62 जनगणना और जनजाति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर MCQ

62 जनगणना और जनजाति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर MCQ

21. निम्नलिखित में से किस राज्य में अपातानी आदिवासी जाति के लोग रहते हैं?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उड़ीसा
(c) झारखण्ड
(d) अरुणाचल प्रदेश

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

22. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में उसकी कुल आबादी में अनुसूचित जनजातियों की आबादी की प्रतिशतता अधिकतम है?
(a) मिजोरम
(b) नागालैण्ड
(c) मेघालय
(d) अरुणाचल प्रदेश

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

23. इस राज्य की परम्परागत घुमन्तू जाति के साथ निम्नलिखित में से किस लोकगीत का सम्बन्ध है?
(a) ढोलामारू
(b) देवार गीत
(c) जवांरा गीत
(d) धनकुल

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

24. भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है?
(a) गोंड
(b) इरुला
(c) पनियन
(d) राजी

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

25. निम्नलिखित में से किस जनगणना दशक में लिंग अनुपात में भारतवर्ष में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई?
(a) 1931-41
(b) 1961-71
(c) 1981-91
(d) 2001-11

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

26. जनगणना वर्ष 2011 के अन्तिम आँकड़ों के अनुसार 2001-11 के दशक में, भारत की जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर कितनी रही?

(a) 17.11%
(b) 17.70%
(c) 16.74%
(d) 16.05%

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

27. भारत की गिनती ‘जनांकिकीय लाभांश’ (डेमोग्राफिक डिविडेण्ड) वाले देश के रूप में की जाती है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि
(a) यहाँ 15 वर्ष से कम आयु वर्ग की जनसंख्या अधिक है।
(b) यहाँ 15-64 वर्ष आयु वर्ग की जनसंख्या अधिक है।
(c) यहाँ 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की जनसंख्या अधिक है।
(d) यहाँ की कुल जनसंख्या अधिक है।

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

28. निम्नलिखित में से जनजाति और राज्य की कौन-सी जोड़ी सही नहीं है?
सूची I  –  सूची II
(जनजाति) – (राज्य)
(a) भील – गुजरात
(b) गद्दी – हिमाचल प्रदेश
(c) कोटा – तमिलनाडु
(d) टोडा – केरल

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

29. ‘हल्बी’ किस भाषा परिवार से सम्बद्ध है?
(a) आर्य
(b) द्रविड़
(c) मुण्डारी
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

30. निशि जनजाति मुख्यतः कहाँ पाई जाती है?
(a) अण्डमान और निकोबार
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) नीलगिरि (केरल)
(d) कश्मीर घाटी

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

31. जनगणना वर्ष 2011 के अनुसार, निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में महिला साक्षरता न्यूनतम थी?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) केरल
(d) आन्ध्र प्रदेश

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

32. वर्ष 2011 की भारत की जनगणना के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा आदर्श वाक्य उपयोग किया गया था?
(a) अवर फ्यूचर, अवर कंट्री
(b) अवर कंट्री, अवर सेन्सस
(c) पीपुल ऑफ इण्डिया-अवर सेन्सस
(d) अवर सेन्सस, अवर फ्यूचर

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

33. जनगणना वर्ष 2011 के अनुसार नगरों की जनसंख्या के आधार पर निम्नलिखित नगरीय समूहों में से अवरोही क्रम में सही विन्यास कौन-सा है?
(a) दिल्ली-मुम्बई-कोलकाता-चेन्नई
(b) मुम्बई-दिल्ली-कोलकाता-चेन्नई
(c) मुम्बई-कोलकाता-दिल्ली-चेन्नई
(d) कोलकाता-चेन्नई-मुम्बई-दिल्ली

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

34. जनसंख्या के आधार पर देशों (और निर्भरताओं) की सूची में भारत की रैंक ………. है।
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

35. भारत में प्रवेश करने वाला सबसे पहला प्रजाति समूह कौन-सा है?
(a) निग्रिटो
(b) नार्डिक
(c) मंगोलॉयड
(d) भूमध्यसागरीय

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

36. अहोम जनजाति भारत के किस राज्य से सम्बन्धित है?
(a) असम
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) झारखण्ड

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

37. निम्नलिखित में से कौन-सी अनुसूचित जनजाति दीपावली को शोक के रूप में मनाती है?
(a) सहरिया
(b) बागा
(c) पाहरिया
(d) थारू

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

38. कुकी किस राज्य से सम्बन्धित है?
(a) नागालैण्ड
(b) मेघालय
(c) मणिपुर
(d) त्रिपुरा

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

39. शहरी जनसंख्या वर्ष 2011 की प्रतिशतता के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा एक राज्यों का सही आरोही अनुक्रम है?
(a) तमिलनाडु-मिजोरम-गोवा-महाराष्ट्र
(b) गोवा-मिजोरम-महाराष्ट्र-केरल
(c) महाराष्ट्र-केरल-मिजोरम-गोवा
(d) मिजोरम-गोवा-महाराष्ट्र-केरल प

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

40. वर्ष 2011 की जनसंख्या के अन्तिम आँकड़ों के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य में जनसंख्या घनत्व सबसे कम है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c) सिक्किम
(d) उत्तराखण्ड

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.