UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key)

UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key) – Paper 1

31. ‘ऊधो का लेना न माधो का देना’ इस लोकोक्ति का सही अर्थ है :
(a) लेन-देन न करना ।
(b) किसी से कोई मतलब न रखना ।
(c) कंजूस व्यक्ति ।
(d) किसी से उधार न लेना ।

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

32. निम्नलिखित में से किस वाक्य में सार्वनामिक विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(a) यह आदमी विश्वासी है।
(b) आप आजकल कहाँ रहती हैं ?
(c) वह घर इसी शहर में है ।
(d) कोई नौकर पत्र लेकर आया था ।

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

33. निम्नलिखित में से जातिवाचक संज्ञा शब्द है :
(a) यमुना
(b) चाँदी
(c) गाय
(d) झुण्ड

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

34. ‘राम का कोट काला है। – इस वाक्य में ‘काला’ शब्द है :
(a) सार्वनामिक विशेषण
(c) विशेष्य- विशेषण
(b) अन्तर्विशेषण
(d) विधेय – विशेषण

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

35. ‘राम बहुत तेज विद्यार्थी है। – इस वाक्य में प्रविशेषण है :
(a) बहुत
(b) तेज
(c) बहुत तेज
(d) तेज विद्यार्थी

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

36. निम्नलिखित में किस वाक्य में क्रिया का अकर्मक रूप में प्रयोग हुआ है ?
(a) नौकर पानी भरता है ।
(b) रस्सी ऐंठती है ।
(c) वह पुस्तक पढ़ रहा है ।
(d) वह फुटबॉल खेल रहा है ।

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

37. ‘पानी’ शब्द इनमें से किस संज्ञा का उदाहरण है ?
(a) व्यक्तिवाचक
(b) द्रव्यवाचक
(c) भाववाचक
(d) समूहवाचक

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

38. कर्म कारक का विभक्ति चिह्न है
(a) ‘के’
(b) ‘को’
(c) ‘से’
(d) ‘में’

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

39. इनमें से किस शब्द का प्रयोग हमेशा एकवचन में होता है ?
(a) होंठ
(b) केश
(c) दाम
(d) सोना

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

40. अमेरिका ने तालिबान का विरोध किया होगा । – इस वाक्य में भूतकाल का कौन सा उपभेद है ?

(a) संदिग्ध भूत
(b) अपूर्ण भूत
(c) पूर्ण भूत
(d) हेतुहेतुमद् भूत

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.