91. हाल ही में अक्टूबर 2023 में, भारत और किस पड़ोसी देश ने आर्थिक और प्रौद्योगिकी सहयोग समझौते (ETCA) की बातचीत फिर से शुरू की है?
(a) चीन
(b) मालदीव
(c) श्रीलंका
(d) म्यांमार
Show Answer
Hide Answer
92. हाल ही में, प्रधानमंत्री ने _____ लक्षद्वीप द्वीपसमूह सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन परियोजना की शुरुआत करके लक्षद्वीप में धीमी इंटरनेट गति की चुनौती को दूर करने का संकल्प लिया था, जिसकी घोषणा 2020 में लाल किले में स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान की गई थी।
(a) थ्रिसूर
(b) गोवा (पणजी)
(c) तिरुवनंतपुरम
(d) कोच्चि
Show Answer
Hide Answer
93. उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कौशांबी ब्लॉक ने नीति आयोग की एबीपी की पहली डेल्टा रैंकिंग में कौन सा स्थान हासिल किया है?
(a) प्रथम
(b) चतुर्थ
(c) पंचम
(d) द्वितीय
Show Answer
Hide Answer
94. हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में नवनिर्मित हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है। इस नवनिर्मित हवाई अड्डे का नाम बताइये।
(a) महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(b) सिया राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा –
(c) महर्षि वेदव्यास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(d) राजा दशरथ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
Show Answer
Hide Answer
95. केंद्रीय और राज्य करों के जटिल जाल की जगह जीएसटी कानून किस वर्ष लागू किया गया?
(a) 2021
(b) 2017
(c) 2019
(d) 2015
Show Answer
Hide Answer
96. ब्रिक्स 2024 के लिए किस देश की अध्यक्षता 1 जनवरी, 2024 से प्रारम्भ हो गई है?
(a) ब्राज़ील
(c) ईरान
(b) भारत
(d) रूस
Show Answer
Hide Answer
97. वर्ष 2016 में नोटबंदी के दौरान RBI ( भारतीय रिज़र्व बैंक) के गवर्नर कौन थे?
(a) श्री शक्तिकांत दास
(b) डॉ. रघुराम राजन
(c) डॉ. डी. सुब्बाराव
(d) डॉ. उर्जित पटेल
Show Answer
Hide Answer
98. उत्तर प्रदेश में, ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने हेतु व्यक्तियों के लिए साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करने की समय सीमा क्या है?
(a) 48 घंटे के भीतर
(b) 2 घंटे के भीतर
(c) 7 घंटे के भीतर
(d) 24 घंटे के भीतर
Show Answer
Hide Answer
99. हिंदी भाषा की सबसे लोकप्रिय रचनाओं में से एक ‘मधुशाला’ के लेखक कौन हैं?
(a) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(b) मैथिलीशरण गुप्त
(c) हरिवंशराय बच्चन
(d) माखनलाल चतुर्वेदी
Show Answer
Hide Answer
100. निम्नलिखित में से किस क्रिकेटर ने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वर्ष 2023 का अर्जुन पुरस्कार जीता?
(a) जसप्रीत बुमराह
(b) रोहित शर्मा
(c) मोहम्मद शमी
(d) विराट कोहली
Show Answer
Hide Answer
Give me answer upp 18 February 2024
Give me answer upp 1st term 18 February 2024
Nice
Nice
Nice sir but mera pepar bahut hi kharab ho gaya simple sa samjhakar bahut galatiya kar dali maine
Aur questions ka answer nhi upload hai
Nice sir
Thank you
Nice sar
Very nice sir
Nice sir
Right answer
VVery nice sir
Thank you for your information
Right sir
Very nice sir ji
Very satisfied answer you sir
Thenks guru ji