UKSSSC वाहन चालक / प्रवर्तन चालक / डिस्पैच एग्जाम 12 जून 2022 (Answer Key)

UKSSSC वाहन चालक / प्रवर्तन चालक / डिस्पैच एग्जाम 12 जून 2022 (Official Answer Key)

41. ‘स्वर्णिम घंटा’ क्या है?
(A) आई०सी०यू० का एक घंटा
(B) अस्पताल का एक घंटा
(C) अभिघात क्षति के पश्चात एक घण्टे तक रहने वाली कालावधि जिसके दौरान मृत्यु को निवारित करने की अधिकतम संभावना होती है

(D) गाड़ी चलाने का प्रथम घण्टा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

42. मध्यकालीन उत्तराखण्ड में ‘सिरतान’ किस व्यवस्था से सम्बन्धित था ?
(A) भू व्यवस्था
(B) न्याय व्यवस्था
(C) धार्मिक व्यवस्था
(D) सैन्य व्यवस्था

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

43. गोमती-सरयू नदियों के संगम पर उत्तराखण्ड का कौन-सा मंदिर स्थित है ?
(A) बैजनाथ
(B) गणनाथ
(C) जागेश्वर
(D) बागनाथ

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

44. प्रथम विश्व युद्ध (1914 ई०-1918 ई०) के दौरान प्रथम गढ़वाल राइफल्स के नायक थे:
(A) मेजर सोमनाथ शर्मा
(B) माधो सिंह भण्डारी
(C) दरबान सिंह नेगी
(D) वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

45. हारूल उत्तराखण्ड की किस जनजाति का नृत्य है?
(A) बुक्सा
(B) थारू
(C) राजी
(D) जौनसारी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

46. नीचे दिये गये आज्ञापक संकेत का अर्थ है:
question number 46

(A) सड़क में वृत्ताकार चलना है
(B) जेब्रा क्रॉसिंग
(C) यहाँ गाड़ी रोकना या खड़ी करना मना है
(D) आगे वृत्ताकार चौराहा है।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

47. उत्तराखण्ड का ‘हरेला’ पर्व सम्बन्धित है :
(A) पशु पालन से
(B) लोक नृत्य से
(C) पौधा रोपण से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

48. परिवहन वाहन चालन के लिए लाइसेंस वैधता होती है:
(A) 3 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

49. जो कोई, सुरक्षा बेल्ट पहने बिना मोटर वाहन चलाता है, निम्न जुर्माने से दण्डित किया जायेगा :
(A) एक हजार रूपये
(B) पाँच सौ रूपये
(C) दो हजार रूपये
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

50. अल्मोड़ा जेल की स्थापना हुई :
(A) सन् 1828 ई० में
(B) सन् 1816 ई० में
(C) सन् 1821 ई० में
(D) सन् 1825 ई० में

Show Answer

Answer – B

Hide Answer