UKSSSC Assistant Accountant Exam 29 November 2020 (Official Answer key)

41. परिचालन लीवरेज का सूत्र है :
question number 41
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

42. निम्न में से कौन एक गैर-रोकड़ मद नहीं है ?
(A) नकद विक्रय
(B) ख्याति का अपलेखन
(C) ह्रास
(D) अप्राप्य ऋणों के लिए प्रावधान

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

43. उच्च वित्तीय उत्तोलक तब आशीर्वाद है, जब :
(A) मुद्रा प्रसार हो
(B) आय ऋण पूँजी की लागत से कम हो
(C) आय पूँजी की लागत के समान हो
(D) आय ऋण पूँजी की लागत से अधिक हो

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

44. तलपट प्रकट करता है :
(A) बाकी शेषों की अशुद्धियाँ
(B) लेखे सम्बन्धी अशुद्धियाँ
(C) सैद्धान्तिक अशुद्धियाँ
(D) छूट जाने की अशुद्धियाँ

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

45. ₹2,000 की मशीन क्रय की गयी किंतु क्रय खाते को आहरित किया गया है। यह है :
(A) सैद्धान्तिक अशुद्धि
(B) लिपिकीय अशुद्धि
(C) क्षतिपूरक अशुद्धि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

46. परीक्षण जाँच कम करती है :

(A) अंकेक्षक के कार्य को
(B) अंकेक्षक के दायित्व को
(C) दोनों (A) एवं (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

47. कार्यशील पूँजी के प्रबंधन की किस नीति के अंतर्गत स्थायी, चालू समिति का वित्तीयकरण लघुकालिन वित्त के द्वारा किया जाता है?

(A) उग्रवादी नीति
(B) रुढ़िवादी नीति
(C) सामान्य नीति
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

48. लाभांश नीति निर्धारण के लिए सूत्र question number 48 किसने दिया था?
(A) मायरोन् गॉर्डन
(B) जेम्स ई० वाल्टर
(C) मोदिग्लियानी – मिलर
(D) डेविड डूरंड

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

49. कुल देनदार खाता बनाया जाता है :
(A) उधार क्रय को ज्ञात करने के लिए
(B) नकद विक्रय को ज्ञात करने के लिए
(C) उधार विक्रय को ज्ञात करने के लिए
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

50. किराया विक्रेता द्वारा माल की जब्ती पर, सम्पत्ति खाते के शेष को हस्तान्तरित किया जाता है :
(A) लाभ-हानि खाते में ।
(B) माल वापसी खाते में
(C) किराया विक्रेता खाते में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

51. ट्रेजरी बिल की परिपक्वता अवधि है :
(A) 91 दिन
(B) 364 दिन
(C) दोनों (A) और (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

52. भारतीय लेखांकन मानकों को जारी करता है :
(A) भारतीय चार्टर्ड लेखाकार संस्थान
(B) केन्द्रीय सरकार
(C) राज्य सरकार
(D) भारतीय रिजर्व बैंक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

53. वित्तीय प्रबन्धन का मूल उद्देश्य है :
(A) विक्रय को अधिकतम करना
(B) सम्पदा के मूल्य को अधिकतम करना
(C) लाभों को अधिकतम करना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

54. शून्य आधार बजट सबसे पहले प्रयोग में लाया गया :
(A) इंग्लैण्ड में
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(C) जर्मनी में
(D) भारत में

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

55. निम्न में से कौन लेखांकन का आधारभूत सिद्धांत नहीं है ?
(A) व्ययों का सिद्धांत
(B) पूर्ण प्रकटीकरण का सिद्धांत
(C) लागत एवं लाभ का सिद्धांत
(D) ऐतिहासिक लागत का सिद्धांत

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

56. तरलता की सबसे कड़ी जाँच होती है :
(A) चालू अनुपात
(B) पूर्ण तरलता अनुपात
(C) तरल अनुपात
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

57. “नियोजन भविष्य को पकड़ने के लिए बनाया गया पिंजरा है। यह कथन है :
(A) टेरी का
(B) ऐलन का
(C) हर्मों का
(D) न्यूमैन का

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

58. क्षतिपूर्ति का सिद्धांत लागू होता है :
(A) जीवन बीमा में
(B) जीवन एवं अग्नि बीमा में
(C) समुद्री एवं अग्नि बीमा में
(D) जीवन एवं समुद्री बीमा में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

59. विनियोग पर प्रत्याय की गणना की जाती है :
(A) पूँजी की लागत एवं विनियोग के द्वारा
(B) लाभ एवं विनियोग के द्वारा
(C) लाभ एवं बिक्री के द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

60. अनादरण होने पर एक प्रतिज्ञा पत्र की जरूरत नहीं होती है :
(A) नोटिंग की
(B) भुनाने की
(C) स्वीकृति की
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer