Territorial Army Exam Paper 28 July 2019 – Paper 2

Q21. ऑप्टिक फाईबर का प्रयोगं किसमें किया जाता है?
(a) सी.ए.टी. स्कैन
(b) एक्स–रे फोटो
(c) अल्ट्रासाउँड स्कैन
(d) एण्डोस्कोपि

Answer – (d)

Q22. पोलियो दवाई (मौखिक) का आविष्कार किसने किया था?
(a) जोनस साल्क
(b) एल्बर्ट साबिन
(c) बर्कहोल्डर
(d) रोबर्ट कोच

Answer – (a)

Q23. भारतीय सुपर कंप्यूटर ‘परम’ कहाँ पर स्थित है?
(a) चैन्नई
(b) पुणे
(c) बैंगलुरू
(d) कोलकाता

Answer – (b)

Q24. इक्कोसिस्टम में नाईट्रोजन निम्न में से किसके द्वारा प्रवाहित की जाती है?
(a) केंचूये
(b) जीवाणु
(c) कवक
(d) प्रोटोजोआ

Answer – (b)

Q25. अटौमिक रियेक्टर में निम्न में से कौन सा युरेनियम आइसोटोप प्रयोग होता
(a) U235
(b) U236
(c) U237
(d) U232

Answer – (a)

Q26. न्युक्लियर रियेक्टर में ग्रेफाईट का प्रयोग किस के लिये किया जाता है?
(a) ईंधन
(b) चिकनाई
(c) मध्यरथ
(d) विसंवाहक

Answer – (c)

Q27. फलों को कृत्रिम तरीके से पकाने में प्रयोग की जाने वाली गैस का क्या नाम है?
(a) एसिटाइलीन
(b) मिथैन
(c) ईथैन
(d) ब्युटैन

Answer – (a)

Q28. क्युरी किसकी ईकाई है?
(a) रेडियो एक्टीवीटी
(b) तापमान
(c) गर्मी
(d) उर्जा

Answer – (a)

Q29. मेराथन दौड़ की दुरी कितनी है?
(a) 21 मील 385 गज
(b) 25 मील 385 गज
(c) 26 मील 385 गज
(d) 42 कि.मी.

Answer – (c)

Q30. नाईल नदी का स्त्रोत है :
(a) नासिर झील
(b) चाड झील
(c) विक्टोरिया झील
(d) तंगानइका झील

Answer – (c)

Q31. उष्णकटिबंधीय जंगल वर्षा के गुण क्या है?
(a) पेड़ो की अनुपस्थित
(b) कम उत्पादन
(c) अधिकत्म जैव विविधता
(d) नयूनत्म विविधता

Answer – (c)

Q32. एवरेस्ट पर्वत पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी?
(a) बच्छेन्द्री पाल
(b) फु दोर्जी
(c) अन सैंग सू की
(d) योको ओनो

Answer – (a)

Q33. निम्नलिखित में से कौन सी एक रेखा है जो दो देशों के बीच को अलग करने वाली नहीं है?

(a) अंतराष्ट्रीय डेट लाईन
(b) मैकमोहन लाईन
(c) रैडक्लीफ लाईन
(d) डयुरान्ड लाईन

Answer – (a)

Q34. अफ्रिका में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध और तेल–धनी देश कौन सा है?
(a) कीनिया
(b) सुडान
(c) नाईजिरिया
(d) युगाण्डा

Answer – (c)

Q35. ई.आई. नीनो क्या है?
(a) गर्म महासागरीय धारा
(b) समूद्री तुफ़ान
(c) उष्णकटिबंधीय गड़बड़ी
(d) आंधी का दुसरा नाम

Answer – (a)

Q36. निम्नलिखित में से ‘पेसेफिक समुद्र का द्वार’ किसको कहा जाता है?
(a) स्वेज नहर
(b) पनामा नहर
(c) बेरिंग सागर
(d) अलास्का की खाड़ी

Answer – (b)

Q37. यह घोषणा कि लोकतंत्र की सरकार लोगों की, लोगों के द्वारा और लोगों के लिये बनाई गई है किसने की थी?
(a) जॉर्ज वाशिंगटन
(b) विंन्सटन चर्चहील
(c) इब्राहिम लिंकन
(d) थियोडर रूज्वेल

Answer – (c)

Q38. निचे दिये गये राज्यों में से किस राज्य में जोग नाम का झरना है?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) तमिल नाडू
(d) केरल

Answer – (b)

Q39. लिखित देशों में से किस देश की भारत के साथ सीमा नहीं है?
(a) नेपाल
(b) मंगोलिया
(c) मयान्मार
(d) भुटान

Answer – (b)

Q40. भारतीय क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन से दो ज्वालामुखी द्वीप है?
(a) कावाराती और न्यू मूर
(b) बितर और कावाराती
(c) पाम्बान और बैरेन
(d) नारकोन्दम और बैरेन

Answer – (d)

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.