101. दी गई आकृति में ∠BAC = 30°, B ∠ABC = 50° तथा ∠CDE = 25° हो तो ∠AED का मान होगा –
(A) 105°
(B) 115°
(C) 95°
(D) 75°
Show Answer
Hide Answer
102. किसी संख्या के 1/3 और 1/4 के बीच का अन्तर उसके वर्गमूल के बराबर है। संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 136
(B) 12
(C) 24
(D) 144
Show Answer
Hide Answer
103. तीन संख्याओं का औसत 40 है। प्रथम संख्या, दूसरी संख्या की दो गुनी तथा दूसरी संख्या, तीसरी संख्या की तीन गुनी है। सबसे बड़ी तथा सबसे छोटी संख्या का अन्तर ज्ञात कीजिए।
(A) 30
(B) 36
(C) 46
(D) 60
Show Answer
Hide Answer
104. 340 का ईकाई का अंक है-
(A) 1
(B) 3
(C) 7
(D) 9
Show Answer
Hide Answer
निर्देश (प्रश्न संख्या 105 से 107 तक) नीचे दिए गए दण्डचित्र में एक शहर की जनसंख्या का परिवार के सदस्यों के आधार पर विवरण दर्शाया गया है। चित्र का अध्ययन करके अधोलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
परिवार में सदस्यों की संख्या
105. परिवार में सदस्यों की औसत संख्या है :
(A) 2.4
(C) 3.4
(B) 30
(D) 4
Show Answer
Hide Answer
106. औसत से कम सदस्यों वाले परिवारों का अंश क्या है?
(A) ⅗
(B) 8/15
(C) ⅖
(D) ⅕
Show Answer
Hide Answer
107. चार से ज्यादा सदस्यों वाले परिवारों का प्रतिशत क्या है?
(A) 10%
(B) 20%
(C) 30%
(D) 40%
Show Answer
Hide Answer
108. बुखार की एक दवाई 75% व्यक्तियों को लाभ पहुँचाती है। यदि 3 व्यक्ति जिनको बुखार है, इसका सेवन करते हैं, तो उस दवाई से तीनों व्यक्तियों को लाभ पहुँचने की प्रायिकता होगी-
(A) 37/64
(B) 3/4
(C) 1/64
(D) 27/64
Show Answer
Hide Answer
109. निम्नलिखित चित्र में x का मान ज्ञात कीजिए-
(A) 50°
(B) 65°
(C) 75°
(D) 60°
Show Answer
Hide Answer
110. रस्सी A की लम्बाई का रस्सी B की लम्बाई से अनुपात 3: 4 है। रस्सी C की लम्बाई का रस्सी B की लम्बाई से अनुपात 7:6 है। यदि सबसे लम्बी रस्सी की लम्बाई 84 सेमी है, तो तीनों रस्सियों की कुल लम्बाई ज्ञात कीजिए-
(A) 210 cm
(B) 225 cm
(C) 185cm
(D) 200 cm
Show Answer
Hide Answer
111. निम्न में से किस आकृति में 6 फलक, 12 किनारे तथा 8 शीर्ष होते हैं-
(A) घन
(B) वर्गाकार पिरामिड
(C) त्रिकोणीय प्रिज्म
(D) त्रिकोणीय पिरामिड
Show Answer
Hide Answer
112. किन्हीं तीन क्रमागत विषम संख्याओं का योगफल 27 है, तो प्रथम दो संख्याओं के वर्गों का योग कितना होगा?
(A) 235
(B) 225
(C) 215
(D) 130
Show Answer
Hide Answer
113. किसी संख्या में 112 से भाग देने पर शेष 60 रह जाता है। यदि उस संख्या में 16 से भाग दिया जाये, तो शेष क्या होगा?
(A) 11
(B) 14
(C) 12
(D) 17
Show Answer
Hide Answer
114. 168 और 315 के उभयनिष्ठ अभाज्य गुणनखण्डों का योग है-
(A) 10
(B) 7
(C) 3
(D) 12
Show Answer
Hide Answer
115. एक नैपकिन के दो कोनों को चित्रानुसार मोड़ा गया है। नैपकिन को खोलने पर उसका क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए-
(A) 60 cm2
(B) 225 cm2
(C) 195 cm2
(D) 450 cm2
Show Answer
Hide Answer
116. नीचे दिये गये तथ्यों के आधार पर R-PxQ का मान बताइए-
(i) 113.1÷8.7=P
(ii) Q+9.18=15.06
(iii) 913.06-8=418.05
(A) 417.670
(B) 415.238
(C) 418.57
(D) 457.57
Show Answer
Hide Answer
117. यदि दो संपूरक कोण 3:7 के अनुपात में हैं, तो उनके बीच का अन्तर है-
(A) 78°
(B) 72°
(C) 54°
(D) 126°
Show Answer
Hide Answer
118. एक खंभे का एक चौथाई भाग लाल रंग से, दो-पाँचवाँ (2/5) भाग नीले रंग से और शेष 21 मीटर हरे रंग से रंगा गया है। खंभे की कुल ऊँचाई है-
(A) 40m
(B) 60m
(C) 80m
(D) 90m
Show Answer
Hide Answer
119. एक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अधिकतम अंक का 36% प्राप्त करना होता है। एक छात्र ने 113 अंक प्राप्त किए और 85 अंकों से असफल घोषित किया गया। अधिकतम अंक हैं-
(A) 500
(B) 198
(C) 550
(D) 1000
Show Answer
Hide Answer
120. यदि है, तो का मान है –
(A) 9/119
(B) 95/119
(C) 19/119
(D) 109/119
Show Answer
Hide Answer
क्लिक करें Uttarakhand GK Notes पढ़ने के लिए |