UKPSC Combined (Group C) Exam Paper 7 January 2024 (Answer Key)

UKPSC Combined (Group C) Exam Paper 7 January 2024 (Answer Key)

41. निर्यात तैयारी सूचकांक (ई.पी.आई.) 2021 के अनुसार, भारत के समस्त राज्यों के संदर्भ में उत्तराखण्ड की श्रेणी (रैंक) थी
(a) 17वीं
(b) 18वीं
(c) 19वीं
(d) 20वीं

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

42. यदि राम और श्याम की आय का अनुपात 3: 5 है तथा श्याम और मोहन की आय का अनुपात 7 : 4 है, तो राम, श्याम और मोहन की आय का अनुपात ज्ञात करें ।

(a) 24:36:45
(b) 15:21:35
(c) 21:35:20
(d) 21:35:28

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

43. रिया पूर्व की ओर मुँह करके खड़ी है। वह 100° दक्षिणावर्त तथा बाद में 145° वामावर्त मुड़ती है। अब उसका मुँह किस दिशा में है ?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर
(d) पूर्व

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

44. यदि question number 44 है, question number 44 तो का मान है :
(a) 11/61
(b) 61/11
(c) 11/51
(d) 51/11

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

45. 500 और 600 के मध्य कितनी संख्यायें हैं जिनमें ‘9’ केवल एक बार आता है ?
(a) 21
(b) 20
(c) 19
(d) 18

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

46. चार लड़कियाँ फोटो खिंचवाने के लिये बेंच पर बैठी हैं। शिखा, रीना के बायीं ओर तथा मंजू, रीना के दायीं ओर बैठी है। रीता, रीना और मंजू के बीच है। बायीं ओर से दूसरे स्थान पर फोटो में कौन है ?
(a) शिखा
(b) रीता है
(c) मंजू
(d) रीना

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

47. निम्न चित्र में लुप्त संख्या (?) है :
question number 47
(a) 100
(b) 125
(c) 216
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

48. यदि P, ‘+’ को प्रदर्शित करता है; Q, ‘-‘ को प्रदर्शित करता है; R. ‘x’ को प्रदर्शित करता है और S, ‘+’ को प्रदर्शित करता है, तो निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है ?
(a) 36R4S8Q7P4 = 10
(b) 16R12P4987Q9 = 200
(c) 32S8R9 = 160Q12R12
(d) 8R8PSS8Q8 = 57

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

49. एक पुरुष 10 कि.मी. प्रति घण्टा की चाल से चल रहा है। वह प्रत्येक किलोमीटर के बाद 5 मिनट का आराम करता है। कितने समय में वह 5 कि.मी. की दूरी तय करेगा ?
(a) 55 मिनट
(b) 50 मिनट
(c) 45 मिनट
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

50. y से.मी. की लम्बाई के एक तार को मोड़कर एक 13 1⁄2 वर्ग से. मी. क्षेत्रफल का आयत बनाया गया है। यदि इस आयत की एक भुजा x से. मी. हो, तो
question number 50

Show Answer

Answer – d

Hide Answer