UKPSC Combined (Group C) Exam Paper 7 January 2024 (Answer Key)

UKPSC Combined (Group C) Exam Paper 7 January 2024 (Answer Key)

61. सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान स्थित है
(a) अरुणाचल प्रदेश में
(b) कर्नाटक में
(c) बिहार में
(d) राजस्थान में

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

62. निम्न में से किसे कोशिका की आत्मघाती थैली कहा जाता है ?
(a) धानियाँ
(b) अंतः द्रव्यीय जालिका
(c) लाइसोसोम
(d) केन्द्रक

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

63. प्रकाश संश्लेषण के लिए किसकी आवश्यकता नहीं है ?
(a) सूर्य
(b) ऑक्सीजन
(c) पर्णहरित
(d) कार्बन डाइऑक्साइड

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

64. निम्न में से कौन सा पदार्थ एक लेन्स बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?
(a) मिट्टी
(b) जल
(c) काँच
(d) प्लास्टिक

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

65. निम्न में से कौन सी बीमारी विषाणुजनित है ?
(a) मलेरिया
(b) कॉलरा
(c) टाइफाइड
(d) रैबीज़

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

66. निम्न में से कौन एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग प्रणाली है ?
(a) विण्डोज़
(b) लिनक्स
(c) डॉस
(d) माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

67. बरेली में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?
(a) मौलवी अहमदुल्लाह
(b) लियाकत अली खाँ
(c) खान बहादुर
(d) हज़रत महल

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

68. भारतीय पुनर्जागरण के जनक’ के नाम से किसे जाना जाता है ?
(a) दयानंद
(b) राजा राममोहन राय
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

69. किस वर्ष ‘कांग्रेस वर्किंग कमेटी’ द्वारा ‘भारत छोड़ो प्रस्ताव’ पारित किया गया था ?
(a) 1940
(b) 1942
(c) 1943
(d) 1944

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

70. ‘चौरी-चौरा’ काण्ड किस आन्दोलन से सम्बन्धित था ?
(a) असहयोग आन्दोलन
(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(c) वहाबी आन्दोलन
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन

Show Answer

Answer – a

Hide Answer