UKPSC Rakshak Exam Paper 6 August 2023 (Answer Key)

80. निम्नलिखित में से ‘तत्सम’ शब्द है :
(a) गिद्ध
(b) नैहर
(c) खेत
(d) गोष्ठ

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

81. किस सामासिक पद में सम्बन्ध तत्पुरुष नहीं है ?
(a) पनघट
(b) बैलगाड़ी
(c) कामचोर
(d) सन्धिपत्र

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

82. निम्नांकित में ‘अयादि’ स्वर सन्धि का उदाहरण है :
(a) शरणार्थी
(b) उपेन्द्र
(c) हितैषी
(d) गायक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

83. ‘इन्द्र’ का पर्यायवाची शब्द है :
(a) वज्रपाणि
(b) चक्रपाणि
(c) शूलपाणि
(d) पिनाकपाणि

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

84. ‘भानुमती का कुनबा’ मुहावरे का प्रयोग निम्नलिखित में से किस अर्थ में होता है ?
(a) भाई-भतीजावाद
(b) दूर के रिश्तेदारों का समूह
(c) असामाजिक तत्त्वों का संगठन
(d) बेमेल व्यक्तियों का समूह

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

85. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध है ?
(a) परिणत
(b) स्रष्टा
(c) अंतर्ध्यान
(d) दुरवस्था

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

86. ‘ल’ और ‘ल्ह’ ध्वनियों को उच्चारण प्रयत्न के आधार पर किस वर्ग में रखा जाता है ?
(a) उत्क्षिप्त
(b) पार्श्विक
(c) संघर्षी
(d) प्रकंपित

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

87. इनमें से महाप्राण ध्वनि नहीं है :
(a) थ
(b) घ
(c) भ
(d) द

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

88. ‘अवसर का लाभ उठाना’ अर्थ को प्रकट करने वाला मुहावरा है :
(a) बहती गंगा में हाथ धोना ।
(b) जो मन चंगा तो कठौती में गंगा ।
(c) घाट-घाट का पानी पीना ।
(d) गंगा गए तो गंगादास, जमुना गए तो जमुनादास ।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

89. आश्चर्य भाव अथवा सम्बोधन को सूचित करने के लिए निम्नलिखित में से किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है ?

(a) :
(b) ;
(c) –
(d) !

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

90. लिखते समय भूल गए शब्द या विवरण को जोड़ने के लिए लगाए जाने वाले चिह्न (^) को कहा जाता है :
(a) अवतरण
(b) हंसपद
(c) योजक
(d) निर्देशक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

91. ‘विस्तार’ का विलोम शब्द है :
(a) संक्षेप
(b) सूक्ष्म
(c) छोटा
(d) लघु

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

92. निम्नलिखित में ‘लोकोक्ति’ है :
(a) कचूमर निकलना ।
(b) ओखली में सिर देना ।
(c) जीती मक्खी नहीं निगली जाती।
(d) उल्टी गंगा बहना ।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

93. ‘संन्यासी’ का विलोम शब्द है :
(a) राजा
(b) भोगी
(c) गृहस्थ
(d) ब्रह्मचारी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

94. ‘जो पढ़ेगा सो ज्ञानी होगा’ – इस वाक्य में कौन सा सर्वनाम है ?
(a) निजवाचक सर्वनाम
(b) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(c) निश्चयवाचक सर्वनाम
(d) प्रश्नवाचक सर्वनाम

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

95. ‘पुस्तक’ शब्द में कौन सी संज्ञा है ?
(a) जातिवाचक संज्ञा
(b) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(c) समूहवाचक संज्ञा
(d) द्रव्यवाचक संज्ञा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

96. ‘विशेषण’ से निर्मित संज्ञा शब्द है :
(a) ममत्व
(b) लड़कपन
(c) मर्दानगी
(d) मिठास

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

97. ‘जिसके समान कोई दूसरा न हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है :
(a) अनुपम
(b) अद्वितीय
(c) अतुलनीय
(d) अद्भुत

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

98. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘बादल’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(a) जलद
(b) नीरद
(c) मेघ
(d) वारिधि

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

99. ‘जहाँ पर कठिनाई से पहुँचा जा सके’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है :
(a) अगम्य
(b) दुर्गम
(c) दुर्लघ्य
(d) दुर्लभ

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

100. ‘किंकर्तव्य विमूढ़’ शब्द का प्रयोग निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए उपयुक्त है ?
(a) जो कार्य करने में असमर्थ हो।
(b) जिसे कोई मार्ग न सूझे ।
(c) क्या करें, क्या न करें की मनःस्थिति।
(d) जब निर्णय लेने में कोई असमंजस न हो ।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.