RSMSSB Computor (संगणक) 3 March 2024 (Answer Key)

RSMSSB Computor (संगणक) 3 March 2024 (Official Answer Key)

81. माँग के नियम में ‘सेटेरिस पारिबस’ का अर्थ नहीं है कि:
(A) वस्तु के प्रतिस्थापियों की कीमत नहीं बदलती है।
(B) उपभोक्ता की आय नहीं बदलती है।
(C) पूरक वस्तुओं की कीमत नहीं बदलती है।
(D) वस्तु की कीमत बदलती नहीं है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

82. 10 अवलोकनों का माध्य 20 और माध्यिका 15 है। यदि प्रत्येक अवलोकन में 6 जोड़ दिया जाए, तो नए अवलोकनों के सेट का बहुलक (मोड) ज्ञात कीजिए।

(A) 15
(B) 11
(C) 26
(D) 36
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

83. कौनसा प्रोटोकॉल सबसे अधिक विश्वसनीय है?
(A) यू.डी.पी.
(B) पी.ओ.पी.
(C) टी.सी.पी.
(D) एफ.टी.पी.
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

84. मीराबाई का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) नागौर
(C) कुरकी
(D) मेड़ता
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

85. राजस्थान के किस नगर में ‘ओरिएण्टल रिसर्च इन्स्टिट्यूट’ स्थित है?
(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) बीकानेर
(D) जोधपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

86. X और Y श्रेणी की दो-प्रतिगमन रेखाएँ हैं:
5x-6y+90 = 0 और 15x-8y-130 = 0 हैं।
X श्रेणी का माध्य है:
(A) 20
(B) 25
(C) 30
(D) 35
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

87. निम्नलिखित आइटमों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित करें:
1. प्रथम औद्योगिक नीति प्रस्ताव का अभिग्रहण।
2. भारत में नई आर्थिक नीति का कार्यान्वयन ।
3. भारत में योजना आयोग की स्थापना ।
4. भारत के रूपान्त्रण के लिए राष्ट्रीय संस्थान का गठन।
5. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना का प्रारम्भ।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) 4, 1, 5, 2, 3
(B) 1, 3, 5, 2, 4
(C) 1, 2, 3, 4, 5
(D) 3, 2, 4, 1, 5
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

88. निम्नलिखित में से कौनसा टाईगर रिज़र्व देश का 52वाँ टाइगर रिज़र्व घोषित किया गया?
(A) रानीपुर टाईगर रिजर्व
(B) गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान
(C) रामगढ़ विषधारी टाईगर रिज़र्व
(D) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

89. राजस्थान के किस राजा को ‘वाकपति’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था?
(A) प्रतापसिंह
(B) मुंज
(C) राव जोधा
(D) अभयसिंह
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

90. एकाधिकारी प्रतियोगी केवल उसी स्तर तक उत्पादन करेगा, जहाँ ……… 
1. सीमांत लागत (MC) = सीमांत संप्राप्ति / आय (MR)
2. सीमांत लागत < सीमांत संप्राप्ति / आय
3. MC = MR के बाद MC > MR
4. MC घट रही है
5. TC तथा TR में न्यूनतम अंतर है
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) केवल 2 और 4
(B) केवल 1 और 3
(C) केवल 4 और 5
(D) केवल 1 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.