UKPSC Rakshak Exam Paper 6 August 2023 (Answer Key)

21. यू आर एल का पूर्ण रूप है :
(a) अनइंटरप्टेड रिसोर्स लोकेटर
(b) अनइंटरप्टेड रिकॉर्ड लोकेटर
(c) यूनिफॉर्म रिकॉर्ड लोकेटर
(d) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

22. उसे पहचानिए जो एक नेटवर्किंग डिवाइस नहीं है।
(a) स्विच
(b) ट्रैफिक ऐनालाइज़र
(c) ब्रिज
(d) राउटर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

23. निम्नलिखित सर्वरों में से पहचान करें जो लैन (LAN) उपभोगकर्ताओं को डेटा साझा करने की अनुमति देता है :

(a) संचार सर्वर
(b) बिन्दु सर्वर
(c) डेटा सर्वर
(d) फाइल सर्वर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

24. हँसाने वाली गैस का रासायनिक सूत्र है :
(a) NH3
(b) NO2
(c) N2O
(d) N2O2

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

25. प्रकाश तन्तु कार्य करता है।
(a) कुल उत्सर्जन के सिद्धान्त पर
(b) कुल अवशोषण के सिद्धान्त पर
(c) कुल परावर्तन के सिद्धान्त पर
(d) कुल आन्तरिक परावर्तन के सिद्धान्त पर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

26. निम्न में से कौन सा एक अर्द्धचालक नहीं है ?
(a) Ge
(b) Si
(c) GaAs
(d) Al

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

27. साबुन के बुलबुले निम्न में से किस प्रक्रिया के कारण रंगीन दिखाई देते हैं ?
(a) व्यतिकरण
(b) विवर्तन
(c) ध्रुवीकरण
(d) परावर्तन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

28. फतेहपुर सीकरी स्थित ‘बुलन्द दरवाजा’ का निर्माण अकबर ने किस विजय के उपलक्ष्य में किया था ?
(a) अम्बर
(b) गुजरात
(c) मालवा
(d) काबुल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

29. निम्नलिखित में से किसे भारत में अंग्रेजी शिक्षा का मैग्नाकार्टा माना जाता है ?
(a) वुड्स डिस्पैच 1854
(b) मैकाले का विवरण पत्र
(c) 1813 का चार्टर एक्ट
(d) एल्फिस्टन रिपोर्ट 1823

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

30. निम्नलिखित में से किसने स्थायी बंदोबस्त लागू किया ?
(a) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड कार्नवालिस
(c) लॉर्ड मैकाले
(d) लॉर्ड डलहौजी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

31. 5 फरवरी, 1922 की चौरी-चौरा घटना के फलस्वरूप किस आन्दोलन को स्थगित कर दिया गया ?
(a) खिलाफत आन्दोलन
(b) असहयोग आन्दोलन
(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

32. ‘गढ़राजवंश काव्य’ के लेखक कौन हैं ?
(a) मोलाराम तोमर
(b) सुदर्शन शाह
(c) भरत कवि
(d) मानशाह

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

33. उत्तराखण्ड के इतिहास में ‘मांगा कर’ निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से सम्बंधित था ?
(a) आपातकालीन कर
(b) चारागाह कर
(c) गृह कर
(d) सैन्य कर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

34. औपनिवेशिक काल में उत्तराखण्ड के किस भाग में ‘खाम’ पद्धति प्रचलित थी ?
(a) रवाँई
(b) तराई भाबर
(c) जौनपुर
(d) गढ़वाल-कुमाऊँ सीमान्त क्षेत्र

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

35. ‘विष्णुप्रीत’ निम्न में से किससे सम्बन्धित है ?
(a) ब्राह्मणों को भूमिदान
(b) वीर व्यक्तियों के सम्मान हेतु भूमिदान
(c) जागीर के रूप में भूमिदान
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer –

Hide Answer

36. अल्मोड़ा में कुमाऊँ परिषद के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?
(a) जयदत्त
(b) बद्रीदत्त
(c) तारादत्त
(d) रामदत्त

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

37. 1883 में किसकी अध्यक्षता में इल्बर्ट बिल के समर्थन में अल्मोड़ा में सभा हुई थी ?
(a) सदानन्द सनवाल
(b) बुद्धिबल्लभ पंत
(c) हरगोविन्द पंत
(d) बद्रीदत्त पाण्डे

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

38. निम्नलिखित में से कौन सा एकल उपयोगकर्ता प्रचालन तंत्र है ?
(a) विंडोज़
(b) एम.एस. डॉस
(c) मैक
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

39. कनिष्क की राजधानी कौन सा नगर था ?
(a) काबुल
(b) पेशावर (पुरुषपुर)
(c) मुल्तान
(d) लाहौर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

40. जैन तीर्थंकर पार्श्वनाथ थे
(a) 24वें तीर्थंकर
(b) 25वें तीर्थंकर
(c) 23वें तीर्थंकर
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.