RSMSSB Computor (संगणक) 3 March 2024 (Answer Key)

RSMSSB Computor (संगणक) 3 March 2024 (Official Answer Key)

71. N आकार वाली समष्टि में n आकार के संभावित प्रतिदर्शों (सैंपल) की संख्या है:
question number 71
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

72. वर्ष 2022-23 के लिए, राजस्थान भाषा, साहित्य और संस्कृति अकादमी द्वारा किसे ‘सूर्यमल मिश्रण शिखर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया?

(A) नंद भारद्वाज
(B) मंगत बादल
(C) शिवराज छंगानी
(D) मधु आचार्य ‘आशावादी’
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

73. यदि 5 विद्यार्थियों के भौतिकी और रसायन विज्ञान विषय में प्राप्तांक के कोटि अंतरों के वर्गों का योग 15 हो, तो कोटि सहसम्बंध गुणांक कितना होगा?
(A) 0.33
(B) 0.75
(C) 0.25
(D) 1.1
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

74. आहड़ का प्राचीन नाम था:
(A) बैराठ
(B) अघतपुर
(C) ताम्रवती
(D) धुलकत
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

75. सूची-I के साथ सूची -II का मिलान कीजिए:
सूची-I (उद्योग)
a. राज्य ऊनी सिल
b. ए. सी. सी. (ACC) सीमेंट फैक्ट्री
c. राजस्थान राज्य रसायन कारखाना
d. सेन्ट्रल इंडिया मशीनरी मैन्यूफैक्चरिंग कम्पनी (CIMMCO)
सूची-II (स्थान)
I. भरतपुर
II. बीकानेर
III. बूँदी (लाखेड़ी)
IV. डीडवाना
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-III, b-I, C-IV, d-II
(B) a-II, b-IV, C-III, d-I
(C) a-IV, b-II, C-III, d-I
(D) a-II, b-III, C-IV, d-I
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

76. जब सूचना देने वाले साक्षर हों और विशाल क्षेत्र में फैले हुए हों, तो आँकड़े एकत्र करने के लिए सबसे उपयुक्त विधि क्या होगी?
(A) प्रत्यक्ष साक्षात्कार
(B) प्रकाशित स्रोत
(C) गणनाकारों द्वारा भेजी गई सूची विधि
(D) मेल द्वारा प्रश्नावली विधि
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

77. यदि question number 77 है तो  2√3का मान होगा:
(A) 12
(B) 36
(C) 24
(D) 16
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

78. किस व्यक्तित्व के सम्मान में, 15 अक्टूबर को “विश्व छात्र दिवस” के रूप में मनाया जाता है?
(A) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(B) एल्बर्ट आइन्स्टाइन
(C) बराक ओबामा
(D) डॉ. सी. वी. रमण
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

79. राजस्थान के कौनसे शहर को, वर्ष 2019 में, यूनेस्को का धरोहर स्थल घोषित किया गया है?
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) जैसलमेर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

80. जीवन सारणी में, lx होता है
(A) सटीक वर्ष की आयु पर जीवित मनुष्य की, उस अंतराल में मृत्यु होने की संभावना
(B) उस अंतराल में मृत संख्या
(C) x वर्ष की आयु के पश्चात् जीवित रहने वाले वर्षों की कुल संख्या
(D) सटीक x वर्ष की आयु पर जीवितों की संख्या
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.