Q61. 2√2 :3√5 का समान अनुपात क्या है?
(a) 4:9
(b) 8:45
(c) 2:3
(d) 6:45
Q62. यदि logx4 + logx16 + logx64 = 12, तो x का मान ज्ञात करें।
(a) 1
(b) 2
(c) 7
(d) 5
Q63. यदि (a – b) : (a + b) = 1 : 5 है
तो बतायें कि (a2 – b2) : (a2 + b2) किसके बराबर है?
(a) 6:13
(b) 4:13
(c) 5:13
(d) 8:13
Q64. नीचे दिये गये समीकरण में से x और y का मान ज्ञात करें।
(a) x = 2, y = 1
(b) x = 1, y = 1
(c) x= -1, y = -1
(d) x = 1, y = 2
Q65. तीन ट्रैफिक लाईटे 36 सेकण्ड, 42 सैकण्ड और 72 सेकण्ड के बाद बदलती हैं। यदि उनको भी जलाया जाता है तो बताय कि वह दोबारा कितने समय के बाद एक साथ चमकेगी?
(a) 8 min 24 sec
(b) 8 min 4 sec
(c) 8 min 44 sec
(d) 8 min 54 sec
Q66. x की उम्र y से छः गुना है। चार साल बाद x, y से चार गुना बड़ा हो जायेगा। तो बतायें कि y की वर्तमान उम्र क्या है?
(a) 4 साल
(b) 5 साल
(c) 6 साल
(d) 7 साल
Q67. एक साल पहले रोहित और साहिल की उम्र का अनुपात 6:7 था। चार साल बाद उनकी उम्र का अनुपात 7 : 8 होगा। तो बतायें कि साहिल की उम्र कितनी है?
(a) 40
(b) 39
(c) 37
(d) 36
Q68. एक भिन्न के अंश और हर में यदि 1 जमा किया जाता है तो वह 2/3 बन जाती है और यदि उसी भिन्न के अंश और हर से 1 घटाया जाता है तो वह 1/2 बन जाती है। तो भिन्न ज्ञात करें।
(b) 3/4
(c) 3/5
(d) 8/9
Q69. एक आदमी ने दो घर 29,700 रू में बेचे । एक में उसे 10% घाटा हुआ, जबकि दुसरे में उसे 10% का फायदा हुआ। तो बताये कि उसका सौदा किसमें रहा?
(a) लाभ
(b) न लाभ न हानि
(c) हानि
(d) अपर्याप्त डेटा
Q70. A और B के वेतन का अनुपात 4:3 है और उनके सालाना. खर्चे का अनुपात 3:2 है। यदि दोनों 60,000 रू बचाते हैं तो A का वेतन बतायें
(a) Rs 2,40,000
(b) Rs 72,000
(c) Rs 19,200
(d) Rs 48,000
Q71. एक लड़के को 25 हैक्टेयर के वर्गाकार क्षेत्र को 10 कि.मी/घण्टा की गति से दौड़ने पर। उसको पुरा करने में कितना समय लगेगा?
(a) 12 मिनट
(b) 14 मिनट
(c) 10 मिनट
(d) 8 मिनट
Q72. यदि खाना बनाने वाली गैस का मुल्य 15% बढ़ जाता है, तो बताये कि परिवार को किस प्रतिशत से इसका प्रयोग कम करना होगा जिससे कि इनका खाना बनाने में खर्चा ना बढ़े?
(a) %
(b) %
(c) %
(d) None of the above.
Q73. में एक शहर की जनसंख्या 10,00,000 थी। यदि 2005 में इसमें 15%, की बढ़ोतरी होती है, 2006 में इसमें 35% की कटौती होती है और 2007 में इसमें 45%, की बढ़ोतरी होती है। तो बतायें कि साल 2007 के अंत में शहर की जनसंख्या कितनी है।
(a) 10,80,000
(b) 10,83,875
(c) 10,84,874
(d) 11,75,045
Q74. साधारण ब्याज दर से कछ पैसे 5 वर्ष में 3 गुना हो जाते है। तो बताये कि वही पैसे उसी साधारण ब्याज दर से कितने वर्ष में 6 गुना हो जायेंगे?
(a) 10 years
(b) 12 years
(c) 12.5 years
(d) 10.5 years
Q75. कुछ पैसे चकबृद्वी ब्याज से दो वर्ष में 9680 रू हो जाता है और 3 वर्ष में 10648रू हो जाता है। तो बतायें कि .वार्षिक ब्याज दर क्या है?
(a) 5%
(b) 10%
(c) 15%
(d) 20%
Q76. दो नम्बर, तीसरे नम्बर से 30% और 37% कम है। तो बतायें कि दुसरा नम्बंर, पहले नम्बर । से कितने प्रतिशत से छोटा है?
(a) 10%
(b) 70%
(c) 4%
(d) 3%
Q77. यदि एक शहर में 3600 लोग रहते है जिनमें, 8/9th पुरूषों की जनसंख्या है और 10% विवाहित है। तो बतायें कि शहर में कितनी प्रतिशत अविवाहित स्त्रियां हैं?
(a) 24%
(b) 20%
(c) 25%
(d) 30%
Q78. एक झील में नियमित गति के 6/7th पर बोंटिंग करने से सैलानीयों को 30 मिनट की देरी हो जाती हैं। तो वतायें कि जब बाटिग अपनी सामान्य गति से की जाये तो कितना समय लगेगा?
(a) 2 hr
(b) 3 hr
(c) 1.5 hr
(d) None
Q79. एक आयताकार क्षेत्र की लम्बाई 242 मीटर और उसका क्षेत्रफल 4840 वर्ग मीटर है। यदि फेंसिग का मुल्य 50 पैसे/मीटर है तो बतायें कि उसकी परीधी को घेरने के लिये कुल कितना खर्चा होगा?
(a) Rs 262
(b) Rs 270
(c) Rs 320
(d) Rs 258
Q80. एकं चार दिवारी कमरे का क्षेत्रफल 660 वर्गमीटर है और लम्बाई उसकी चौड़ाई से दोगुनी है।उँचाई 11 मीटर है। तो सिंलिंग का क्षेत्रफल बतायें।
(a) 200
(b) 190
(c) 210
(d) 220