UKSSSC - विभिन्न पदों का पाठ्यक्रम व विज्ञप्ति

UKSSSC – विभिन्न पदों का पाठ्यक्रम व विज्ञप्ति

22 अप्रैल 2018 से 13 मई 2018 के मध्य UKSSSC द्वारा समूह ग अंतर्गत आयोजित होने वाली विभिन्न पदों की परीक्षाओं का पाठ्यक्रम, आधिकारिक विज्ञापन (Official advertisement), परीक्षा तिथि व समय एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध करवाई गयी है। आप में से कई पाठकों को इन परीक्षा व पदों एवं अन्य विज्ञप्तियों के नाम एक जैसे होने के कारण असमंजस था। कई पाठकों के अनुरोध के बाद यह जानकारी एकत्रित कर यहाँ दी गयी है जोकि निश्चित रूप से आपके लिए सहायक रहेगी। इससे आप समझ पाएंगे की यह परीक्षएं किन विज्ञप्ति के लिए हो रही हैं।

यहाँ दिया गया पाठ्यक्रम व एग्जाम पैटर्न विज्ञप्ति में प्रकाशित पाठ्यक्रम के अनुरूप है। UKSSSC द्वारा कई पदों हेतु नया पाठ्यक्रम व एग्जाम पैटर्न भी जारी किया गया है जोकि यहाँ उपलब्ध है

UKSSSC Upcoming Exam Syllabus & Advertisement

निचे दिए गए पदों की परीक्षा की तैयारी हेतु :— प्रेक्टिस टेस्ट यहाँ उपलब्ध हैं यह आपको आगामी परीक्षा की तैयारी हेतु सहायक रहेंगे।

1. पदनाम :— पुस्तकालयाध्यक्ष
विभाग :— प्राविधिक शिक्षा विभाग
पद कोड़ :— 9.1
परीक्षा तिथि :— 22 अप्रैल, 2018 (रविवार) (प्रथम पाली)
समय :— प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे
पाठ्यक्रम :— चयन के लिए लिखित परीक्षा 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (Objective Type Questions with Multiple Choice) का एक प्रश्न पत्र होगा, जिसमें सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन एवं पद के आवश्कतानुरूप प्राविधिक ज्ञान का प्रश्न-पत्र होगा।

वि0 तिथि :— 20 नवम्बर 2015
वि0सं0 :— 03/2015 (Download Advertisement)

2. पदनाम :— सहायक लाइब्रेरियन
विभाग :— उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम
पद कोड़ :— 96.1
परीक्षा तिथि :— 22 अप्रैल, 2018 (रविवार) (प्रथम पाली)
समय :— प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे
वि0सं0 :— 09/2017

3. पदनाम :— पुस्तकालय लिपिक
विभाग :— उच्च शिक्षा निदेशालय
पद कोड़ :— 36.1
परीक्षा तिथि :— 22 अप्रैल, 2018 (रविवार) (द्वितीय पाली)
समय :— दोपहर 2:00 बजे से  सायं 4:00 बजे तक
पाठ्यक्रम :— चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन व पद की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के अनुरूप एक प्रश्न-पत्र होगा।
वि0 तिथि :— 03 अगस्त 2016 

वि0सं0 :— 05/2016 (Download Advertisement)

4. पदनाम :— फोटोग्राफर
विभाग :— सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग
पद कोड़ :— 13.1
परीक्षा तिथि :— 29 अप्रैल, 2018 (रविवार)(प्रथम पाली)
समय :— प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 11:00 बजे
पाठ्यक्रम :— लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार का (Objective Type) सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, सामान्य अध्ययन, उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित एवं पाठ्यक्रम से सम्बन्धित प्रश्न पत्र होगा।
वि0 तिथि :— 20 फरवरी 2016 
वि0सं0 :— 04/2016 (Download Advertisement)

5. पदनाम :— कैमरामैन
विभाग :— सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग
पद कोड़ :— 13.2
परीक्षा तिथि :— 29 अप्रैल, 2018 (रविवार)(प्रथम पाली)
समय :— प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 11:00 बजे
पाठ्यक्रम :— लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार का (Objective Type) सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, सामान्य अध्ययन, उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित एवं पाठ्यक्रम से सम्बन्धित प्रश्न पत्र होगा।
वि0 तिथि :— 20 फरवरी 2016 
वि0सं0 :— 04/2016 (Download Advertisement)

