UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key)

UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key) – Paper 1

21. ‘पट्टी पढ़ाना’ मुहावरे का अर्थ है
(a) शिक्षा देना
(b) बुरी राय देना
(c) किताब देना
(d) लकड़ी से पढ़ाना

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

22. ‘कुआँ खोदना’ मुहावरे का इनमें से सर्वाधिक उपयुक्त अर्थ है :
(a) कठिन परिश्रम करना
(b) शक्ति का प्रदर्शन करना
(c) हानि पहुँचाने का यत्न करना
(d) संकट मोल लेना

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

23. ‘तीन लोक से मथुरा न्यारी’ लोकोक्ति का सही अर्थ है
(a) मथुरा लोक- प्रसिद्ध नगरी है।
(b) उत्तम वस्तु ।
(c) सबसे निराला।
(d) मथुरा का धार्मिक महत्त्व ।

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

24. ‘आधा तीतर आधा बटेर’ लोकोक्ति का अर्थ है
(a) गुण-दोष का मिलान ।
(b) आधा काम करना ।
(c) मौज मस्ती का जीवन ।
(d) अनमेल वस्तुओं का मिश्रण ।

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

25. जब वाक्य लिखते समय कोई ऐसा पद जो उस वाक्य में आना आवश्यक है, लेकिन लिखने से छूट जाए तो उसे लिखने के लिए किस चिह्न का प्रयोग करते हैं ? 

(a) लाघव – चिह्न
(b) योजक – चिह्न
(c) हंसपद – चिह्न
(d) कोष्ठक – चिह्न

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

26. ‘द्वन्द्व समास’ के पदों के बीच प्रायः इनमें से किस विराम चिह्न का प्रयोग होता है ?
(a) –
(b) :
(c) !
(d) −

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

27. दो से अधिक समान स्तरीय पदों में अलगाव दिखाने के लिए इनमें से किस विराम चिह्न का प्रयोग होता है ?
(a) पूर्ण विराम
(b) अल्प-विराम
(c) उप-विराम
(d) कोष्ठक

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

28. इनमें से ‘विवरण चिह्न’ है :
(a) ;
(b) :-
(c) ,
(d) ?

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

29. अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है
(a) अध्यात्मिक
(b) स्वादिष्ठ
(c) जटायु
(d) कलियुग

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

30. ‘चट मंगनी पट ब्याह’ लोकोक्ति से तात्पर्य है
(a) शीघ्र विवाह होना ।
(c) मँगनी के बाद विवाह न हो पाना ।
(b) मँगनी और विवाह एक साथ होना ।
(d) तत्काल कार्य होना ।

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.