) 30°
(B) 45°
(C) 50°
(D) 40°
Show Answer
Hide Answer
42. एक दिवसीय महिला क्रिकेट में दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज कौन है?
(A) लिजले ली
(B) मिताली राज
(C) एलिसा हीली
(D) स्टेफनी टेलर
Show Answer
Hide Answer
43. आप किसी घटना या अपराध की FIR दर्ज करवाना चाहते हैं और पुलिस FIR दर्ज करने में आनाकानी करती है, तो आप किसके माध्यम से FIR दर्ज करवा सकते हैं ?
(A) जिलाधीश के माध्यम से
(B) गृह मंत्री की सिफारिश से
(C) क्षेत्र के विधायक द्वारा
(D) न्यायालय में जाकर
Show Answer
Hide Answer
44. क्या एक पुलिस अधिकारी एक FIR दर्ज करते हुए किसी संगीन फेस में अपनी तरफ से कोई टिप्पणी लिख सकता है या किसी भाग को स्पष्ट रूप से दर्शा सकता है?
(A) हाँ
(B) बिल्कुल नहीं
(C) उच्च अधिकारी की सलाह पर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
45. आप एक पुलिस अधिकारी हैं एवं किसी घटना की रिपोर्ट देने के लिए प्रदेश के गृह मंत्री ने आपको बुलाया है। उसी समय पुलिस अधीक्षक ने भी उक्त रिपोर्ट के लिए आपको पेश होने को कहा है। आप पहले किसे रिपोर्ट करेंगे?
(A) प्रदेश के गृह मंत्री को
(B) जिला के पुलिस अधीक्षक को
(C) अपने विवेक से किसी को भी रिपोर्ट करना उचित नहीं समझते
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
46. भारतीय दण्ड संहिता की धारा 498A किससे सम्बन्धित है?
(A) स्त्री के प्रति क्रूरता
(B) बलात्कार का मामला
(C) रिश्वत लेने का अपराध
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
47. ‘पुलिस’ एवं ‘लॉ एण्ड आर्डर’ निम्नलिखित में से किसका विषय है?
(A) राज्य का
(B) केन्द्र का
(C) पुलिस अधीक्षक का
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
48. नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 (CAA) भारत में कब लागू होगा ?
(A) 10 जनवरी, 2020
(B) 10 दिसम्बर, 2019
(C) 9 दिसम्बर, 2019
(D)12 दिसम्बर, 2019
Show Answer
Hide Answer
49. द्वितीय ‘हरियाणा लॉ कमीशन’ के चेयरमेन कौन हैं?
(A) कमलकांत
(B) एच० एस० भल्ला
(C) मुकेश गर्ग
(D) न्यायाधीश सूर्यकांत
Show Answer
Hide Answer
50. ‘संजीवनी परियोजना’ हरियाणा में कब लांच की गयी?
(A) 24 मई, 2021
(B) 26 जनवरी, 2021
(C) 14 मई, 2021
(D) 15 अगस्त, 2021
Show Answer
Hide Answer
51. हरियाणा विधानसभा में किस तिथि को प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए प्रावधान का बिल पास किया गया?
(A) 1 नवम्बर, 2020
(B) 11 नवम्बर, 2020
(C) 5 नवम्बर, 2020
(D) 15 नवम्बर, 2020
Show Answer
Hide Answer
52. वर्तमान में विश्व हिन्दु परिषद के अध्यक्ष कौन है?
(A) विष्णु सदाशिव कोकजे
(B) आलोक कुमार
(C) प्रवीन तोगाड़िया
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
53. ‘द प्रॉब्लम ऑफ द रूपी’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(B) डा० भीमराव अम्बेडकर
(C) नरेन्द्र मोदी
(D) रघुराम जी० राजन
Show Answer
Hide Answer
54. “बच्चों के हाथ में पत्थर नहीं लैपटॉप होना चाहिए”, ये शब्द किसने कहे? (एक राज्य विशेष के सम्बन्ध में)
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) राजीव गांधी
(D) लाल बहादुर शास्त्री
Show Answer
Hide Answer
55. हरियाणा से सम्बन्ध रखने वाली निम्नलिखित में से कौन दिल्ली खेल विश्वविद्यालय की कुलपति है?
(A) दीपा मलिक
(B) साक्षी मलिक
(C) कर्णम मल्लेश्वरी
(D) बबीता फोगाट
Show Answer
Hide Answer
56. बेबी रानी मौर्य कौन है?
(A) खिलाड़ी
(B) मंत्री
(C) पत्रकार
(D) राज्यपाल
Show Answer
Hide Answer
57. भारत में अमेरिका के नए राजदूत कौन हैं?
(A) डेनियल स्मिथ
(B) अतुल कश्यप
(C) विक्रम मिश्री
(D) नवतेज सरना
Show Answer
Hide Answer
58. शरीर का कौन-सा अंग जन्म लेने के बाद आता है और मृत्यु से पहले चला जाता है?
(A) नाखून
(B) बाल
(C) दांत
(D) दिमाग
Show Answer
Hide Answer
59. खांडवी भारत के किस राज्य का व्यंजन है?
(A) उत्तराखंड
(B) गुजरात
(C) कर्नाटक
(D) पश्चिम बंगाल
Show Answer
Hide Answer
60. ‘कारगिल विजय दिवस’ की कौन-सी वर्षगांठ हाल ही में मनायी गई?
(A) 22वीं
(B) 20वीं
(C) 21वीं
(D) 25वीं
Show Answer
Hide Answer
pls send to me hssc 2021 all exam like Hssc constable male & female & Si male and female exam pdf
Helpful
Very nice