UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key)

UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key) – Paper 1

41. निम्नलिखित में पुल्लिंग शब्द है :
(a) चन्द्रमा
(b) गंगा
(c) गोदावरी
(d) सरस्वती

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

42. वह चोर से डरता है । इस वाक्य में कौन सा कारक है ?
(a) कर्ताकारक
(b) कर्मकारक
(c) करणकारक
(d) अपादानकारक

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

43. निम्नलिखित में से ‘गुणवाचक विशेषण’ से युक्त पद है :
(a) ढाई आखर
(b) दूना बोझ
(c) बलवान शरीर
(d) कोई लड़का

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

44. किस वाक्य से वर्तमान काल का बोध होता है ?
(a) दिन-रात परिश्रम करने वाला छात्र ही परीक्षा में उत्तीर्ण होता है ।
(b) सुरेश ने रमेश के साथ विश्वासघात किया ।
(c) अमेरिका ने नागासाकी पर परमाणु बम गिराया ।
(d) भारत उस घटना को भूल चुका है।

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

45. शब्दों का संक्षिप्त रूप लिखने के लिए प्रयुक्त होने वाला चिह्न इनमें से क्या कहलाता है ?
(a) कोष्ठक
(b) उद्धरण चिह्न
(c) लाघव चिह्न
(d) उप-विराम

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

46. ‘जो कमाएगा, वही खाएगा’ वाक्य में इनमें से सर्वनाम का कौन सा भेद प्रयुक्त हुआ है ?
(a) निश्चयवाचक सर्वनाम
(b) संबंधवाचक सर्वनाम
(c) निजवाचक सर्वनाम
(d) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

47. ‘मानस’ शब्द से निर्मित विशेषण है
(a) मानसिक
(b) मानस्वी
(c) मनसत्व
(d) मनस्ताप

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

48. इनमें से महाप्राण ध्वनि है :
(a) च
(b) त
(c) छ
(d) ब

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

49. निम्नलिखित में से कौन सी ध्वनि ‘कंठ्य’ नहीं है ?
(a) इ
(b) अ
(c) क
(d) ह

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

50. इनमें से लुंठित व्यंजन कौन सा है ?
(a) र
(b) ल
(c) व
(d) श

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.