RSMSSB Computor (संगणक) 3 March 2024 (Answer Key)

RSMSSB Computor (संगणक) 3 March 2024 (Official Answer Key)

41. यदि x किसी वस्तु की माँग दर्शाता है और y उसी वस्तु की आपूर्ति दर्शाता है, तो x और y में –

(A) ऋणात्मक सहसंबंध है।
(B) सहसंबंध नहीं है ।
(C) आकलन नहीं कर सकते।
(D) धनात्मक सहसंबंध है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

42. सांख्यिकीय आँकड़ों की कालक्रम व्यवस्था, उसके घटित समय के अनुसार क्या कहलाती है?
(A) समांतर श्रेणी
(B) काल श्रेणी
(C) समांतर गुणोत्तर श्रेणी
(D) गुणोत्तर श्रेणी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

43. यदि दो चरांकों x और y में संबंध 2x + 3y = 7 है और y की माध्यिका 2 है, तो x की माध्यिका क्या होगी-
(A) 1/2
(B) 3
(C) 1/3
(D) 2
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

44. निम्नलिखित में से राजस्थान के किस स्थान पर तेजाजी की याद में मवेशी मेला लगाया जाता है?
(A) असुन्ध
(B) पर्बतसर
(C) जालौर
(D) तिलवाड़ा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

45. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) राणा प्रताप सागर परियोजना – राजस्थान और पंजाब
(B) व्यास परियोजना – राजस्थान, पंजाब और हरियाणा
(C) चुम्बुल परियोजना – राजस्थान और मध्य प्रदेश
(D) माही बजाज सागर परियोजना – गुजरात और राजस्थान
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

46. निम्नलिखित सारणी का अध्ययन करके दी गई सूचना के आधार पर प्रश्न का उत्तर दीजिए:
दिये गए 4 वर्षों के दौरान 4 क्लबों में जिम सदस्यों की संख्या :
question number 46
ये मानते हुए कि एक व्यक्ति केवल एक की क्लब में पंजीकृत हो सकता है, बताइए कि वर्ष 2015 में कुल कितने लोगों ने किसी भी क्लब में पंजीकरण किया?
(A) 720
(B) 825
(C) 580
(D) 1450
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

47. सूची-I के साथ सूची -II का मिलान कीजिए:
सूची-I
a. एकाधिकार बाजार के अंतर्गत सीमांत लागत वक्र का व्यवहार
b. किसी फर्म का औसत स्थिर लागत वक्र का व्यवहार
c. पूरक वस्तुओं के मामले में उदासीन वक्र का व्यवहार
d. पूर्णतः प्रतियोगी बाज़ार के अंतर्गत सीमांत लागत वक्र का व्यवहार
सूची-II
I. L आकार का वक्र
II. क्षैतिज सीधी रेखा (X-अक्ष के समानांतर)
III. आयताकार अतिपरवलय
IV. ऋणात्मक ढाल वाला वक्र
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-I, b-II, C-III, d-IV
(B) a-III, b-IV, C-II, d-I
(C) a-I, b-IV, c-II, d-III
(D) a-IV, b-III, c-I, d-II
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

48. आँकड़ों को सारणीबद्ध करते समय, वर्ग सीमाओं का चयन इस प्रकार करना चाहिए ताकि:
(A) अवलोकन संपूर्ण वर्गों में बिखरे हुए हों ।
(B) अवलोकन वर्गों के चरम बिन्दुओं पर केन्द्रित हों।
(C) किसी भी तरीके से चयन किया जा सकता है।
(D) अवलोकन वर्गों के मध्य बिन्दुओं पर केन्द्रित हों।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

49. सूचकांक के लिए, निम्न में से, कौनसा कथन सत्य नहीं है?
(A) उनका अपस्फीति के लिए प्रयोग नहीं किया जाता है।
(B) वे निर्णयों और नीतियों को निरूपित करने में सहायक होते हैं।
(C) वे रुपया-पैसा की क्रय शक्ति को मापते हैं।
(D) वे प्रवृत्तियों और उपनतियों का अध्ययन करने में सहायक होते हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

50. जीवन-मरण सांख्यिकी में मध्य वर्षीय जनसंख्या की गणना कब होती है?
(A) अगस्त 1
(B) जून 30
(C) जुलाई 30
(D) जुलाई 1
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.