Uttarakhand D.El.Ed Exam Paper 20 May 2023 (Answer Key)

Uttarakhand D.El.Ed Exam Paper 20 May 2023 (Official Answer Key)

41. महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम ‘राष्ट्रपिता’ किसने कहा था?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) वल्लभभाई पटेल
(C) सी. राजगोपालाचारी
(D) सुभाष चन्द्र बोस

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

42. निम्नलिखित का सही कालानुक्रम क्या होगा?
1. वुड का एजुकेशन डिस्पैच
2. मैकाले का मिनट ऑन एजुकेशन
3. दि सार्जेन्ट एजुकेशन रिपोर्ट
4. इण्डियन एजुकेशन (हण्टर कमीशन)
नीचे दिये कूटों में सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) 2, 1, 4, 3
(B) 2, 1, 3, 4
(C) 1, 2, 3, 4
(D) 4, 3, 1, 2

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

43. निम्नलिखित में से किस का अधिकतम ईंधन मान होता है?
(A) हाइड्रोजन
(B) चारकोल
(C) प्राकृतिक गैस
(D) गैसोलीन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

44. भारत के विभाजन के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष थे-
(A) सी. राजगोपालाचारी
(B) जे. बी. कृपलानी
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) मौलाना अबुल कलाम आजाद

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

45. निम्नलिखित में से किसने राष्ट्रकूट साम्राज्य की नींव रखी?
(A) ध्रुव
(B) अमोघवर्ष-I
(C) कृष्ण-I
(D) दंतिदुर्ग

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

46. अंग्रेजों ने सूरत में अपनी पहली फैक्टरी किसकी अनुमति से स्थापित की थी?

(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगज़ेब

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

47. निम्नलिखित देशों में से किसके पास दुनिया का सबसे बड़ा यूरेनियम भंडार (रिजर्व) है?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) कनाडा
(C) रूस
(D) यू.एस.ए.

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

48. निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम स्थल भारत में है?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) सिन्धु
(C) चिनाब
(D) सतलज

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

49. निम्नलिखित में से किसमें उच्चतम ऊर्जा होती है?
(A) हरा प्रकाश
(B) लाल प्रकाश
(C) नीला प्रकाश
(D) पीला प्रकाश

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

50. भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा मूल कर्तव्य नहीं है?
(A) लोक चुनावों में मतदान करना
(B) वैज्ञानिक प्रवृत्ति विकसित करना
(C) सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना
(D) संविधान के प्रति निष्ठावान रहना और उसके आदर्शों का सम्मान करना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

51. निम्न श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या आयेगा
2B, 4C, 8E, 14H, ?
(A) 20K.
(B) 22L
(C) 20L
(D) 22K

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

52. ‘लेखक’ का संबंध ‘पाठक’ से उसी प्रकार से है, जिस प्रकार ‘निर्माता’ का संबंध से है।
(A) निर्माण
(B) ठेकेदार
(C) उपभोक्ता
(D) वस्तु

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

53. यदि किसी माह का सातवां दिन शुक्रवार से तीन दिन पहले आता है तो उस माह के उन्नीसवें दिन कौन सा बार होगा –
(A) रविवार
(B) सोमवार
(C) बुधवार
(D) शुक्रवार

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

54. एक कतार में, A सामने से अठारहवें स्थान पर है जबकि B पीछे से सोलहवें स्थान पर है। यदि C सामने से पच्चीसवें स्थान पर है तथा A और B के ठीक बीच में है, तो कतार में कितने लोग है?

(A) 45
(B) 46
(C) 47
(D) 48

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

55. एक महिला की ओर इशारा करते हुए राजन ने कहा, “वह उस औरत की बेटी है जो कि मेरी मां के पति की मां है।” महिला राजन की क्या लगती है?
(A) बुआ
(B) पोती
(C) बेटी
(D) बहन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

निर्देश (प्रश्न संख्या 56 से 57 तक) : नीचे दी गयी सूचना को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए- किसी सांकेतिक भाषा में ‘481’ का अर्थ है ‘sky is blue’, ‘246’ का अर्थ है ‘sea is deep’ और ‘698’ का अर्थ है ‘sea looks blue’.

56. ‘deep’ का कोड कौन सी संख्या होगी?
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 6

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

57. ‘looks’ का कोड कौन सी संख्या होगी?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 9

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

58. आप सीधे चल रहे हैं, फिर आप बाईं ओर मुड़ गए। यदि इस समय अस्त होता सूर्य आपकी बाईं ओर हो तो आरम्भ में आप किस दिशा में चल रहे थे-
(A) पूर्व की ओर
(B) पश्चिम की ओर
(C) उत्तर की ओर
(D) दक्षिण की ओर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

59. एक देश ‘X’ का राष्ट्रीय दिवस मंगलवार को प्रारम्भ हुए किसी महीने के चौथे शनिवार को मनाया जाता है। राष्ट्रीय दिवस किस तारीख को होगा
(A) 24
(B) 25
(C) 26
(D) 27

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

60. नीचे दी गयी अंक श्रृंखला में ऐसे कितने 3 हैं, जिनके ठीक पहले 6 तथा ठीक बाद में 9 नहीं हो –
9366395937891639639
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.