UKSSSC Assistant Accountant Exam 29 November 2020 (Official Answer key)

61. एल०आई०एफ०ओ० (लिफो) विधि का प्रयोग उपयुक्त है
(A) घटती कीमत की दशा में
(B) कीमत वृद्धि की दशा में
(C) स्थिर कीमत की दशा में
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

62. वस्तु विक्रय अनुबन्ध लागू हुआ :
(A) 1930 ई0 से
(B) 1872 ई0 से
(C) 1932 ई० से
(D) 1949 ई0 से

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

63. सम्पत्तियों के सत्यापन में सम्मिलित है :
(A) सम्पत्तियों का भौतिक निरीक्षण
(B) सम्पत्तियों के उचित मूल्य का सत्यापन
(C) यह सत्यापित करना कि सम्पत्ति प्रभार से मुक्त है
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

64. व्यापार में रुकावट डालने वाले ठहराव की धारा है :
(A) 28
(B) 29
(C) 27
(D) 26

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

65. टैली में ‘पर्चेज वाउचर’ के लिए शार्ट-कट कुंजी है :
(A) F7
(B) F8
(C) F9
(D) F10

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

66. सूत्रधारी कम्पनी का आशय है :

(A) जो अन्य कम्पनी के कम से कम 51 प्रतिशत अंशों की धारक है
(B) जो अन्य कम्पनी के कम से कम 50 प्रतिशत अंशों की धारक है
(C) ऐसी कम्पनी जो अन्य कम्पनी के संचालक मण्डल पर नियन्त्रण रखती हो
(D) जो अन्य कम्पनी के कम से कम 75 प्रतिशत अंशों की धारक हो

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

67. वास्तविक लागत और प्रमाप लागत के अंतर को कहते
(A) लाभ
(B) भेदात्मक लागत
(C) सुरक्षा की सीमा
(D) विचरण

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

68. ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स ऑफ इण्डिया की स्थापना हुई :
(A) 1 अप्रैल, 1932 ई० को
(B) 1 अप्रैल, 1948 ई० को
(C) 1 जनवरी, 1950 ई0 को
(D) 1 जुलाई, 1949 ई0 को

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

69. वर्तमान वर्ष का आरंभिक रहतिया ₹ 5000 से अधिक दर्शाया गया है एवं अंतिम रहतिया ₹ 12000 से अधिक दर्शाया गया है। यह त्रुटियां वर्तमान वर्ष के शुद्ध आय पर प्रभाव डालेगी :
(A) ₹ 17000 (कम दर्शित)
(B) ₹ 7000 (अधिक दर्शित)
(C) ₹ 12000 (कम दर्शित)
(D) ₹ 17000 (अधिक दर्शित)

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

70. जब दो या दो से अधिक कम्पनियाँ, जो एक जैसा व्यापार कर रही हों, एक साथ मिलती हैं और एक नई कम्पनी बनाकर कार्य करती हैं, तो इस मिलन को कहा जाता है :

(A) पुनर्गठन
(B) संविलयन
(C) पुनर्निर्माण
(D) एकीकरण

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

71. उत्तरदायित्व लेखांकन को किस अन्य नाम से सम्बोधित किया जाता है ?
(A) लाभदायकता लेखांकन
(B) क्रियाशीलता लेखांकन
(C) दोनों (A) और (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

72. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म गलत है ?
(A) ख्याति – अमूर्त सम्पत्ति
(B) तेल का कुआँ – क्षयशील सम्पत्ति
(C) स्कन्ध – तरल सम्पत्ति
(D) प्रारम्भिक व्यय – कृत्रिम सम्पत्ति

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

73. यदि वित्तीय उत्तोलन 1.32 हो, तो ई०बी०आई०टी० में 6% वृद्धि होने पर कर योग्य आय में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी?
(A) 22%
(B) 7.92%
(C) 12%
(D) 13.2%

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

74. एक साझेदारी फर्म ने आवासीय मकान बेचा। फर्म को किस धारा के अंतर्गत पूँजी लाभ पर कर से छूट मिल सकती है ?
(A) धारा 54 ई०सी०
(B) धारा 54 डी०
(C) धारा 54 एफ०
(D) धारा 54

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

75. यदि किसी प्रक्रिया में सामान्य क्षय 10%, असामान्य क्षय 100 इकाईयाँ, उत्पादन इकाईयाँ 8,000 हो, तो उक्त प्रक्रिया में लगायी गयी इकाईयों की संख्या होगी :
(A) 8,900 इकाईयाँ
(B) 8,910 इकाईयाँ
(C) 9,000 इकाईयाँ
(D) 8,690 इकाईयाँ

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

76. जहाँ आन्तरिक जाँच पद्धति संतोषजनक नहीं है, वहाँ अंकेक्षण की कौन-सी पद्धति ठीक रहती है ?
(A) मध्य अंकेक्षण
(B) निरंतर अंकेक्षण
(C) लागत अंकेक्षण
(D) कर अंकेक्षण

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

77. गार्नर बनाम मरे विवाद में तीसरे साझेदार का नाम थाः
(A) स्मिथ
(B) जे०एस० मिल
(C) इरविंग फिशर
(D) विल्किंस

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

78. निम्नलिखित में से कौन-सी इन्वेंट्री वैल्यूएशन विधि नहीं है :
(A) भारित औसत मूल्य विधि
(B) बाद में आना पहले जाना विधि
(C) पहले आना पहले जाना विधि
(D) आर्थिक चिट्ठा विधि

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

79. निम्न में से कौन चाल सम्पत्ति नहीं है ?
(A) भण्डारण
(B) फर्नीचर
(C) विविध देनदार
(D) बैंक में रोकड़

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

80. ख्याति है :
(A) चल सम्पत्ति
(B) अचल सम्पत्ति
(C) कृत्रिम सम्पत्ति
(D) अमूर्त सम्पत्ति

Show Answer

Answer – D

Hide Answer