RSCIT Answer Key 8 October 2023

RSCIT Answer Key 8 October 2023

16. साइबर सुरक्षा के संदर्भ में ‘फिशिंग’ शब्द का क्या मतलब है ?
(A) एक प्रकार का मेलिसिअस सॉफ्टवेयर
(B) कंप्यूटर सिस्टमों में अनधिकृत पहुँच
(C) धोखाधड़ी एवं सेंसिटिव जानकारी के लिए ई-मेल या संदेश व्यक्तियों को भेजना
(D) फ़ायरवॉल कान्फ़िगरेशन की गलती

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

17. भारत में निम्नलिखित किस एक्ट का उद्देश्य विशेष रूप से कंप्यूटर प्रोग्राम की अवैध प्रतियों के नियंत्रण और विनियमन को नियमित करना है ?
(A) भारतीय दण्ड संहिता (IPC)
(B) भारतीय कॉपीराइट अधिनियम, 1957
(C) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019
(D) कंपनी अधिनियम, 2013

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

18. Windows ऑपरेटिंग सिस्टम में, सिस्टम रिस्टोर पॉइंट किस कार्य के लिए अनुमति प्रदान करता है ?
(A) आपके सभी फ़ाइल और फ़ोल्डर की बैकअप बनाने की
(B) सिस्टम को पिछले स्थिति में वापस ले जाएँ अगर समस्याएँ या त्रुटियाँ होती हैं
(C) डिवाइस ड्राइवर्स को स्वचालित रूप से अपडेट करने की
(D) कम्प्यूटर की प्रोसेसिंग स्पीड बढ़ाने के लिए

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

19. Excel 2010 में, ‘फाइंड एंड रिप्लेस’ डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए कौनसा कीबोर्ड शॉर्टकट प्रयुक्त होता है ?
(A) Ctrl + F
(B) Ctrl + R
(C) Ctrl + H
(D) Ctrl + N

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

20. एक्सेल वर्कबुक में एक नई वर्कशीट डालने के लिए कौनसा कीबोर्ड शॉर्टकट प्रयुक्त होता है ?
(A) Ctrl + W
(B) Ctrl + I
(C) Ctrl + N
(D) Ctrl + S

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

21. Excel 2010 में, एक चयनित रेंज के लिए ऑटो- सम करने के लिए कौनसा कीबोर्ड शॉर्टकट प्रयुक्त होता है ?
(A) Ctrl + S
(B) Ctrl + U
(C) Alt + =
(D) Ctrl + A

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

22. कौनसा प्रिंटर डेटा या छवियों को काग़ज़ की सतह पर तेज़ गति से स्याही की छोटी बूँदें छिड़ककर प्रिंट करता है ?
(A) इंकजेट प्रिंटर
(B) लेज़र प्रिंटर
(C) डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर
(D) ड्रम प्रिंटर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

23. Microsoft PowerPoint 2010 के एनीमेशन टैब में निम्नलिखित नियंत्रण समूह में है :
(A) प्रीव्यू
(B) एनीमेशन
(C) समय
(D) ये सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

24. कौनसा इनपुट डिवाइस नहीं है ?
(A) ट्रैक पॉइंट
(B) ट्रैक बॉल
(C) प्लॉटर
(D) जॉयस्टिक

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

25. कौनसा इनपुट / आउटपुट डिवाइस के रूप में उपयोग नहीं किया जाता ? सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए :
(A) फैक्स मशीन
(B) मल्टीफंगसन डिवाइसेस (MFD)
(C) मोडेम
(D) ये सभी यूज़ की जा सकती हैं

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

26. कौनसा रीड ओनली मेमोरी (रोम) का प्रकार नहीं है ? सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए :
(A) प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी (PROM)
(B) इरेजेबल PROM
(C) फ़्लैश मेमोरी
(D) ये सभी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

27. सर्च इंजन की क्या भूमिका है ?
(A) वेब क्रॉलिंग
(B) सूचीकरण
(C) सर्चिंग
(D) ये सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

28. ई-मेल में BCC का पूरा नाम क्या है ?
(A) ब्लैक कार्बन कॉपी
(B) ब्लाइंड कार्बन कॉपी
(C) ब्लाइंड कॉपी कार्बन
(D) ब्लैक ई-मेल कॉपी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

29. रूपे (RuPay) क्या है ?
(A) एक प्रकार की मुद्रा
(B) क्रेडिट कार्ड का ब्रांड
(C) डेबिट कार्ड का ब्रांड
(D) एक डिजिटल वॉलेट

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

30. कौनसा मोबाइल / डिजिटल वॉलेट नहीं है ?
(A) फ्रीचार्ज
(B) मोबिक्विक
(C) एयरटेल मनी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

31. कौनसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट नहीं है ?
(A) Flipkart.com
(B) Amazon.in
(C) BhimUPI.com
(D) Jabong.com

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

32. निम्नलिखित में से कौनसी सोशल नेटवर्किंग साइट नहीं है ?
(A) फेसबुक
(B) इंस्टाग्राम
(C) गूगल सर्च
(D) लिंक्डइन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

33. राजस्थान संपर्क पोर्टल के माध्यम से निम्नलिखित में से कौनसी सेवाएँ प्राप्त की जा सकती हैं ?
(A) पारंपरिक राजस्थानी हस्तशिल्प के लिए ऑनलाइन खरीददारी करना
(B) राजस्थान में सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करना
(C) सरकारी विभागों में शिकायतों और शिकायतों को पंजीकृत करना
(D) राजस्थान के भीतर यात्रा के लिए ट्रेन टिकट बुक करना

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

34. आधार नामांकन के दौरान निम्नलिखित में से कौनसा बॉयोमेट्रिक डेटा जमा किया जाता है ?
(A) आवाज पहचान
(B) रेटिना स्कैन
(C) डीएनए सैंपल
(D) चेहरे की पहचान

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

35. पैन कार्ड के लिए कहाँ आवेदन करना है ?
(A) NSDL वेबसाइट पर
(B) SSO वेबसाइट पर
(C) NPS वेबसाइट पर
(D) UIDAI वेबसाइट पर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

9 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.