6. पदनाम :— कनिष्ठ कैमरामैन/टी0वी0 टेक्निशियन
विभाग :— सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग
पद कोड़ :— 14.1
परीक्षा तिथि :— 29 अप्रैल, 2018 (रविवार) (द्वितीय पाली)
समय :— 12:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे
पाठ्यक्रम :— लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार का (Objective Type) सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, सामान्य अध्ययन, उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित एवं पाठ्यक्रम से सम्बन्धित प्रश्न पत्र होगा।
वि0 तिथि :— 20 फरवरी 2016
वि0सं0 :—  04/2016 (Download Advertisement)

7. पदनाम :— फोटोग्राफर
विभाग :— विधि विज्ञान प्रयोगशाला
पद कोड़ :— 76.1
परीक्षा तिथि :— 29 अप्रैल, 2018 (रविवार) (तृतीय पाली)
समय :— 03:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक
वि0सं0 :—  08/2017

8. पदनाम :— ग्रेडिंग पर्यवेक्षक
विभाग :— भेषज विकास इकाई उद्यान विभाग
पद कोड़ :— 83.1
परीक्षा तिथि :— 6 मई, 2018 (रविवार)
समय :— प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे
वि0सं0 :— 08/2017

9. पदनाम :— नलकूप चालक / कार्य पर्यवेक्षक / राजस्व सहायक
विभाग :— सिंचाई विभाग
पद कोड़ :— 64.1 / 66.1 / 69.1
परीक्षा तिथि :— 6 मई, 2018 (रविवार)
समय :— प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे
पाठ्यक्रम :— चयन के लिए 100 अंकों की बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें परीक्षा हेतु सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन तथा पद की वंछित न्यूनतम अर्हता से सम्बन्धित विषय के एक प्रश्न पत्र होगा।
वि0 तिथि :— 13 अक्टूबर 2016 
वि0सं0 :— 07/2016 (Download Advertisement)

10. पदनाम :— कनिष्ठ सहायक
विभाग :— कृषि विभाग, अर्थ एवं संख्या विभाग, उत्तराखण्ड न्यायिक एवं विधिक अकादमी तथा होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय
पद कोड़ :— 6.1, 6.2, 6.3, 6.4
परीक्षा तिथि :— 6 मई, 2018 (रविवार)
समय :— प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे
पाठ्यक्रम :— चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन का एक प्रश्न-पत्र होगा। कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण में न्यूनतम 4000 Key Depressions प्रति घन्टा की गति। उक्त परीक्षा 50 अंकों की होगी। जिन अभ्यर्थियों ने विहित न्यूनतम गति प्राप्त की होगी, उनको ही अंक दिये जायेगें।
वि0 तिथि :— 20 फरवरी 2016 

वि0सं0 :— 04/2016 (Download Advertisement)

11. पदनाम :— कनिष्ठ सहायक/डाटा एन्ट्री ऑपरेटर
विभाग :— परिवहन विभाग, वाणिज्य कर विभाग, सहकारी समितियां उत्तराखण्ड, एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग
पद कोड़ :— 30.1, 30.2, 30.3, 30.4
परीक्षा तिथि :— 6 मई, 2018 (रविवार)
समय :— प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे
पाठ्यक्रम :— चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (objective Type) की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य हिन्द, सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन का एक प्रश्न-पत्र होगा। कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण में न्यूनतम 4000 Key Depressions प्रति घन्टा की गति। उक्त परीक्षा 50 अंकों की होगी। जिन अभ्यर्थियों ने विहित न्यूनतम गति प्राप्त की होगी, उनको ही अंक दिये जायेगें।
वि0 तिथि :— 03 अगस्त 2016 

वि0सं0 :— 05/2016 (Download Advertisement)

12. पदनाम :— कनिष्ठ सहायक/कम्प्यूटर ऑपरेटर
विभाग :— परिवहन विभाग, वाणिज्य कर अपील अधिकरण एवं विधि विज्ञान प्रयोगशाला
पद कोड़ :— 74.1, 74.2, 74.3, 74.4, 74.5
परीक्षा तिथि :— 6 मई, 2018 (रविवार)
समय :— प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे
पाठ्यक्रम :— चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन तथा पद की वाछित न्यूनतम अर्हता से सम्बन्धित विषय का एक प्रश्न पत्र होगा । कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण में न्यूनतम 8000/4000 Key Depressions प्रति घन्टा की गति पद की अर्हतानुसार।
वि0 तिथि :— 03 जनवरी 2017 
वि0सं0 :— 08/2017 (Download Advertisement)

