UP Police Constable Exam 18 February 2024 (Answer Key) - Shift 2

UP Police Constable Exam 18 February 2024 (Answer Key) – Shift 2

111. ‘गुरु’ शब्द का बहुवचन शब्द क्या होगा?
(a) गुरुतर
(b) गुरुए
(c) गुरुजन
(d) गुरुओं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

112. निम्नलिखित में से तत्सम-तद्भव का कौन-सा युग्म गलत है?
(a) घट-घड़ा
(b) याचक – जाचक
(c) भित्ति भय
(d) अक्षर – आखर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

113. निम्नलिखित में से ‘सेठ’ शब्द का तत्सम शब्द कौन-सा है?
(a) साहूकार
(b) सर्व
(c) श्रेष्ठी
(d) शेठ

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

114. निम्नलिखित में से ‘सरस्वती’ शब्द का पर्यायवाची कौन-सा नहीं है?
(a) शारदा
(b) वागीश्वरी
(c) भारती
(d) कामिनी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

115. निम्नलिखित में से कौन-सा अव्ययीभाव समास का उदाहरण है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) डाकगाड़ी
(c) भरपूर
(d) सप्ताह

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

116. तू, तुम, तेरा आदि हिंदी में कौन-से पुरुषवाचक सर्वनाम है?
(a) मध्यम पुरुषवाचक
(b) उत्तम पुरुषवाचक
(c) सर्वोत्तम पुरुषवाचक
(d) अन्य पुरुषवाचक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

117. ‘लघूत्सव’ शब्द का संधि-विच्छेद क्या होगा?
(a) लघु + त्सव
(b) लघु + उत्सव
(c) लघू + त्सव
(d) लघू + उत्सव

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

118. कौन-सा विराम चिह्न दो पृथक सत्ताओं या दो शब्दों को जोड़ता है?
(a) विवरण चिह्न
(b) निर्देशक चिह्न
(c) अवतरण चिह्न
(d) योजक चिह्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

119. “दिनेश रोज चार लीटर दूध पीता है।” इस वाक्य में ‘चार लीटर’ किस प्रकार का विशेषण है?
(a) संख्यावाचक विशेषण
(b) गुणवाचक विशेषण
(c) सार्वनामिक विशेषण
(d) परिमाणवाचक विशेषण

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

120. “बाजार से आकर गीता खाना पकाएगी।” इस वाक्य में ‘आकर’ किस क्रिया का उदाहरण है?
(a) संयुक्त क्रिया
(b) पूर्वकालिक क्रिया
(c) नामधातु क्रिया
(d) प्रेरणार्थक क्रिया

Show Answer

Answer – B

Hide Answer