RPSC School Lecturer (1st Grade) Exam Paper – 1 (GK & GS) 15 October 2022 (Answer Key)

61. कोविड महामारी में लगे लॉकडाउन के दौरान रेडियो द्वारा शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु राजस्थान सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कौन-सी योजना लागू की गई थी?
(1) जन वाणी
(2) शिक्षा वाणी
(3) शिक्षा दर्शन
(4) जन दर्शन

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

62. मई 2022 में, रामगढ़ विषधारी अभयारण्य को एक टाइगर रिजर्व में परिवर्तित कर दिया गया है। यह अभयारण्य राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(1) सवाई माधोपुर
(2) करौली
(3) बूंदी
(4) कोटा

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

63. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विश्व धरोहर स्थल नहीं है?
(1) गागरोन किला
(2) जयपुर का परकोटा शहर
(3) कुम्भलगढ़
(4) हल्दीघाटी

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

64. किस रचना के लिए लेखक असगर वजाहत को व्यास सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया है?
(1) नाटक “महाबली”
(2) नाटक “फिरंगी लौट आई”
(3) नाटक “वीरगति”
(4) नाटक “पाक नापाक”

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

65. शैक्षिक प्रबंधन के कार्यों में सम्मिलित हैं/है
a. बजट निर्माण
b. आलेखन
c. निर्णयन
d. नियंत्रण
निम्नांकित विकल्पों में से सही उत्तर चुनें
(1) (a) और (b)
(2) (a), (b), (c) और (d)
(3) (a), (c) और (d)
(4) केवल (d)

Show Answer

Answer –

Hide Answer

66. माही बांसवाड़ा राजस्थान एटोमिक पावर प्रोजेक्ट इकाईयां 1 से 4 का पहला कंकरीट भराव किस वर्ष में अपेक्षित है?

(1) 2023
(2) 2024
(3)2025
(4) 2026

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

67. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रजातांत्रिक नेतृत्व की विशेषता नहीं है?
(1) यह परोपकारी उद्देश्य तथा बिना किसी पुरस्कार की लालसा से शासित होती है।
(2) “अन्य व्यक्तियों का कल्याण” इसका मुख्य लक्ष्य है।
(3) प्रजातांत्रिक नेता समूह के ‘उस्ताद’ के रूप में सेवा देते हैं, न कि ‘कर्ता’ के रूप में।
(4) प्रजातांत्रिक नेता अप्रत्यक्ष सलाह और स्वयं उदाहरण प्रस्तुत कर निर्णयों को निष्पादित कर कार्य को सुनिश्चित करते हैं।

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

68. निम्नलिखित में से कौन-सा हार्मोन पादप वृद्धि को रोकता है?
(1) एब्सिसिक अम्ल
(2) जिब्बेरेलिक अम्ल
(3) ऑक्सिन
(4) इथाइलीन

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

69. 2011 की जनसंख्या के अनुसार, राज्य की कुल जनसंख्या में शहरी व ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत क्रमश: कितना है?
(1) 24.9% – 75.1%
(2) 29.4% – 71.5%
(3) 42.9% – 51.7%
(4) 29.2% – 70.1%

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

70. नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 29 की उप-धारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केन्द्र सरकार द्वारा किस संस्था को प्रारंभिक शिक्षा के लिए पाठ्यचर्या तथा मूल्यांकन प्रविधि निर्धारित करने हेतु अधिकृत किया गया था?
(1) एन.सी.टी.ई
(2) एन.सी.ई.आर.टी.
(3) एन.आई.ई.पी.ए
(4) एन.आई.ओ.एस

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

71. हाल ही में प्रदान किए गए तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2022 में, सर्वश्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में राजस्थान ने कौन सा स्थान हासिल किया है?
(1) पहला
(2) दूसरा
(3) तीसरा
(4) चौथा

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

72. राजस्थान में 2019 की 20वीं पशुधन गणना के अनुसार सर्वाधिक भेड़ें पाई जाती हैं
(1) अलवर में
(2) बाडमेर में
(3) बीकानेर में
(4) गंगानगर में

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

73. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की संगठनात्मक व्यवस्था में राज्य सरकार द्वारा कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है?
(1) 07
(2) 11
(3) 17
(4) 27

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

74. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी राजस्थान में सबसे बड़ा नदी बेसिन क्षेत्र बनाती है?
(1) चम्बल
(2) लूनी
(3) बनास
(4) माही

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

75. स्टेट इनिशिएटिव फॉर क्वालिटी एजुकेशन (SIQE) कार्यक्रम के तहत निमनलिखित में से कौनसी एस.आई.ई.आर.टी के लिए तय की गई भूमिका एवं जिम्मेदारी नहीं थी?
(1) राजकीय पदाधिकारियों की भागीदारी को सुनिश्चित एवं देखरेख करना।
(2) डाईट्स की भागीदारी को सुनिश्चित करना तथा कार्यक्रम गतिविधियों को लागू करने में उनका क्षमता संवर्धन करना।
(3) प्रभावी कार्यक्रमों को लागू करने तकनीकी सहायता प्रदान करना।
(4) अकादमिक निवेश की नियमित समीक्षा।

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.