UKPSC Combined (Group C) Exam Paper 7 January 2024 (Answer Key)

UKPSC Combined (Group C) Exam Paper 7 January 2024 (Answer Key)

51. जब पाँच व्यक्तियों के समूह में एक 80 कि.ग्रा. भार वाले व्यक्ति को किसी अन्य व्यक्ति से बदला गया तो परिणामस्वरूप औसत भार में 3 कि.ग्रा. की कमी आ गयी। नये व्यक्ति का भार क्या होगा ?

(a) 75 कि.ग्रा.
(b) 65 कि.ग्रा.
(c) 70 कि.ग्रा.
(d) 64 कि.ग्रा.

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

52. निम्न में से कौन एक वोलाटाइल मेमोरी है ?
(a) रैम
(b) रोम
(c) हार्ड डिस्क
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

53. एक किलोबाइट निम्न में से किसके बराबर होता है ?
(a) 1048 बाइट
(b) 1014 बाइट
(c) 1024 बाइट,
(d) 1050 बाइट

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

54. कम्प्यूटर के भौतिक घटकों को कहा जाता है
(a) हार्डवेयर
(b) सॉफ़्टवेयर
(c) फर्मवेयर
(d) पेकेज

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

55. सीपीयू का तात्पर्य है :
(a) सेण्टर प्रोग्रामिंग यूनिट
(b) सेण्ट्रल प्रिंटिंग यूनिट
(c) सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(d) सेण्ट्रल पिक्चरिंग यूनिट

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

56. निम्न में से कौन सी एक ग्रीन हाउस गैस नहीं है ?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) हीलियम
(c) मेथेन
(d) नाइट्रस ऑक्साइड

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

57. एक ध्वनि तरंग की आवृत्ति 2 किलोहर्टज तथा तरंगदैर्ध्य 35 से.मी. है। 1.5 किलोमीटर की दूरी तय करने में कितना समय लगायेगी ?
(a) 70 सेकण्ड
(b) 3000 सेकण्ड
(c) 2.1 सेकण्ड
(d) 13.5 सेकण्ड

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

58. सोनार से अभिप्राय है
(a) नेविगेशन तथा रडार की ध्वनि
(b) ऑर्गन्स तथा विकिरणों की ध्वनि
(c) नेविगेशन तथा रेंजिंग की ध्वनि
(d) नेविगेशन तथा रेडियोधर्मिता की ध्वनि

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

59. दो न्यूरॉन्स के मध्य के अन्तराल को कहा जाता है
(a) डेण्ड्राइट
(b) सिनेप्स
(c) एक्सोन
(d) इंपल्स

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

60. निम्न में से कौन सा एक पादप हार्मोन है ?
(a) इन्सुलिन
(b) मेलाटोनिन
(c) एस्ट्रोजन
(d) साइटोकाइनिन

Show Answer

Answer – d

Hide Answer