UKPSC Rakshak Exam Paper 6 August 2023 (Answer Key)

41. शेरशाह का मक़बरा किस स्थान पर स्थित है ?
(a) दिल्ली
(b) सासाराम
(c) आगरा
(d) मुल्तान

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

42. निम्नलिखित में से कौन सा आभूषण गले में धारण नहीं किया जाता है ?
(a) गुलबंद
(b) चरियो
(c) तगड़ी
(d) हन्सुली

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

43. निम्नलिखित कथनों को पढ़िये तथा सही उत्तर को चुनिये :
1. फूलों की घाटी का वर्णन स्कन्द पुराण में नन्दन कानन के नाम से है।
2. फूलों की घाटी जनपद चमोली में अवस्थित है।
3. पुष्पगंगा धारा फूलों की घाटी के मध्य से प्रवाहित होती है।
(a) केवल 1 सत्य है।
(b) 1 एवं 2 सत्य हैं।
(c) 2 एवं 3 सत्य हैं।
(d) सभी 1, 2 एवं 3 सत्य हैं।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

44. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?
(संस्था) – (स्थापना वर्ष )
(a) राष्ट्रीय विकास परिषद – 1952
(b) क्षेत्रीय परिषदें – 1956
(c) केन्द्रीय सतर्कता आयोग – 1962
(d) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग – 1993

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

45. निम्न में से कौन सा अनुच्छेद यह प्रावधान करता है कि भारत के राज्यक्षेत्र में राज्यों के राज्यक्षेत्र, संघ राज्यक्षेत्र तथा ऐसे अन्य राज्य क्षेत्र शामिल होंगे, जो अर्जित किए जाए ?
(a) अनुच्छेद 1(2)
(b) अनुच्छेद 1(1)
(c) अनुच्छेद 1(4)
(d) अनुच्छेद 1(3)

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

46. भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद में ‘अंत:करण की स्वतंत्रता’ शब्द आया है ?
(a) अनुच्छेद 25
(b) अनुच्छेद 26
(c) अनुच्छेद 27
(d) अनुच्छेद 28

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

47. मौलिक अधिकार के रूप में सम्पत्ति के अधिकार को हटाने के बाद, यह अब संविधान के किस भाग के अन्तर्गत एक विधिक अधिकार है ?

(a) भाग XII, अध्याय 2
(c) भाग XII, अध्याय 4
(b) भाग XIII, अध्याय 5
(d) भाग XIII, अध्याय 3

Show Answer

Answer –

Hide Answer

48. चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के प्रयोग किये जाने हेतु, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 में कौन सी धारा जोड़ी गई ?
(a) 66 C
(b) 63 B
(c) 61 A
(d) 62 B

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

49. निम्नलिखित में से किस काल को उत्तराखण्ड में स्थापत्य कला का स्वर्ण युग माना जाता है ?
(a) कुणिन्द
(b) कत्यूरी
(c) परमार
(d) पौणा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

50. घर के आँगन में सम्पादित होने वाला गढ़वाल क्षेत्र का महत्त्वपूर्ण लोक-नृत्य निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) झोड़ा
(b) बाजूबन्द
(c) थड्या
(d) चन्द

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

51. रवाँई-जौनपुर क्षेत्र में प्रसिद्ध लोक-गीत, जिसमें महिला और पुरुष समूहों के मध्य प्रेम गीत प्रश्न और उत्तर रूप में गाये जाते हैं, कहलाता है
(a) बाजू-बन्द
(b) छोपती
(c) खुदेड़
(d) छुरा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

52. उत्तराखण्ड के किस स्थान पर प्रसिद्ध झूला देवी मंदिर स्थित है ?
(a) कौसानी
(b) बैजनाथ
(c) धारचूला
(d) रानीखेत

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

53. उदारीकरण के अनेक उपायों के साथ भारत में नई औद्योगिक नीति कब लागू हुई ?
(a) 1985 में
(b) 1991 में
(c) 1998 में
(d) 2004 में

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

54. निम्नलिखित में से कौन सी नीति भारत में पर्यावरण व विकास के बीच सामंजस्य रखने हेतु बनायी गयी ?
(a) पर्यावरण नीति, 2008
(b) पर्यावरण एवं विकास नीति, 2006
(c) पर्यावरण नीति, 2005
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

55. राजस्थान नहर को निम्न में से किस स्थान से निकाला गया है ?
(a) भाखड़ा नांगल बाँध से
(b) हरीके बाँध से
(c) यमुना नदी से
(d) सतलज नदी से

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

56. बम्बई हाई क्षेत्र में खनिज तेल का पता कब लगा ?
(a) 1975 में
(b) 1976 में
(c) 1977 में
(d) 1978 में

Show Answer

Answer –

Hide Answer

57. जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तराखण्ड के निम्नलिखित जनपदों में से किस जनपद में साक्षरता दर न्यूनतम है ?
(a) हरिद्वार
(b) चम्पावत
(c) अल्मोड़ा
(d) देहरादून

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

58. निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a) राजाजी नेशनल पार्क – देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल
(b) गोविन्द नेशनल पार्क – उत्तरकाशी
(c) अस्कोट वन्य जीव अभयारण्य – पिथौरागढ़
(d) बिनसर वन्य-जीव अभयारण्य – देहरादून

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

59. बाल्चा दर्रा जोड़ता है :
(a) चमोली – तिब्बत
(b) चमोली – उत्तरकाशी
(c) चमोली – पिथौरागढ़
(d) पिथौरागढ़ – तिब्बत

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

60. निम्न में से कौन सा विषय भारतीय संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में वर्णित नहीं है ?
(a) जल प्रबन्धन और जल विभाजक क्षेत्र का विकास
(b) गंदी-बस्ती सुधार तथा उन्नयन
(c) तकनीकी प्रशिक्षण तथा व्यावसायिक शिक्षा
(d) सार्वजनिक वितरण प्रणाली

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.