निर्देश:
Q41. शब्द ढुढे
COMPUTER : FQPRXVHT :: LANGUAGE : ?
(a) OXPIXDIG
(b) OCQICYIG
(c) OCQIXCJG
(d) OCIXCIG
Answer – (c)
निर्देश : नीचे दिये गये आकृति को पढ़े और प्रश्न 42 और 43 का उत्तर दें।
Q42. बतायें की निचे दिये गये आकृती में ज्यादा से ज्यादा कितने वर्ग है?
(a) 9
(b) 10
(c) 13
(d) 14
Answer – (d)
Q43. दी गई आकृती में आयत की गिनती करें।
(a) 8
(b) 17
(c) 18
(d) 19
Answer – (b)
Q44. एक वर्गाकार शीट को बिन्दुओं वाली लाईन से मोड़ा गया जिसमें छेद /कट बने हैं, जो इस प्रकार दर्शाये गये हैं। O छेद है। ◣कट है। उस आकृति को चुनें जब कागज को पूरा खोला जायेगा।
Answer – (a)
Q45. ? की जगह पर लापता नम्बर भरें।
(a) 15
(b) 16
(c) 17
(d) 18
Answer – (b)
Q46. लापता नम्बर ढूढें।
(a) 25
(b) 37
(c) 41
(d) 47
Answer – (c)
Q47. लापता नम्बर दुखें।
(a) 64
(b) 130
(c) 16
(d) 256
Answer – (a)
Q48. ? की जगह पर लापता नम्बर और शब्द भरें।
(a) L10
(b) K15
(c) J15
(d) K8
Answer – (b)
Q49. रिक्त अंक को भरें।
(a) 937
(b) 824
(c) 769
(d) 678
Answer – (d)
Q50. एक अर्थवादक शब्द बनायें और दिये हुये कोड के अनुसार उत्तर दें।
(a) 54367821
(b) 54 826731
(c) 54862731
(d) 54862713
Answer – (c)
PART II : ELEMENTARY MATHEMATICS
Q51. 3/5 और 2/3 के बीच में दो परिमेय संख्या (रेशनल नंबर) डालें।
(a) 21/11, 10/15
(b) 15/20, 11/12
(c) 19/30, 37/60
(d) 41/20, 16/25
Answer – (c)
Q52. √2 और √3 के बीच के दो परिमेय संख्या (रेशनल नंबर) बतायें ।
(a) 49/28
(b) 56/35
(c) 63/45
(d) 85/66
Answer – (c)
Q53. समीकरण का मान ज्ञात करें।
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
Answer – (b)
Q54. X, X + 2, X + 4 सभी प्राईम नम्बर हैं, तो x का मान ज्ञात करें।
(a) 3
(b) 2
(c) 11
(d) 17
Answer – (c)
Q55. 25 × 36 के कितने पूर्ण वर्ग हैं।
(a) 9
(b) 12
(c) 18
(d) 4
Answer – (d)
Q56. यदि तो x का मान ज्ञात करें।
(a) 125
(b) 25
(c) 27
(d) 9
Answer – (a)
Q57. लगातार पांच पूर्णाकों को जोड़ ‘S’, है, तो बतायें कि ‘S’ के रूप में इन पूर्णाक में से सबसे बड़ा कौन सा पूर्णाक है।
(a) (S – 10)/5
(b) (S +4)/4
(c) (S + 5)/4
(d) (S + 10)/5
Answer – (d)
Q58. एक अंक 36 से उतना ही बड़ा है जितना की वह 86 से छोटा है। नम्बर ज्ञात करें।
(a) 61
(b) 71
(c) 81
(d) 51
Answer – (a)
Q59. दो नम्बरों को लघुतम उनके महत्तम से 90 गुना ज्यादा है। लघुतम और महत्तम का जोड़ 1456 है। यदि उनमें से एक नम्बर 160 है तो दुसरा नम्बर बतायें?
(a) 120
(b) 136
(c) 144
(d) 184
Answer – (d)
Q60. वर्गमूल ज्ञात करें।
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 1