HTET Level 3 (PGT) Exam Paper 2 December 2023 (Answer Key)

HTET Level 3 (PGT) Exam Paper 2 December 2023 (Answer Key)

16. निम्नलिखित में से कौन-सी बाल केन्द्रित अधिगम दृष्टिकोण की प्रमुख विशेषता नहीं है ?
1) सार्थक सीखने के अवसर
2) एकल शिक्षण मार्ग
3) सतत मूल्यांकन
4) सुलभ शिक्षण सेटिंग्स

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

17. बण्डूरा के अनुसार, प्रेक्षणात्मक सीखने की कौन – सी अन्तर्संबंधित प्रक्रियाएँ नहीं हैं ?
1) अवधानात्मक प्रक्रियाएँ
2) धारणात्मक प्रक्रियाएँ
3) प्रेरणात्मक प्रक्रियाएँ
4) संयोजनात्मक प्रक्रियाएँ

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

18. बण्डूरा के सामाजिक अधिगम सिद्धांत के अनुसार, जब कोई व्यक्ति दूसरों के व्यवहार को देखकर और दोहराकर वही व्यवहार सीख लेता है, तो इसे क्या कहते हैं ?
1) अनुकूलन
2) आत्म- प्रेक्षण
3) मॉडलिंग
4) सामर्थ्य प्रत्याशा

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

19. स्टर्नबर्ग के त्रितंत्र सिद्धांत के अन्तर्गत घटकीय बुद्धि में कौन-सा उप-घटक सम्मिलित नहीं है ?
1) मेटा घटक
2) प्रयोगात्मक घटक
3) निष्पादन घटक
4) ज्ञान संग्रहण (अर्जन) घटक

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

20. एक अधिगम निर्योग्यता जो अंकगणितीय कौशल के अधिग्रहण को प्रभावित करती है :
1) डिस्कैलकुलिया
2) डिस्ग्राफ़िया
3) डिस्लेक्सिया
4) डिस्मैग्निसिया

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

21. फ्रायड के मनोलैंगिक विकास सिद्धांत की पाँचों अवस्थाओं के सही क्रम का चयन कीजिए :
1) मुखावस्था →लिंग प्रधानावस्था → अव्यक्तावस्था → गुदावस्था → जननेन्द्रियावस्था
2) गुदावस्था →अव्यक्तावस्था → लिंग प्रधानावस्था → जननेन्द्रियावस्था → मुखावस्था
3) मुखावस्था → गुदावस्था → लिंग प्रधानावस्था → अव्यक्तावस्था → जननेन्द्रियावस्था
4) अव्यक्तावस्था → गुदावस्था → मुखावस्था → जननेन्द्रियावस्था → लिंग प्रधानावस्था

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

22. पैवलाव के शास्त्रीय अनुबंधन अधिगम सिद्धांत के अनुसार स्वाभाविक एवं अनुबंधित उद्दीपकों के प्रस्तुतीकरण का कौन – सा कालिक क्रम सीखने को सर्वाधिक प्रभावित करेगा ?

1) समकालिक
2) विलंबित
3) संकेत
4) पश्चगामी

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

23. पियाजे के संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत की किस अवस्था में अमूर्त चिंतन तथा सामान्यीकरण की क्षमता विकसित हो जाती है ?
1) संवेदी – गामक
2) पूर्व-संक्रियात्मक
3) मूर्त-संक्रियात्मक
4) औपचारिक – संक्रियात्मक

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

24. प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी शैक्षिक व्यवस्था नहीं की जानी चाहिए ?
1) स्वतंत्र प्रोजेक्ट कार्य के अवसर
2) त्वरण
3) उपचारात्मक शिक्षण
4) संवर्धन कार्यक्रम

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

25. निम्नलिखित में से कौन-सा समावेशी शिक्षा का एक सिद्धांत नहीं है ?
1) पृथक्करण का सिद्धांत
2) सहयोग का सिद्धांत
3) विविधता का जश्न मनाने का सिद्धांत
4) शिक्षा के अधिकार का सिद्धांत

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

26. निम्नलिखित में से कौन-सा तरीका वैयक्तिक भिन्नताओं के अनुसार शिक्षण का समर्थन नहीं करता ?
1) विद्यार्थियों का बड़ा समूह
2) वैयक्तिक अनुदेशन
3) पाठ्यक्रम अनुकूलन
4) विद्यार्थियों की क्षमताओं का ज्ञान

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

27. विशिष्ट आवश्यकताओं वाले बच्चों की आवश्यकता को पूरा करने में शैक्षणिक संस्थानों की क्या भूमिका नहीं है ?
1) बिना भेदभाव के विद्यालय में प्रवेश देना
2) सुलभ बुनियादी सुविधाएँ प्रदान करना
3) उनकी विशिष्ट आवश्यकता को पहचानना एवं मुख्यधारा से बाहर रखना
4) उन्हें आवश्यक सहायता सेवाएँ प्रदान करना

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

28. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन विकास के सन्दर्भ में सही नहीं है ?
1) विकास परिपक्वता एवं अधिगम का उत्पाद है।
2) प्रारंभिक विकास की तुलना में बाद का विकास अधिक गंभीर होता है।
3) विकास सिर से पैर की दिशा में आगे बढ़ता है।
4) विकास केन्द्रीय अक्ष से छोर की ओर बढ़ता है।

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

29. समावेशी शिक्षा का त्रिआयामी सिद्धांत किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया ?
1) ग्रिफिथ, कूपर एवं रिंगलाबेन
2) गार्टर एवं लिप्स्की
3) कॉफमैन एवं हलाहन
4) लेवेंस्की, डेविस एवं हूपर

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

30. “सामाजीकरण का अर्थ है सामाजिक संबंधों में परिपक्वता आना।” सामाजीकरण की यह परिभाषा किसके द्वारा दी गई है ?
1) जॉन डीवी
2) गैरेट
3) सोरेन्सन
4) हरलॉक

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.