Uttarakhand D.El.Ed Exam Paper 20 May 2023 (Answer Key)

Uttarakhand D.El.Ed Exam Paper 20 May 2023 (Official Answer Key)

Uttarakhand D.El.Ed exam paper 20 May 2023 (Official Answer Key) : Uttarakhand D.El.Ed exam paper 20 May 2023 with Official Answer Key. Uttarakhand D.El.Ed exam paper held on 20/05/2023 in Uttarakhand state with Answer Key available. उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्‌ रामनगर (नैनीताल) द्वारा द्विवर्षीय डी0एल0एड0 (D.El.Ed) प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा 2021-22 दिनांक 20 मई 2023 को प्रात: 10:00 से 12:30 बजे तक आयोजित की गयी है।

Exam Name :  Uttarakhand D.El.Ed exam paper 2023
Exam Organiser : UBSE (Uttarakhand Board of School Education)
Exam Date : 20/05/2023
Exam Time : 10 Am to 12:30 Pm
Total Question : 200
Download Official Answer Key : Click Here

Uttarakhand D.El.Ed exam paper – 20 May 2023 (Official Answer Key)

1. करों और सरकारी कामकाज के निर्वाह में हुई अन्य प्राप्तियों से संघीय सरकार को प्राप्त हुआ समूचा राजस्व जमा होता है –

(A) भारत की आकस्मिकता निधि में
(B) लोक लेखे में
(C) भारत की संचित निधि में
(D) निक्षेप तथा अग्रिम निधि में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

2. निम्नलिखित में से कौन पृथ्वी ग्रह पर कार्बन चक्र में कार्बन डाइऑक्साइड का योगदान करते हैं?
1. ज्वालामुखी क्रिया
2. श्वसन
3. प्रकाश संश्लेषण
4. जैव पदार्थ का क्षय
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(A) केवल 1 और 3
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1, 2 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

3. 95वें ऑस्कर पुरस्कार 2023 के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य हैं/ हैं-
1. सर्वश्रेष्ठ फिल्म – आर आर आर
2. सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु फिल्म – द एलिफेंट व्हिस्परर्स
3. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – मिशेल योह
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) केवल 2

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

4. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है
(A) 3 मई
(B) 3 जून
(C) 5 मई
(D) 5 दिसम्बर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

5. खेलों के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-से कथन सत्य हैं –
1. अर्जेंटीना फीफा विश्व कप 2022 का विजेता रहा।
2. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की पदक तालिका में भारत तीसरे पायदान पर रहा।
3. आईसीसी टी-20 महिला विश्व कप-2023 का विजेता आस्ट्रेलिया रहा।

(A) 1 व 3
(B) 2 व 3
(C) 1 व 2
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

6. भारत में निम्नलिखित में से कौन सी प्राचीनतम पर्वत श्रृंखला है?
(A) सतपुड़ा
(B) विन्ध्याचल
(C) अरावली
(D) गारो और खासी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

7. निम्न में से भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान करता है?
(A) अनुच्छेद 210
(B) अनुच्छेद 211
(C) अनुच्छेद 212
(D) अनुच्छेद 213

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

8. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कितने सांसदों के समर्थन की आवश्यकता होती है?
(A) 80
(B) 240
(C) 273
(D) 50

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

9. केन्द्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना निम्न में से किसकी सिफारिश पर की गई थी?
(A) प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग
(B) गोरवाला रिपोर्ट
(C) कृपलानी समिति
(D) संथानम समिति

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

10. जिला और सत्र – दोनों न्यायाधीश निम्नलिखित में से किसके नियंत्रण में काम करते हैं?
(A) जिलाधीश
(B) राज्य के राज्यपाल
(C) राज्य के उच्च न्यायालय
(D) राज्य के विधि मंत्री

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

11. पंचायतीराज व्यवस्था का मूल उद्देश्य निम्न में से क्या सुनिश्चित करना है-
1. विकास में जन-भागीदारी
2. राजनीतिक जवाबदेही
3. लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण
4. वित्तीय संग्रहण
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(A) केवल 1, 2 और 3
(B) केवल 2 और 4
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2, 3 और 4

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

12. निम्नलिखित में से किसका उपयोग प्राकृतिक मच्छर प्रतिकर्षी तैयार करने में किया जाता है?
(A) एलीफेंट घास
(B) नट घास
(C) लेमन घास
(D) दूब (दूर्वा) घास

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

13. झिरोली (बागेश्वर) व चण्डाक (पिथौरागढ़) में कौन-सा खनिज मुख्य रूप से पाया जाता है?
(A) मैग्नेसाइट
(B) ग्रेफाइट
(C) डोलोमाइट
(D) जिप्सम

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

14. 1658 ई0 में किस मुगल शहजादे ने श्रीनगर (गढ़वाल) में शरण ली थी?
(A) नजावत खान
(B) सुलेमान शिकोह
(C) दारा शिकोह
(D) मिर्जा मुगल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

15. भीमबेटका प्रसिद्ध है-
(A) प्रागैतिहासिक चित्रकला के लिए
(B) स्तूपों के लिए
(C) मूर्तियों के लिए
(D) मंदिरों के लिए

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

16. निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देता है और स्थानीय हस्तशिल्प तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को समर्थन प्रदान करता है?
(A) खेल
(B) सेवाएं
(C) राष्ट्रीय विरासत
(D) पर्यटन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

17. काँग्रेस द्वारा भारत की पूर्ण स्वतन्त्रता के लक्ष्य की घोषणा किस अधिवेशन में की गई?
(A) कलकत्ता अधिवेशन, 1928
(B) लाहौर अधिवेशन, 1929
(C) इलाहाबाद अधिवेशन, 1930
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

18. भारत में कितने राज्य समुद्री तटरेखा से लगे हैं?
(A) 10
(B) 9
(C) 8
(D) 6

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

19. निम्न में से कौन प्राकृतिक बहुलक नहीं हैं?
(A) सेलुलोज
(B) प्लास्टिक
(C) रेशम
(D) रबड़

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

20. कम्प्यूटर में निम्न में से कौन उच्च स्तरीय भाषा को मशीनी भाषा में बदलता है?
(A) एसेम्बलर
(B) इन्टरप्रेटर
(C) कम्पाइलर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer