UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key)

UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key) – Paper 1

11. इनमें से अशुद्ध वाक्य कौन सा है ?
(a) निराशा की किरणें छायी हुई हैं ।
(b) मैने सौ रुपये का टिकट खरीदा ।
(c) श्रीराम सिंह मेरे पिता हैं ।
(d) उसने मोती का एक हार खरीदा ।

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

12. इनमें से अशुद्ध वाक्य कौन सा है ?
(a) पद्य के चौथाई भाग को चरण कहते हैं ।
(b) वीरता मनुष्य का गुण है ।
(c) वह स्त्री अपराधी है ।
(d) वह नगर दर्शनीय है ।

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

13. इनमें से किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है ?
(a) वरण
(b) त्योहार
(c) परीक्षा
(d) सम्राट

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

14. निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘मुद्रा’ का अर्थ समाहित नहीं है ?
(a) सिक्का
(b) मदिरा
(c) मोहर
(d) चिह्न

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

15. ‘निशाचर’ का अर्थ समाहित नहीं है
(a) राक्षस में
(b) प्रेत में
(c) चोर में
(d) निशान में

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

16. ‘क्षण भर में नष्ट होने वाला’ वाक्यांश के लिए एक उपयुक्त शब्द है :
(a) नश्वर
(b) क्षम्य
(c) क्षणभंगुर
(d) क्षणातीत

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

17. ‘एक आँख से देखना’ मुहावरे का सही अर्थ है
(a) दृष्टि – दोष होना
(b) बुरी नज़र से देखना
(c) भेद-भाव करना
(d) सबको समान मानना

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

18. ‘बगुला भगत होना’ इस मुहावरे का सही अर्थ है :
(a) चापलूस व्यक्ति
(b) स्वार्थ सिद्ध करना
(c) पाखंडी होना
(d) ध्यानस्थ व्यक्ति

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

19. ‘आँख के अंधे गाँठ के पूरे’ लोकोक्ति का अर्थ है
(a) मूर्ख व्यक्ति
(b) अंधा व्यक्ति
(c) धनवान
(d) मूर्ख धनवान 

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

20. सही विकल्प का चयन करके अधूरी लोकोक्ति को पूरा कीजिए ।
‘जहाँ देखी तवा परात, ……………’
(a) वहीं गुजारी सारी रात ।
(b) वहीं पकाया दाल-भात ।
(c) वहीं जमा दी सारी बारात ।
(d) जीमन लागी सारी बारात ।

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.