UKPSC प्रवक्ता संवर्ग समूह ‘ग’ – Admit Card & Exam Schedule: उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह ‘ग’) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) स्क्रीनिंग परीक्षा-2018 के द्वितीय चरण (07 विषयों हेतु)
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग–समूह ‘ग’) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2018 के विज्ञापन संख्या : A-1/S-1/2018 दिनांक 04.09.2018 के सापेक्ष द्वितीय चरण में 07 विषयों (नागरिक शास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र, भौतिक शास्त्र, वाणिज्य, कृषिशास्त्र एवं मनोविज्ञान) की स्क्रीनिंग परीक्षा दिनांक 16, 17 एवं 18 फरवरी, 2019 को निर्धारित है। द्वितीय चरण में सम्मिलित विषयों की स्क्रीनिंग परीक्षा के आयोजन का विस्तृत कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर उपलब्ध है। प्रश्नगत परीक्षा हेतु अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र दिनांक 01.02.2019 से आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को पृथक से डाक द्वारा प्रवेश-पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे।
उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह ‘ग’) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) स्क्रीनिंग परीक्षा-2018 विज्ञापन
उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह ‘ग’) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) स्क्रीनिंग परीक्षा-2018 के द्वितीय चरण का परीक्षा कार्यक्रम
उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग–समूह ‘ग’) सेवा (सामान्य एवं महिला शाखा) परीक्षा-2018 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने हेतु दिशा-र्निदेश
1. अभ्यर्थी ukpscgov.in/ ukpsconline.in पर जाकर अपने यूजर आई0डी0 एवं पासर्वड से लॉग इन करें।
2. उसके पश्चात् My Application लिंक पर जाकर Please select year में 2018 एवं Post Name में पूर्व में आवेदन किये गये हुए विज्ञापन का चयन करें।
3. प्रदर्शित हुए आवेदन पत्र को Select कर Hall Ticket बटन पर क्लिक करें।
4. एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जायेगा। प्रिंट बटन पर क्लिक कर प्रिंट आउट प्राप्त किया जा सकता है।
आधिकारिक विज्ञप्ति — डाउनलोड करें।
परीक्षा कार्यक्रम — डाउनलोड करें।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु — यहां क्लिक करें।