UKPSC Combined (Group C) Exam Paper 7 January 2024 (Answer Key)

UKPSC Combined (Group C) Exam Paper 7 January 2024 (Answer Key)

91. ‘अर्ध विराम’ का चिह्न है
(a) ,
(b) :
(c) !
(d) ()

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

92. ‘भ्रमर’ का पर्यायवाची शब्द है
(a) मिलिन्द
(b) वैश्वानर
(c) अम्बक
(d) रसाल

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

93. ‘पेट में पाँव होना’ मुहावरें का अर्थ है
(a) कोई बात मन में न रख सकना ।
(b) अत्यंत छली या कपटी होना ।
(c) अपनी बात जल्दी दूसरों पर प्रकट न करना ।
(d) किसी का भेद लेने के लिए उससे घनिष्ठता स्थापित करना ।

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

94. किस समास में पूर्व पद विशेषण और उत्तर पद विशेष्य होता है ?
(a) द्वन्द्व समास
(b) कर्मधारय समास
(c) तत्पुरुष समास
(d) बहुव्रीहि समास

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

95. निम्नलिखित में से किस शब्द में विसर्ग सन्धि है ?
(a) निर्निमेष
(b) जलोर्मि
(c) विस्मरण
(d) वागीश

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

96. ‘वे व्यंजन जिनके उच्चारण में वायु, नासिका पथ से बाहर निकलती है।’ उन्हें कहते हैं
(a) अंतस्थ व्यंजन
(b) स्पर्श व्यंजन
(c) अनुनासिक व्यंजन
(d) ऊष्म व्यंजन

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

97. निम्न में से ‘प्रत्यय’ है :
(a) अति
(b) नि:
(c) प्र
(d) इक

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

98. उच्चारण स्थान के आधार पर ‘च’ किस वर्ग का व्यंजन है ?
(a) दंत्य
(b) वर्त्स्य
(c) तालव्य
(d) दंत्योश्य

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

99. ‘भारतेन्दु’ शब्द में कौन सी संधि है ?
(a) दीर्घ संधि
(b) अयादि संधि
(c) वृद्धि संधि
(d) गुण संधि

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

100. ‘जो नियत समय से पहले या पीछे हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा
(a) सावधिक
(c) असामयिक
(b) अवश्यम्भावी
(d) सार्वकालिक

Show Answer

Answer – c

Hide Answer