101. (1½+11½+111½+1111½) बराबर है-
(a) 1236
(b) 1234½
(c) 1235½
(d) 1238
Show Answer
Hide Answer
102. निम्नलिखित अक्षर श्रेणी में लुप्त अक्षर क्रम से हैं-
Ab__a__b___cb
(a) bcbcbb
(b) abcabc
(c) cbbcab
(d) accacc
Show Answer
Hide Answer
103. निम्नलिखित चित्र में लुप्त संख्या है
(a) 29
(b) 39
(c) 37
(d) 49
Show Answer
Hide Answer
104. शैलेश उत्तर की ओर 4 किलोमीटर चलता है। वह बाएँ मुड़ता है और 6 किलोमीटर चलता है। पुनः वह दाएँ मुड़ता है और 4 किलोमीटर चलता है। प्रारंभिक बिंदु से वह कितनी दूर है?
(a) 5 किलोमीटर
(b) 6 किलोमीटर
(c) 14 किलोमीटर
(d) 10 किलोमीटर
Show Answer
Hide Answer
105. ABZY : CDWX : EFVU : ?
(a) GHST
(b) HGST
(c) GHTS
(d) HGTS
Show Answer
Hide Answer
106. यदि SISTER का कूट 212345 हो तथा ARC का 658 हो, तो ARREST का कूट होगा
(a) 655243
(b) 655423
(c) 655324
(d) 655325
Show Answer
Hide Answer
107. यदि 3×4=1609
5×6=3625
और 1×2=401 हो ,तो 4×7 बराबर है
(a) 1649
(b) 74
(c) 148
(d) 4916
Show Answer
Hide Answer
108. निम्नलिखित चार्ट में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए-
(a) 25
(b) 27
(c) 30
(d) 32
Show Answer
Hide Answer
109. एक सामान्य पासा दो बार उछालने पर प्रायिकताकि दोनों बार प्राप्त संख्याओं का योग 6 हो, होगी
(a) 5/36
(b) 1/6
(c) 1/4
(d) 1/2
Show Answer
Hide Answer
110. यदि एक घन की प्रत्येक भुजा 10% कम कर दी जाए. तो उसका आयतन कितना कम हो जाएगा?
(a) 27.1%
(b) 17.2%
(c) 30.0%
(d) 10.0%
Show Answer
Hide Answer
111. किसी पंक्तिमें P बाएं से 10वेंतथाQ दाएं से 12वें स्थान पर है। यदि P और Q अपने स्थान परस्पर बदल लें तो P बाएं से 18वां हो जाता है। P और Q की अतिरिक्त पंक्ति में अन्य व्यक्तियों की संख्या है
(a) 29
(b) 27
(c) 26
(d) 24
Show Answer
Hide Answer
112. A का भाई B है, B की पत्नी C है। E, A की बेटी है। D, B का पुत्र है। F, E का भाई है। G, D की बहन है तो A, G क्या है?
(a) पिता
(b) भाई
(c) चाचा
(d) चचेरा भाई
Show Answer
Hide Answer
113. एक लड़के से कहा कि वह एक संख्या के आधे को 6 से भाग दें, शेष आधे को 10 से भाग दें और प्राप्त उत्तरों को जोड़ दें। उसने समय बचाने की लिए संख्या ½(6+10) से भाग दे दिया। उसका प्राप्त उत्तर वास्तविक उत्तर से होगा
(a) कम
(b) अधिक
(c) वही
(d) संख्या पर निर्भर करता है
Show Answer
Hide Answer
114. एक धन A, B, C, व D में इस प्रकार बांटा गया कि A और B 3:5 के अनुपात से, B और C 6:7 के अनुपात से और C और D 8:9 के अनुपात से प्राप्त करें। A और D को प्राप्त होने वाले भागों का अनुपात है
(a) 36:35
(b) 19:21
(c) 33:37
(d) 16:35
Show Answer
Hide Answer
115. दो संख्याओं का योग 10 तथा उनके वर्गों का अंतर 40 है। दोनों में बड़ी संख्या कौन-सी है?
(a) 5
(b) 7
(c) 9
(d) 11
Show Answer
Hide Answer
116. यूपी में 2011 की भारत की जनगणना के अनुसार साक्षरता दर है
(a) 70.05%
(b) 68.21%
(c) 67.68%
(d) 65.41%
Show Answer
Hide Answer
117. भारत के समस्त राज्यों में क्षेत्रफलानुसार उत्तर प्रदेश का क्या स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
Show Answer
Hide Answer
118. किस वर्ष भारतेंदु नाट्य अकेडमी की स्थापना हुई?
(a) 1975
(b) 1965
(c) 1985
(d) 1995
Show Answer
Hide Answer
119. निम्नलिखित में से किस स्थान को सितार और सुरबहार संगीत के इमदाद खानी घराना के लिए जाना जाता है?
(a) आगरा
(b) लखनऊ
(c) इटावा
(d) वाराणसी
Show Answer
Hide Answer
120. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) धान – गोविंद
(b) गेहूं – शुष्क सम्राट
(c) अरहर – पारस
(d) मटर – प्रकाश
Show Answer
Hide Answer