13. पदनाम :— सहायक लेखाकार
विभाग :— डेरी विकास विभाग, विभागीय लेखा निदेशालय, आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाये, उत्तराखण्ड न्यायिक एवं विधिक अकादमी
पद कोड़ :— 2.9, 2.12, 2.13, 2.14
परीक्षा तिथि :— 13 मई, 2018 (रविवार) (प्रथम पाली)
समय :— प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
पाठ्यक्रम :— लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। प्रथम प्रश्न-पत्र 100 अंकों का वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type Questions with multiple Choice) का सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन का होगा तथा द्वितीय प्रश्न-पत्र 100 अंकों का एकाउन्टेन्सी तथा “ओ”-लेवल सर्टिफिकेट स्तर का कम्प्यूटर ज्ञान(जिन पदों की अनिवार्य अर्हता “ओ”-लेवल सर्टिफिकेट है ) अथवा सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान(जिन पदों की अनिवार्य अर्हता कम्प्यूटर का “ओ”- लेवल सर्टिफिकेट नहीं है ) 100 अंकों का वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा। (संशोधित विज्ञप्ति के अनुसार)
वि0 तिथि :— 20 फरवरी 2016 
वि0सं0 :— 04/2016 (Download Advertisement)

14. पदनाम :— सहायक लेखाकार
विभाग :— उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन एवं उत्तराखण्ड जल संस्थान
पद कोड़ :— 57.1, 57.2
परीक्षा तिथि :— 13 मई, 2018 (रविवार)(प्रथम पाली)
समय :— प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
पाठ्यक्रम :— चयन के लिए 100 अंकों की बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें परीक्षा हेतु सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन तथा पद की वंछित न्यूनतम अर्हता से सम्बन्धित विषय के एक प्रश्न पत्र होगा। तथा हिन्दी या अंग्रेजी में टंकण में न्यूनतम 4000 Key Depression प्रति घन्टा का गति होनी चाहिए।
वि0 तिथि :—  26 सितम्बर 2016 
वि0सं0 :— 06/2016 (Download Advertisement)

15. पदनाम :— सहायक लेखाकार
विभाग :— उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम
पद कोड़ :— 95.1
परीक्षा तिथि :— 13 मई, 2018 (रविवार) (प्रथम पाली)
समय :— प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
वि0सं0 :— 09/2017

16. पदनाम :— सर्वेयर
विभाग :— वन विभाग
पद कोड़ :— 10.1
परीक्षा तिथि :— 13 मई, 2018 (रविवार) (द्वितीय पाली)
समय :— दोपहर 2:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक
पाठ्यक्रम :— लिखित परीक्षा 250 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (objective Type) की होगी। जिसमें 100 अंकों का प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, सामान्य अध्ययन, उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित एवं 150 अंकों का द्वितीय प्रश्न पत्र सर्वेयर पाठ्यक्रम से सम्बन्धित प्रश्न पत्र होगा।
वि0 तिथि :—  20 फरवरी 2016 
वि0सं0 :— 04/2016 (Download Advertisement)

17. पदनाम :— उपक्रीड़ा अधिकारी
विभाग :— खेल विभाग
पद कोड़ :— 104
परीक्षा तिथि :— 20 मई, 2018 (रविवार) (द्वितीय पाली)
समय :— दोपहर 2:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक
पाठ्यक्रम :— चयन के लिए 100 अंको की वस्तुनिष्ठ प्रकार की दो घंटे की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें खेलों, खेल प्रशिक्षण व खेलों के आयोजन से सम्बन्धित विविध प्रश्न एवं सम्बन्धित खेल विषयक प्रश्न होंगे।
वि0 तिथि :— 09 अक्टूबर 2017 
वि0सं0 :— 12/2017 (Download Advertisement)

18. पदनाम :— सहा0खेल प्रशिक्षक/ सहा0 खेल अध्यापक
विभाग :— खेल विभाग, स्पोर्टस कालेज पिथौरागढ़
पद कोड़ :— 105 से 118,106.1,106.2
परीक्षा तिथि :— 20 मई, 2018 (रविवार) (द्वितीय पाली)
समय :— दोपहर 2:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक
पाठ्यक्रम :— चयन के लिए 100 अंको की वस्तुनिष्ठ प्रकार की दो घंटे की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें खेलों, खेल प्रशिक्षण व खेलों के आयोजन से सम्बन्धित विविध प्रश्न एवं सम्बन्धित खेल विषयक प्रश्न होंगे।
वि0 तिथि :— 09 अक्टूबर 2017 
वि0सं0 :— 12/2017 (Download Advertisement)

इन परीक्षाओं के हल प्रश्नपत्र यहाँ उपलब्ध हैं। इसी तरह के नोटिफिकेशन पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। उपरोक्त जानकारी एग्जाम पैटर्न समझने के उद्देश्य से यहाँ दी गयी है जोकि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा द्वारा बदली भी जा सकती है। आयोग द्वारा जारी उपरोक्त परीक्षा तिथि की विज्ञप्ति डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.