41. भारतीय संविधान में अनुच्छेद 32 में प्रदत्त मूल अधिकार कौन सा है?
(1) समानता का अधिकार
(2) स्वतन्त्रता का अधिकार
(3) शोषण के निशा अधिकार
(4) संवैधानिक उपचार का अधिकार
Show Answer
Hide Answer
42. राज्यसभा के वर्तमान उप–सभापति का नाम बताइए –
(1) वेंकैया नायडू
(2) पी. जे. कुरियन
(3) हरिवंश नारायण सिंह
(4) नजमा हेपतुल्ला
Show Answer
Hide Answer
43. निम्नांकित में से किस विधेयक के संसद में पुरः स्थापन से पर्व राष्ट्रपति की पूर्व सहमति आवश्यक है।
(1) विधेयक जो किसी राज्य की सीमाओं में परिवर्तन की मंशा रखता हो।
(2) संविधान संशोधन विधेयक
(3) वित्त विधेयक
(4) कोई भी निजी विधेयक
Show Answer
Hide Answer
44. अवशिष्ट विषयों पर कानून बनाने की अधिकारिता भारत में किसे प्रदान की गयी है।
(1) संसद
(2) राज्यों की विधानसभा
(3) पंचायतीराज संस्थाएँ
(4) भारत के राष्ट्रपति
Show Answer
Hide Answer
45. भारतीय संविधान के किस भाग में नीति निर्देशक तत्वों का प्रावधान है।
(1) भाग III
(2) भाग IV
(3) भाग VIII
(4) भाग II
Show Answer
Hide Answer
46. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्य सभा एक नवीन अखिल भारतीय सेवा प्रस्तावित कर सकती है।
(1) अनुच्छेद-249
(2) अनुच्छेद-250
(3) अनुच्छेद-315
(4) अनुच्छेद-312
Show Answer
Hide Answer
47. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा संसद कानून बनाकर नये राज्य को भारत संघ में प्रवेश दे सकता है?
(2) अनुच्छेद 2
(3) अनुच्छेद 3
(4) अनुच्छेद 4
Show Answer
Hide Answer
48. भारत का राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे सौंपता हैं?
(1) भारत के उपराष्ट्रपति को
(2) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(3) भारत के प्रधानमंत्री को
(4) लोक सभा के अध्यक्ष को
Show Answer
Hide Answer
49. मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल की अवधि के आधार पर राजस्थान के अधोलिखित मुख्यमंत्रियों को अवरोही क्रय (सर्वाधिक अवधि सर्वप्रथम) में व्यवस्थित कीजिए
(i) मोहन लाल सुखाड़िया
(ii) हरि देव जोशी
(iii) भैरों सिह शेखावत
(iv) अशोक गहलोत
सही फूट चुनिए –
(1) (i), (ii) (iii), (iv)
(2) (i), (iii), (ii।, (iv)
(3) (i). [ii), (iv) (iii)
(4) (i), (iii), (iv), (ii)
Show Answer
Hide Answer
50. भारतीय संविधान के कौन से संविधान संशोधन द्वारा संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी’ शब्द को जोड़ा गया है?
(1) 14th संविधान संशोधन
(2) 30th संविधान संशोधन
(3) 42nd संविधान संशोधन
(4) 34th संविधान संशोधन
Show Answer
Hide Answer
51. भारत के संविधान के अनुच्छेद-368 में संविधान संशोधन की कितनी विधियाँ उल्लेखित हैं?
(1) दो
(2) तीन
(3) चार
(4) पाँच
Show Answer
Hide Answer
52. राजस्थान उच्चन्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का नाम बताइए –
(1) प्रदीप नंदराजोग
(2) हेमन्त गुप्ता
(3) एस. के मुखर्जी
(4) अजीत सिंह
Show Answer
Hide Answer
53. राजस्थान के कितने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं?
(1) तीन
(2) चार
(3) पाँच
(4) छ:
Show Answer
Hide Answer
54. संसद द्वारा किस संविधान संशोधन के माध्यम से गोलकनाथ पंजाब राज्य में दिए गए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को अप्रभावि किया गया?
(1) 21वाँ संशोधन, 1966
(2) 24वाँ बांधन, 1971
(3) 27वाँ संशोधन, 1971
(4) 41वाँ संशोधन, 1976
Show Answer
Hide Answer
55. वित्तीय आपातकाल की घोषणा का प्रभाव संसद के दोनों सदनों के अनुमोदन के बिना कितने समय तक प्रभावी रहता है?
(1) एक महीना
(2) दो महीने
(3) छः महीने
(4) एक वर्ष
Show Answer
Hide Answer
56. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा “प्रसाद का सिद्धांत’ को सम्मिलित किया गया है?
(1) अनुच्छेद 130
(2) अनुच्छेद 228
(3) अनुच्छेद 89
(4) अनुच्छेद 310
Show Answer
Hide Answer
57. भारत का मुख्य विधि परामर्शदाता कौन हैं?
(1) मुकुल रोहतगी
(2) रविशंकर प्रसाद
(3) के. के. वेणुगोपाल
(4) बी. एस. चौहान
Show Answer
Hide Answer
58. निम्नलिखित में से कौनसी याचिका व्यक्तिगत स्वतंत्रता से संबंधित हैं?
(1) परमादेश
(2) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(3) अधिकार पृच्छा
(4) प्रतिषेध
Show Answer
Hide Answer
59. आपातकाल के दौरान संसद के दवारा राज्य सूची के विषयों पर बनाये गए कानून आपातकाल की समाप्ति के बाद कितनी अवधी तक लागू रहते है?
(1) छ: माह
(2) छ: दिन
(3) छः सप्ताह
(4) तीस दिन
Show Answer
Hide Answer
60. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 123 में राष्ट्रपति के किस शक्ति का वर्णन किया गया है?
(1) अध्यादेश जारी करने की शक्ति
(2) राज्यपाल के नियुक्ति की शक्ति
(3) मुख्य न्यायाधीश के नियुवित्त की शक्ति
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer