RSMSSB Computor (संगणक) 3 March 2024 (Answer Key)

RSMSSB Computor (संगणक) 3 March 2024 (Official Answer Key)

51. संसेरा जलदेवी माताजी का मन्दिर निम्नलिखित में से किस नगर में स्थित है?
(A) जालौर
(B) राजसमंद
(C) जोधपुर
(D) अजमेर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

52. निम्नलिखित में से, किस शहर में ‘इन्द्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र’ स्थित है?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) अजमेर
(D) कोटा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

53. प्रवृत्ति के माप के लिए चलित ( गतिमान) माध्य विधि का प्रयोग किया जाता है यदि-
(A) प्रवृत्ति अरैखिक हो
(B) प्रवृत्ति वक्ररेखीय हो
(C) प्रवृत्ति किसी भी प्रकार की हो
(D) प्रवृत्ति रेखीय हो
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

54. जब इन्क्वायरी (पूछताछ ) का क्षेत्र छोटा हो, तो सटीकता, समय और लागत को ध्यान में रखते हुए आँकड़े एकत्र करने

की विधि क्या होगी ?
(A) प्रकाशित स्रोत
(B) मेल की गई प्रश्नावली
(C) अप्रकाशित स्रोत
(D) प्रत्यक्ष व्यक्तिगत साक्षात्कार
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

55. अपने योगदान के लिए, दो बार नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाली महिला हैं?
(A) मलाला युसुफजई
(B) मैडम मेरी क्यूरी
(C) शिरिन एबादी
(D) मदर टेरेसा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

56. यदि दो प्रतिगमन रेखाएँ परस्पर लम्ब हों और r द्विचर बंटन में कार्ल पियर्सन सहसम्बंध गुणांक हो, तो-
(A) r = -1
(B) r = 0
(C) r = ∞
(D) r = 1
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

57. एक समूह के लोगों की आयु की बारंबारता सारणी में, वर्ग के मध्य विन्दु 25, 32, 39, 46, 53 और 60 है, वर्ग अन्तराल का माप क्या होगा?
(A) 7
(B) 10
(C) 20
(D) 5
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

58. एक फैक्ट्री में सभी कर्मचारियों की औसत दैनिक आय ₹444 है। यदि पुरुषों और महिलाओं की औसत दैनिर आय क्रमशः ₹ 480 और ₹ 360 हो, तो फैक्ट्री में पुरुष और महिला कर्मचारियों की प्रतिशतता क्या होगी ?
(A) 60%, 40%
(B) 80%, 20%
(C) 65%, 35%
(D) 70%, 30%
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

59. किन कारणों से भारत आउटसोर्स करने का एक वरीयता प्राप्त स्थान बन चुका है?
1. अप्रशिक्षित श्रमिकों की उपलब्धता
2. आई. टी. सेवाओं की गुणवत्ता
3. प्रशिक्षित श्रमिकों की उपलब्धता
4. कम लागत पर श्रमिकों की उपलब्धता
5. संचार के परम्परागत साधन
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) केवल 2, 3 और 4
(B) केवल 1 और 5
(C) केवल 3 और 5
(D) केवल 1, 2 और 3
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

60. आधार पीरियड मात्राओं का प्रयोग करने वाला पुंज सूचकांक फार्मूला क्या कहलाता है?
(A) फिशर आदर्श सूचकांक
(B) बाउले सूचकांक
(C) पाशे सूचकांक
(D) लेस्पेयर्स सूचकांक
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.