UP Police Constable Exam 18 February 2024 (Answer Key) - Shift 2

UP Police Constable Exam 18 February 2024 (Answer Key) – Shift 2

121. निम्नलिखित में से किस वाक्य में अपादान कारक है?
(a) रानी पुस्तक पढ़ती है।
(b) गीता की बहन कल हमारे घर आएगी।
(c) मेज़ से पुस्तक गिरी ।
(d) रमेश खिलौने से खेल रहा है।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

122. ‘स्वर्णिम’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) म
(b) सु
(c) इम
(d) णिम

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

123. ‘संग्राम’ शब्द में मूल शब्द और उपसर्ग कौन-सा है?
(a) सम् + ग्राम
(b) सन + ग्राम
(c) संग + राम
(d) सन् + ग्राम

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

124. ‘मूक’ का विलोम शब्द क्या होगा ?
(a) गौण
(b) हास
(c) वाचाल
(d) शाप

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

125. ‘बेकार से बेगार भली’ लोकोक्ति का अर्थ निम्न में से कौन-सा है?
(a) निकम्मा बैठने से कुछ करना अच्छा है।
(b) जो मिल जाए वह काफी है।
(c) बिलकुल अनपढ़ होना ।
(d) मन शुद्ध है तो सब ठीक है।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

126. अद्भुत रस का स्थायीभाव कौन-सा है?
(a) विस्मय
(b) शोक
(c) निर्वेद
(d) क्रोध

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

127. अर्द्धसम मात्रिक का छंद है
(a) चौपाई
(b) रोला
(c) कुण्डलिया
(d) दोहा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

128. ‘राम कृपा भव-निसा सिरानी’ में कौन-सा अलंकार है?
(a) रूपक
(b) श्लेष
(c) उत्प्रेक्षा
(d) उपमा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

129. ‘अंक’ का अनेकार्थक शब्द निम्नलिखित में से किस विकल्प में है?
(a) कामदेव
(b) विष्णु
(c) आकाश
(d) संख्या

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

130. “पिताजी तीर्थयात्रा पर जाएँगे।” यह वाक्य किस काल का है?
(a) सामान्य भूतकाल
(b) सामान्य भविष्यत् काल
(c) संदिग्ध वर्तमान काल
(d) सामान्य वर्तमानकाल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

18 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.