UKPSC Combined (Group C) Exam Paper 7 January 2024 (Answer Key)

UKPSC Combined (Group C) Exam Paper 7 January 2024 (Answer Key)

71. भारत के ‘मैकियावली’ के रूप में किसे जाना जाता है ?
(a) कौटिल्य
(b) कामान्दक
(c) नरेन्द्र
(d) चन्द्रगुप्त

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

72. कुमाऊँ के कमिश्नर के रूप में ट्रेल ने कितनी बार भू-सुधार किया ?
(a) 05
(b) 07
(c) 09
(d) 12

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

73. टिहरी रियासत का अन्तिम राजा कौन था ?
(a) सुदर्शन शाह
(b) नरेन्द्र शाह
(c) कीर्ति शाह
(d) मानवेन्द्र शाह

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

74. गढ़वाल में ‘डोला – पालकी’ आन्दोलन के मुख्य नेता कौन थे ?
(a) श्रीदेव सुमन
(b) रमेशचन्द्र बहुखण्डी
(c) जयानंद भारती
(d) भगवती चरण निर्मोही

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

75. कुणिन्द राजवंश का सर्वाधिक शक्तिशाली राजा कौन था ?
(a) अमोघभूति
(b) शील वर्मन
(c) विष्णु वर्मन
(d) गृह वर्मा

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

76. कुमाऊँ में गोरखा शासन कब स्थापित हुआ था ?
(a) 1790 ई,
(b) 1792 ई.
(c) 1815 ई.
(d) 1850 ई.

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

77. उत्तराखण्ड के गबर सिंह और दरबान सिंह को किस युद्ध में वीरता के लिये पुरस्कृत किया गया ?
(a) प्रथम विश्वयुद्ध
(b) द्वितीय विश्वयुद्ध
(c) क्रिमियन युद्ध
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

78. ‘चौफुला नृत्य’ निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(a) शिव
(b) पार्वती
(c) दुर्गा
(d) हनुमान

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

79. ‘ढोल – सागर’ निम्नलिखित में से किसका प्रतिनिधित्व करता है ?
(a) संगीत परम्परा
(b) विवाह परम्परा
(c) तांत्रिक परम्परा
(d) साहित्य परम्परा

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

80. अहमदाबाद में ‘टेक्सटाइल लेबर एसोसिएशन’ की स्थापना किसने की ?
(a) जमनालाल बजाज
(b) एम. एन. जोशी
(c) महात्मा गाँधी
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल

Show Answer

Answer – c

Hide Answer