RSMSSB Computor (संगणक) 3 March 2024 (Answer Key)

RSMSSB Computor (संगणक) 3 March 2024 (Official Answer Key)

91. यदि दो समूहों के आकार और माध्य क्रमशः n1 और n2 और question number 91 हैं, तो n1 + n2 आकार वाले संयोजित समूह का माध्य क्या होगा?
question number 91
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

92. निम्नलिखित राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभयारण्य में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) सरिस्का वन्य जीव अभयारण्य – अलवर
(B) मुकुन्दरा राष्ट्रीय उद्यान – बूँदी
(C) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान – भरतपुर
(D) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान सवाई – माधोपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

93. चित्तौड़गढ़ का किला किसने बनवाया ?
(A) चित्रांगद मोरी
(B) महाराणा कुंभा
(C) विजय पाल
(D) राजा बदन सिंह
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

94. राजस्थान का प्रथम ध्रुपद गायक कौन था?
(A) वीना शर्मा
(B) शालिनी कुमारी तैलंग
(C) मधु भट्ट तैलंग
(D) नम्रता भट्ट
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

95. राजस्थान में औद्योगिक प्रोत्साहन संस्थानों का प्रमुख उद्देश्य क्या था?
(A) नए उद्योगों को प्रोत्साहित करना
(B) औद्योगिक उत्पाद के वितरण में सहायता करना
(C) औद्योगिक इकाइयों को वित्त प्रदान करना
(D) नए उद्यमियों को प्रशिक्षित करना
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

96. 2011 की जनगणना के अनुसार, अकेला भारतीय राज्य जिसमें 2001 की जनगणना की तुलना में जनसंख्या में कमी (गिरावट) पाई गई, वह है-

(A) महाराष्ट्र
(B) नागालैंड
(C) केरल
(D) गोआ
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

97. तीन बराबर पात्रों में क्रमशः 2/3, 1/3 और ¼ हिस्सा दूध से भरा है । बचे हुए भाग में पानी भरा जाता है। सभी मिश्रणों को फिर एक बड़े पात्र में डाला जाता है। बड़े पात्र में दूध और पानी का अनुपात क्या होगा?
(A) 5 : 7
(B) 7:5
(C) 2:5
(D) 1 : 1
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

98. दिए गए अवलोकनों के समांतर माध्य से लिये गये विचलनों का बीजीय योग होता है:
(A) सदैव 1
(B) सदैव ∞
(C) सदैव 1/10
(D) सदैव शून्य
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

99. निम्न में से, किन संस्थानों का नियमन रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अखिल भारतीय वित्तीय संस्थान की तरह विनयमित किया जाता है?
1. भारतीय निर्यात आयात बैंक
2. राष्ट्रीय आवास बैंक
3. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
4. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक
5. सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:-
(A) केवल 3 और 5
(B) केवल 1, 2, 3 और 5
(C) केवल 1 और 2
(D) केवल 1, 2 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

100. कंप्यूटर का कौनसा यूनिट सभी प्रकार के परिकलन करता है?
(A) सी यू
(B) आर ए एम (रैम)
(C) आर ओ एम (रोम)
(D) ए एल यू
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.