Territorial Army Exam Paper 28 July 2019 – Paper 1

Q21. एक परिवार में एक पुरूष, उसकी पत्नी व उनके चार पुत्र और उनकी पत्नियां हैं। प्रत्येक पुत्र के परिवार में भी 3 पुत्र और एक पुत्री है। तो बतायें की पुरे परिवार में पुरूष सदस्यों की संख्या कितनी है,
(a) 4
(b) 8
(c) 12
(d) 17

Answer – (d)

Q22. यदि DELHI का कोड 73541 और CALCUTTA का कोड 82589662 है, तो बतायें कि CALICUT को इस कोड में कैसे लिखा जायेगा?

(a) 5279431
(b) 5978213
(c) 8251896
(d) 8543691

Answer – (c)

Q23. यदि ACNE का कोड 3-7-29-11 है, तो बतायें कि BOIL को इस कोड में, कैसे लिखा जायेगा?
(a) 5-29-19-27
(b) 5-29-19-25
(c) 5-31-21-25
(d) 5-31-19-25

Answer – (d)

Q24. A, B, C, D और E पांच दोस्त हैं। A, B से छोटा है लेकिन E से लंबा है। C सबसे लंबा है। D, B से छोटा है लेकिन A से लंबा है। तो बतायें कि कौन से व्यक्ति से दो व्यक्ति उससे लंबे और दो व्यक्ति उससे छोटे है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D

Answer – (d)

Q25. यदि ‘x’ गुणा को ‘-’ घटाना लिखते हैं, ‘+’ जमा को ‘÷’ भाग लिखते हैं, ‘-’ घंटांना को ‘x’ गुणा लिखते हैं और ‘÷’ भाग को ‘+’ जमा लिखते हैं। तो समीकरण हल करें।
15 – 2 ÷ 900 + 90 x 100 = ?
(a) 190
(b) 180
(c) 90
(d) -60

Answer – (d)

Q26. यदि ‘a’ को जमा लिखते हैं ‘b’ को घटाना लिखते हैं ‘c’ को गुणा करना और ‘d’ को . भाग करना तो
18 c 14 a 6 b 16 d 4 = ?
(a) 63
(b) 254
(c) 288
(d) 1208

Answer – (b)

निर्देश : नीचे दिये गये कथन को समझें और बतायें कि दिये गये कथन में कौन सा निष्कर्ष सही

Q27.
कथन
(a) सभी बकरियां गाय हैं।
(b) सभी गायु पशु हैं।
निष्कर्ष
(I) सभी बकरियां पशु हैं।
(II) सभी पशु बकरियां हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I
(b) केवल निष्कर्ष II
(c) दोनों निष्कर्ष I और II
(d) न निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II

Answer – (a)

Q28.
कथन
(a) कुछ बिल्लियां कुत्ते हैं।
(b) कोई भी कुत्ता खिलौना नहीं है।
निष्कर्ष
(I) कुछ कुत्ते बिल्लियां हैं।
(II) कुछ खिलौने बिल्लियां हैं।
(III) कुछ बिल्लियां खिलौने नहीं हैं।
(IV) सभी खिलौने बिल्लियां हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I और III
(b) केवल निष्कर्ष II और III
(c) केवल निष्कर्ष I और II
(d) केवल निष्कर्ष I

Answer – (a)

Q29. 1/12/91 को प्रथम रविवार था, तो बताइऐ दिसम्बर 1991 का चौथा मंगलवार किस तारीख को होगा ?
(a) 17.12.91
(b) 24.12.91
(c) 26.12.91
(d) 31.12.91

Answer – (b)

निर्देश : नीचे दिये गये प्रश्नों (प्र0 30 और 32 ) में 4 आकृतीयां दी गई हैं। इन्में से एक किसी प्रकार से भिन्न है, उस आकृति को पहचाने।

Q30. ta exam paper 2019 question 30

Answer – (d)

Q31. ta exam paper 2019 question 31

Answer – (a)

Q32. ta exam paper 2019 question 32

Answer – (a)

निर्देश : नीचे दिये गये प्रश्नों (प्र0 33 से 35 तक) में चार प्रश्न आकृतियां दी गई हैं, जिनको की (A), (B), (C), (D) से दर्शाया गया है और उत्तर वाली आकृतीयों को (a), (b), (c) और (d) से दर्शाया गया है। इनमें से कोई एक आकृती को उत्तर वाली आकृतीयों से चुनें जोकि प्रश्न वाली आकृतीयों की समान पैटर्न को जारी रखेगा।

Q33. क्रम की अगली आकृति सुझायें ।
ta exam paper 2019 question 33

Answer – (d)

Q34. क्रम की अगली आकृति सुझायें ।
ta exam paper 2019 question 34

Answer – (c)

Q35. क्रम की अगली आकृति सुझायें
ta exam paper 2019 question 35

Answer – (a)

Q36. 13 की औसत प्राप्त करने के लिऐ 6, 16 और 8 में क्या जोड़ा जाऐ।
(a) 22
(b) 25
(c) 20
(d) 18

Answer – (a)

Q37. 10 बिल्लियों को 10 चुहे पकड़ने में 10 सेंकेड लगते है तो 100 चुहों का 100 सेकेंड में पकड़ने के लिये कितनी बिल्लियों की आवश्यकता पड़ेगी ?
(a) 100
(b) 10
(c) 20
(d) 50

Answer – (a)

Q38. ऐसी जोड़ी चुने जिनमें आपसी संबंध स्थापित नहीं होते।
(a) चम्मच, पानी
(b) ग्लास, रस
(c)कप, चाय
(d) चाकू, फल

Answer – (a)

Q39. कौन सी आकृति सेना, नौ सेना और वायु सेना में सही सम्बंध दर्शाता है।
ta exam paper 2019 question 39

Answer – (b)

Q40. कौन सी आकृति सही सम्बंध दर्शाता है।
गोदावरी, ब्रहम्पुत्र, मेंजौली
ta exam paper 2019 question 40

Answer – (d)

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.