HTET Level 3 (PGT) Exam Paper 2 December 2023 (Answer Key)

HTET Level 3 (PGT) Exam Paper 2 December 2023 (Answer Key)

76. पानी को दूध में किस अनुपात में मिलाकर बेचा जाए कि प्राप्त मिश्रण को क्रय मूल्य पर ‘ बेचने पर 20% का लाभ हो ?
1) 1:5
2) 2:5
3) 3:5
4) 4:5

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

77. एक निश्चित राशि का 4% वार्षिक दर पर 2 वर्षों के लिए चक्रवृद्धि ब्याज एवं सरल ब्याज का अनुपात है :

1) 52:51
2) 52:50
3) 51:50
4) 53:50

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

78. यदि A, B तथा C ने question number 78 के अनुपात में पूँजी लगाकर एक व्यापार प्रारम्भ किया । 4 माह पश्चात A ने अपनी पूँजी का 50% बढ़ा दिया। यदि वर्ष के अन्त में कुल 21,600 रुपये का लाभ हुआ हो, तो इस लाभ में से B का हिस्सा है :
1) 2,400 रुपये
2) 3,600 रुपये
3) 4,000 रुपये
4) 4,200 रुपये

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

79. एक आदमी 20% हानि पर एक वस्तु को बेचता है, यदि उसी वस्तु को 12 रुपये अधिक में बेचता, वो उसे 10% का लाभ होता । उस वस्तु का क्रय मूल्य है :
1) 22 रुपये
2) 30 रुपये
3) 36 रुपये
4) 40 रुपये

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

80. question number 80बराबर है :
question number 80 option

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

81. ऐतिहासिक गाँव सुग अवस्थित है :
1) अम्बाला जिले में
2) कुरुक्षेत्र जिले में
3) यमुनानगर जिले में
4) पंचकुला जिले में

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

82. किस हरियाणवी ने अगस्त, 2023 में माउंट एल्ब्रुस को फतेह किया ?
1) संदीप बिश्नोई
2) रोहताश बिश्नोई
3) अजय खिचड़
4) मोहित

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

83. हरियाणा के निम्नलिखित राज्यपालों में से कौन आई सी एस अधिकारी थे ?
1) श्री धर्मवीर
2) श्री मुज़फ्फर हुसैन बन
3) श्री हरि आनन्द बरारी
4) श्री सुरजीत सिंह संधवालिया

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

84. मौर्यकालीन स्तूप के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं :
1) टोपरा में
2) भिवानी में
3) थानेसर में
4) रोहतक में

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

85. गीता जयंती समारोह किस माह में मनाया जाता है ?
1) कार्तिक में
2) मार्गशीर्ष में
3) आश्विन में
4) श्रावण में

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

86. हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग के मुख्य आयुक्त कौन हैं ?
1) श्री टी० सी० गुप्ता
2) श्री विजय वर्धन
3) श्री राजेश खुल्लूर
4) श्री विकास गुप्ती

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

87. साधु निश्चलदास के बारे में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए :
(i) वह दादू के शिष्य थे।
(ii) उन्होंने एक पुस्तक ‘विचार सागर’ संकलित की, जो संवाद के रूप में है।
सही कूट का चयन कीजिए :
1) केवल कथन (i) सही है।
2) केवल कथन (ii) सही है ।
3) न तो कथन (i) और न ही कथन (ii) सही हैं।
4) दोनों कथन (i) और (ii) सही हैं।

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

88. हरियाणा में चिंकारा प्रजनन केंद्र कहाँ स्थित है ?
1) पिंजौर
2) पानीपत
3) झज्जर
4) भिवानी

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

89. हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बोर्ड लि० की स्थापना कब हुई ?
1) जनवरी, 1967
2) नवम्बर, 1966
3) मार्च, 1980
4) जनवरी, 1996

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

90. हरियाणा में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान कहाँ स्थित है ?
1) सोनीपत
2) पानीपत
3) अम्बाला
4) कुरुक्षेत्र

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.