131. “मुझसे पत्र लिखा गया ।” वाक्य में कौन-सा वाच्य होगा?
(a) कर्तृवाच्य
(b) भाववाच्य
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) कर्मवाच्य
Show Answer
Hide Answer
132. “घाव पर नमक छिड़कना ” – मुहावरे का अर्थ बताइए।
(a) घाव पर नमक लगाना
(b) पुरानी बातें दोहराना
(c) दुःखी को अधिक दुःखी करना
(d) किसी का मज़ाक उड़ाना
Show Answer
Hide Answer
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: (प्र. सं. 133-137)
हँसी भीतरी आनंद का बाहरी चिह्न है। जीवन की सबसे प्यारी और उत्तम से – उत्तम वस्तु एक बार हँस लेना तथा शरीर को अच्छा रखने की अच्छी से अच्छी दवा एक बार खिलखिला उठना है। पुराने लोग कह गए हैं कि हँसो और पेट फुलाओ । हँसी कितने ही कला-कौशलों से भली है। जितना ही अधिक आनंद से हँसोगे उतनी ही आयु बढ़ेगी। एक यूनानी विद्वान कहता है कि सदा अपने कर्मों पर झींखने वाला हेरीक्लेस बहुत कम जिया, पर प्रसन्न मन डेमाक्रीटस 109 वर्ष तक जिया । हँसी-खुशी ही का नाम जीवन है। जो रोते हैं, उनका जीवन व्यर्थ है । कवि कहता है – ‘ज़िदगी ज़िंदादिली का नाम है, मुर्दादिल ख़ाक जिया करते हैं। ‘ मनुष्य के शरीर के वर्णन पर एक विलायती विद्वान ने एक पुस्तक लिखी है। उसमें वह कहता है कि उत्तम सुअवसर की हँसी उदास-से-उदास मनुष्य के चित्त को प्रफुल्लित कर देती है। आनंद एक ऐसा प्रबल इंजन है कि उससे शोक और दुःख की दीवारों को ढहा सकते हैं। प्राण-रक्षा के लिए सदा देशों में उत्तम से उत्तम उपाय मनुष्य के चित्त को प्रसन्न रखना है। सुयोग्य वैद्य अपने रोगी के कानों में आनंदरूपी मंत्र सुनाता है।
133. एक उपयुक्त शीर्षक दीजिए।
(a) कुशल वैद्य की कला
(b) हँसी- एक वरदान
(c) हँसी दुःखनाशक है
(d) प्रसन्नता – एक वरदान
Show Answer
Hide Answer
134. ‘हँसी भीतरी आनंद का बाहरी चिह्न है’ – आशय स्पष्ट कीजिए।
(a) हँसी मन के आनंद को बाहर प्रकट करती है।
(b) हँसी भीतरी चीज़ है, बाहरी नहीं है।
(c) हँसी का आनंद अंदर और बाहर दोनों जगह प्रकट होता है।
(d) हँसी बाहरी दिखावा है।
Show Answer
Hide Answer
135. आनंद को प्रबल इंजन क्यों कहा गया है?
(a) वह जीवन में हँसी पैदा करता है।
(b) वह जीवन को गति देता है।
(c) वह जीवन से शोक और दुःख दूर करता है।
(d) वह जीवन को ऊर्जा देता है।
Show Answer
Hide Answer
136. सुयोग्य वैद्य रोगी के लिए क्या करता है?
(a) आशा और उल्लासमय बचनों द्वारा कानों को आनंदित करता है।
(b) अच्छी और महँगी दवा देता है।
(c) रोगी की ख़राब जीवन शैली के प्रति उसे सावधान करता है।
(d) रोगी को अनुशासित जीवन जीने की सलाह देता है।
Show Answer
Hide Answer
137. ‘प्रफुल्लित’ शब्द में कौन सा उपसर्ग है?
(a) त
(b) पर
(c) इत
(d) प्र
Show Answer
Hide Answer
138. निम्न शब्दों में से कौन सा शब्द क्रिया – विशेषण है?
(a) सूर्योदय
(b) नीला
(c) विगत
(d) धीरे-धीरे
Show Answer
Hide Answer
139. निम्नलिखित में से ‘कृष्ण’ शब्द का पर्यायवाची कौन सा है?
(a) श्रवण
(b) मनोज
(c) रतिपति
(d) मुरारि
Show Answer
Hide Answer
140. श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द ‘पानी और पाणि’ का अर्थ निम्नलिखित में से कौन सा है?
(a) पग – वारि
(b) कर – जल
(c) हाथ – जीवन
(d) जल – हाथ
Show Answer
Hide Answer