61. M, P का पुत्र है। Q, O की पोती है जो P का पति है। M का O से क्या संबंध है?
(a) माता
(b) पुत्र
(c) पिता
(d) पुत्री
Show Answer
Hide Answer
62. वह विकल्प चुनें जो दिए गए संयोजन की दर्पण छवि से काफ़ी मिलता-जुलता हो ।
JUDGEMENT
Show Answer
Hide Answer
63. पता लगाएँ कि आकृति (X) में दिए गए टुकड़ों से (1), (2), (3) और (4) में से कौन-सी आकृति बनाई जा सकती है।
(a) (3)
(b) (1)
(c) (4)
(d) (2)
Show Answer
Hide Answer
64. चार विकल्पों में से पता लगाएँ कि पारदर्शी शीट को बिंदुदार रेखा पर मोड़ने पर पैटर्न कैसा दिखाई देगा।
(a) (3)
(b) (1)
(c) (4)
(d) (2)
Show Answer
Hide Answer
65. गणित में अरविंद के एक तिहाई अंक अंग्रेजी में उसके अंकों के आधे से 30 अधिक हैं। यदि उसे दोनों विषयों में मिलाकर 240 अंक मिलें, तो उसे अंग्रेजी में कितने अंक मिले?
(a) 60
(b) 180
(c) 90
(d) 120
Show Answer
Hide Answer
66. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प नीचे दिए गए शब्दों का सार्थक क्रम होगा?
1. डॉक्टर
2. बुखार
3. नुसखा लिखना
4. निदान
5. दवा
(a) 2, 4, 3, 5, 1
(b) 2, 1, 3, 4, 5 5
(c) 2, 1, 4, 3,
(d) 2, 3, 5, 4, 1
Show Answer
Hide Answer
67. वह आकृति चुनें जो अन्य से भिन्न है?
(a) (3)
(b) (1)
(c) (4)
(d) (2)
Show Answer
Hide Answer
68. एक पुस्तक में 300 पृष्ठ हैं और प्रत्येक पृष्ठ में 10 शब्दों की 20 पंक्तियाँ हैं। पुस्तक में कुल कितने शब्द हैं?
(a) 600000
(b) 60000
(c) 66000
(d) 6000
Show Answer
Hide Answer
69. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल सिरके में मौजूद होता है?
(a) सिट्रिक अम्ल
(b) ऐसीटिक अम्ल
(c) ऑक्सैलिक अम्ल
(d) लैक्टिक अम्ल
Show Answer
Hide Answer
70. “मामूली चीजों का देवता” ( द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स) निम्नलखित में से किस प्रसिद्ध लेखक द्वारा लिखा गया उपन्यास है?
(a) सलमान रुश्दी
(b) अरुंधति रॉय
(c) अमीश त्रिपाठी
(d) सूर्यकांत त्रिपाठी
Show Answer
Hide Answer