UPPSC Pre / ACF / RFO Pre exam paper 11 October 2020 – Paper 2 (Official Answer Key)

41. निम्नलिखित में से कौन-सा संगठनात्मक पारिस्थितिकी से सम्बन्धित है ?
(a) केन्द्रीकृत सम्प्रेषण
(b) ऊर्ध्वगामी सम्प्रेषण
(c) पार्श्विक सम्प्रेषण
(d) अधोगामी सम्प्रेषण

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

42. किसी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए लोगों में स्मिता का ऊपर से स्थान 16 वाँ तथा नीचे से 29 वाँ था । छ: छात्रों ने परीक्षा छोड़ दिया और 5 छात्र उसमें अनुत्तीर्ण रहे । कक्षा में कुल कितने छात्र थे ?
(a) 40
(b) 44
(c) 50
(d) 55

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

43. रवि ने पूर्व की ओर चलना प्रारम्भ किया, 1 कि.मी. चलने। के उपरान्त वह दक्षिण की तरफ मुड़ जाता है और 5 कि.मी. चलता है । पुन: वह पूर्व की तरफ मुड़ता है और 2 कि.मी. चलता है । अन्तिम बार वह उत्तर की तरफ मुड़ता है और 9 कि.मी. चलता है । अपने प्रारम्भिक बिंदु से वह कितनी दूरी पर है ?

(a) 7 कि.मी.
(b) 5 कि.मी.
(c) 4 कि.मी.
(d) 3 कि.मी.

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

44. निम्नलिखित में से कौन-सा रेखाचित्र ‘शरीर’, ‘कान’, ‘मुँह’ के सम्बन्ध को सही तरीके से व्यक्त करता है ?
question number 44

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

45. चार पुरुष A, B, C, D एवं चार महिलाएँ W,X,Y,Z एक मेज के चारों तरफ एक दूसरे की तरफ मुँह किये बैठे हैं । यदि
i. कोई भी दो पुरुष अथवा महिला साथ-साथ नहीं बैठे हैं।
ii. W, B के दाहिने तरफ बैठी है।
iii. Y, X के सामने तथा A के बायीं तरफ बैठी है।
iv. C, Z के दाहिने तरफ बैठा है ।
तो वे दो कौन हैं, जो D के दोनों ओर बैठे हैं ?
(a) W तथा Y
(b) X तथा W
(c) X तथा Z
(d) W तथा ?

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

46. किसी निश्चित कूट भाषा में 15789 को XTZAL और 2346 को NPSU के रूप में लिखा गया है । उसी कूट भाषा में 23549 को किस प्रकार लिखा जायेगा ?

(a) NPTUL
(b) PNTSL
(c) NPTSL
(d) NBTSL

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

47. निम्नलिखित आकृति में लुप्त अंक ज्ञात कीजिए :

04 05 06
02 03 07
01 08 03
21 98 ?

(a) 94
(b) 88
(c) 92
(d) 86

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

48. निर्णय लेने के संदर्भ में ‘फ्रेमिंग प्रभाव’ निम्नलिखित में से किसका उल्लेख करता है ?
(a) विकल्पों की प्रस्तुति का दंग, विकल्प के चयन को प्रभावित करता है
(b) उस विकल्प का चयन करना जिसकी प्रत्याशित उपयोगिता सर्वाधिक है
(c) गलत दिशा में विचारों के विन्यास बिंदुओं का एक प्रकार
(d) उन आशयों को ढूंढना जो वर्तमान विश्वासों की पुष्टी करते हैं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

49. किसी उच्च संसक्त समूह के सदस्यों के समालोचनात्मक मूल्यांकनपरक निर्णयन क्षमताओं के नष्ट हो जाने की प्रवृत्ति कहलाती है
(a) समूह सोच
(b) दृढ़तापरकता
(c) समूह ध्रुवीकरण
(d) संज्ञानात्मक असंवादिता

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

50. निर्णयन की वह शैली जो “सभी को प्रसन्न रखने से अत्यधिक सम्बंधित है”, कही जाती है
(a) सम्प्रत्ययात्मक शैली
(b) निर्देशात्मक शैली
(c) व्यवहारपरक शैली
(d) विश्लेषणात्मक शैली

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

51. निम्नलिखित में से कौन-सा निर्णय के परिणामों की सम्भाव्यता के अनुमान का नियम नहीं है ?
(a) उपयोगिता का आकलन
(b) प्रतिनिधिकता
(c) उपलब्धता
(d) समायोजन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

52. वैध मानक आकार के निरपेक्ष न्यायवाक्य में यदि मुख्य पद निष्कर्ष में व्याप्त है, तो उसे व्याप्त होना होगा
(a) दोनों आधार वाक्यों में
(b) अमुख्य आधार वाक्य में
(c) मुख्य आधार वाक्य में
(d) किसी भी आधार वाक्य में नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

53. प्रसम्भाव्यता गुण है
(a) आगमनात्मक युक्ति का
(b) निगमनात्मक युक्ति का
(c) वियोजक तर्कवाक्य का
(d) निरूपाधिक तर्कवाक्य का

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

54. निम्नलिखित में से किन निर्णयकर्ताओं में समस्याओं के सजनात्मक समाधान खोजने की अच्छी प्रवृत्ति पायी जाती है ?
(a) निर्देशात्मक शैली के निर्णयकर्ताओं में
(b) विश्लेषणात्मक शैली के निर्णयकर्ताओं में
(c) सम्प्रत्ययात्मक शैली के निर्णयकर्ताओं में
(d) व्यवहारपरक शैली के निर्णयकर्ताओं में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

55. प्रश्न चिन्ह के स्थान में कौन-सी संख्या आयेगी ?
question number 55
(a) 72
(b) 84
(c) 68
(d) 66

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

56. यदि ‘A’. B की बहन है, ‘C’, B की माँ है, ‘D’, C का पिता है, ‘E’, D की माँ है, तब A का D से क्या सम्बन्ध है ?
(a) दादा
(b) पोती
(c) दादी
(d) बेटी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

57. यदि आप 1 से 100 तक की सभी संख्याएँ लिखते हैं, तो आप कितनी बार 3 लिखते हैं ?
(a) 20
(b) 11
(c) 21
(d) 10

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

58. शब्दों के विषम युग्म को चुनिये :
(a) आयतन : लीटर
(b) दबाब : बैरोमीटर
(c) लम्बाई : मीटर
(d) अवरोध : ओम

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

59. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए :
I. रमा, सोनम से उम्र में बड़ी है ।
II. पूनम, रमा से उम्र में बड़ी है ।
III. सोनम, पूनम से उम्र में बड़ी है ।
यदि पहले दोनों कथन सत्य है, तो तीसरा कथन है
(a) सत्य
(b) अनिश्चित
(c) असत्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

60. निम्नलिखित शृखला को सही विकल्प द्वारा पूर्ण कीजिए :
3, 2, 6, 8, 18, 40, ?
(a) 70
(b) 71
(c) 72
(d) 75

Show Answer

Answer – C

Hide Answer