UKPSC Combined (Group C) Exam Paper 7 January 2024 (Answer Key)

UKPSC Combined (Group C) Exam Paper 7 January 2024 (Answer Key)

81. ‘मित्रता’ शब्द में कौन सी संज्ञा है ?
(a) जातिवाचक
(b) भाववाचक
(c) व्यक्तिवाचक
(d) द्रव्यवाचक

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

82. ‘रस्सी जल गई पर ऐंठन न गई’ लोकोक्ति का अर्थ है
(a) योग्यता से अधिक आकांक्षा करना ।
(b) धन नष्ट हो जाने के उपरांत भी शेखी का न जाना ।
(c) इच्छाएँ अधूरी रह जाना ।
(d) घमण्ड में चूर रहना ।

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

83. मन के सुख-दुःख, क्रोध, हर्ष आदि भावों की तीव्रता व्यक्त करने के लिए किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है ?

(a) प्रश्न चिह्न (?)
(b) विस्मयादिबोधक (!)
(c) अल्प विराम (,)
(d) पूर्ण विराम (।)

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

84. ‘कोई आया है’ – वाक्य में ‘कोई’ शब्द में सवनाम का कौन सा भेद है ?
(a) संकेतवाचक सर्वनाम
(b) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(c) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(d) निश्चयवाचक सर्वनाम

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

85. निम्नलिखित में तद्भव शब्द का चयन कीजिए:
(a) कपूर
(b) आकाश
(c) प्रकाश
(d) समुद्र

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

86. ‘वे शब्द जो बिना विकृत हुए ज्यों के त्यों हिन्दी भाषा आ गये हैं- क्या कहलाते हैं ?
(a) तद्भव शब्द
(b) तत्सम शब्द
(c) विदेशी शब्द
(d) देशज शब्द

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

87. निम्नलिखित में मूल स्वर कौन सा है ?
(a) ओ
(b) ऐ
(c) उ
(d) औ

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

88. ‘उपसर्ग’ से निर्मित निम्नलिखित शब्दों में से किस शब्द में ‘प्र’ उपसर्ग नहीं है ?
(a) प्रारम्भ
(b) प्रसिद्ध
(c) प्रतिकूल
(d) प्रमेय

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

89. निम्नलिखित में से कौन सा व्यंजन ओष्ट्य नहीं है ?
(a) प
(b) ध
(c) फ
(d) भ

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

90. ‘ज्येष्ठ’ का विपरीतार्थक है
(a) लघु
(b) छोटा
(c) लघुत्तम
(d) कनिष्ठ

Show Answer

Answer – d

Hide Answer