UP Police Constable Exam 18 February 2024 (Answer Key) - Shift 2

UP Police Constable Exam 18 February 2024 (Answer Key) – Shift 2

101. “क्यात” निम्नलिखित में से किस देश की आधिकारिक मुद्रा है?
(a) तुर्की
(b) श्रीलंका
(c) अफगानिस्तान
(d) म्यांमार

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

102. भारत में “राष्ट्रीय बालिका दिवस ” किस तारीख को मनाया जाता है?
(a) 13 जुलाई
(b) 24 जनवरी
(c) 14 सितंबर
(d) 5 अप्रैल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

103. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार है?
(a) महावीर चक्र
(b) अशोक चक्र
(c) परमवीर चक्र
(d) वीर चक्र

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

104. मोबाइल एप्लिकेशन एमपासपोर्ट सेवा (mPassport Seva) भारत के निम्नलिखित में से किस मंत्रालय द्वारा लॉन्च की गई है?
(a) विदेश मंत्रालय
(b) पर्यटन मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) नागरिक उड्डयन मंत्रालय

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

105. चंद्रयान-3 के रोवर का नाम क्या है?
(a) देवम
(b) विक्रम
(c) विज्ञान
(d) प्रज्ञान

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

106. हाल ही में, प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया है?
(a) लखनऊ
(b) अयोध्या
(c) वाराणसी
(d) प्रयागराज

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

107. ‘घूमने-फिरने वाला साधु’ वाक्यांश के लिए एक शब्द निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) योगी
(b) परिव्राजक
(c) तपस्वी
(d) श्रमण

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

108 श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द-युग्म ‘नियत नीयत’ के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए?
(a) इरादा – निश्चित
(b) भाग्य – निश्चित
(c) इरादा – भाग्य
(d) निश्चित-इरादा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

109. निम्नलिखित में से किस वाक्य में मुहावरे संबंधी अशुद्धि है?
(a) राधा के सारे इरादों पर पानी फिर गया।
(b) देश पर प्राण न्योछावर करना सैनिक का धर्म है।
(c) पुलिस को देखते ही रमेश के चेहरे पर हवाइयाँ दौड़ने लगी।
(d) वह चुपचाप दम साधे पड़ा रहा।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

110. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द स्त्रीलिंग है?
(a) शीशम, नर्मदा
(b) विहग, गरुड़
(c) साहित्य, जहाज
(d) समाधि, दीमक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

18 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.