UKPSC Rakshak Exam Paper 6 August 2023 (Answer Key)

UKPSC Rakshak exam paper 6 August 2023 (Answer Key): UKPSC Rakshak exam paper 6 August 2023 with Answer Key. The UKPSC Rakshak Exam for the recruitment of UKPSC Rakshak was successfully conducted in Uttarakhand state from 10 am to 12 pm at various exam centers on 06/08/2023. Check out the unofficial answer key here to check your performance and get an early glimpse of your results.

Exam Name :  UKPSC Rakshak exam paper 2023
Exam Post : Rakshak
Exam Organiser : UKPSC (Uttarakhand Public Service Commission)
Exam Date : 09/08/2023
Exam Time :  10 AM to 12 PM
Total Question :  100

UKPSC Rakshak Exam Paper 06/08/2023 (Answer Key)

खण्ड – 1
सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन

1. तिगमांशु धुलिया निम्न में से किस क्षेत्र से संबंधित है ?
(a) सिनेमा
(b) पेटिंग
(c) संगीत
(d) मानविकी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

2. योग गुरु बाबा रामदेव का जन्म किस राज्य में हुआ ?
(a) उत्तराखण्ड
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

3. हाल ही की नीति आयोग की रिपोर्ट में भारत में कौन सा राज्य विद्यालयी शिक्षा गुणवत्ता सूची में सबसे ऊपर है ?

(a) उत्तराखंड
(b) हरियाणा
(c) केरल
(d) हिमाचल प्रदेश

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

4. A और B की वर्तमान आयु का अनुपात 5 : 3 है। यदि चार साल बाद उनकी आयु का अनुपात 3 : 2 हो जाता है, तो A की वर्तमान आयु वर्षों में कितनी है ?
(a) 20 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 40 वर्ष
(d) 50 वर्ष

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

5. सचिन ने एक पारी में 125 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 8 छक्के शामिल थे। सचिन ने अपने कुल स्कोर का कितना प्रतिशत स्कोर विकेटों के बीच दौड़कर बनाया ?
(a) 45
(b) 50
(c) 52
(d) 55

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

6. विलुप्त संख्या ज्ञात कीजिए :
question number 6
(a) 32
(b) 64
(c) 128
(d) 8

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

7. ₹ 150 को A, B, C में इस तरह से विभाजित किया जाता है कि A का हिस्सा B से ₹20 अधिक तथा C से ₹20 कम है। B का हिस्सा कितना है ?
(a) ₹20
(b) ₹30
(c) ₹40
(d) ₹50

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

8. यदि + का अर्थ ÷, × का अर्थ -, ÷ का अर्थ × और – का अर्थ + हो, तो 8 + 6 × 4 ÷ 3 – 4 का मान है :
(a) -10
(b) -½
(c) 12
(d) – 20/3

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

9. एक व्यक्ति ने 5 दिनों में 100 केले खाये, प्रत्येक दिन उसने पहले दिन से 6 केले अधिक खाये । उस व्यक्ति ने पहले दिन कितने केले खाये ?
(a) 6
(b) 8
(c) 7
(d) 9

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

10. उत्तराखण्ड में केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
(a) देहरादून
(b) रुड़की
(c) अल्मोड़ा
(d) हरिद्वार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

11. भारत की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्या रहीं, श्वेता वर्मा किस जिले से संबंधित हैं ?
(a) उधमसिंह नगर
(b) हरिद्वार
(c) नैनीताल
(d) पिथौरागढ़

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

12. भारत के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन है ?
(a) शिवकांत
(b) डी.बाई. चन्द्रचूड
(c) एन. कोटेश्वर सिंह
(d) सुब्रतो बैनर्जी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

13. उत्तराखंड के किस जिले में कोटेश्वर बाँध (डैम) स्थित हैं ?
(a) अल्मोड़ा
(b) टिहरी
(c) पौड़ी
(d) चमोली

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

14. जिप्सम प्राप्त किया जाता है जब
(a) प्लास्टर ऑफ पेरिस को अम्ल के साथ मिलाया जाता है।
(b) प्लास्टर ऑफ पेरिस को क्षार के साथ मिलाया जाता है।
(c) प्लास्टर ऑफ पेरिस को पानी के साथ मिलाया जाता है।
(d) प्लास्टर ऑफ पेरिस को नमक के साथ मिलाया जाता है।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

15. हमारे शरीर का कौन सा भाग गन्दे रक्त का शोधन करता है ?
(a) हृदय
(b) फेफड़ा
(c) यूरेटर
(d) यकृत

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

16. निम्न में से वायुमंडल की कौन सी एक परत पृथ्वी की सतह के निकटतम है ?
(a) ट्रोपोस्फेयर
(b) एक्सोस्फेयर
(c) स्ट्रैटोस्फेयर
(d) थर्मोस्फेयर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

17. किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब मनुष्य की आँख के किस भाग पर बनता है ?
(a) कॉर्निया
(b) आइरिस
(c) प्यूपिल
(d) रेटिना

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

18. निम्न में से किसे कोशिका की ऊर्जा मुद्रा कहा जाता है ?
(a) ऑक्सीजन
(b) एटीपी
(c) माइटोकॉन्ड्रिया
(d) नाइट्रोजन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

19. निम्न में से कौन सा विटामिन जल में घुलनशील है ?
(a) विटामिन ए
(b) विटामिन बी
(c) विटामिन डी
(d) विटामिन ई

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

20. कम्प्यूटर में फायरवॉल का उपयोग क्यों किया जाता है ?
(a) निगरानी
(b) आँकड़ा संचलन
(c) प्रमाणीकरण
(d) सुरक्षा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.