181. विद्यालय में शारीरिक गतिविधियों को कराने का उद्देश्य होना चाहिए-
(A) विद्यार्थियों की शारीरिक फिटनेस
(B) विद्यार्थियों में टीम भावना का विकास
(C) विद्यार्थियों में स्व अनुशासन का विकास
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
182. निम्नलिखित में से कौन सा प्रश्न विद्यार्थियों की समझ को सबसे अच्छी तरह मूल्यांकित करता है?
(A) भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई —– को।
(B) राष्ट्रपिता किसे कहते हैं?
(C) भारत के राष्ट्रीय पशु का नाम बताइए।
(D) संतुलित आहार किसे कहते हैं? उदाहरण दीजिए।
Show Answer
Hide Answer
183. निम्नलिखित में से कौन सी गतिविधियाँ विद्यार्थियों में भावनात्मक कौशल को विकसित करने में सहायक होंगी?
(A) नृत्य एवं नाटक
(B) गृहकार्य करना
(C) कविता पढ़ना
(D) इंडोर गेम खेलना
Show Answer
Hide Answer
184. विद्यालय आधारित आकलन की मुख्य विशेषता है-
(A) व्याख्यान आधारित शिक्षाशास्त्र
(B) शिक्षक केन्द्रित शिक्षाशास्त्र
(C) बालकेन्द्रित एवं गतिविधि आधारित शिक्षाशास्त्र
(D) पाठ्यपुस्तक आधारित शिक्षा शास्त्र
Show Answer
Hide Answer
185. बच्चे के सीखने को प्रभावित करने वाले कारक हैं –
(1) शिक्षण विधि
(2) रूचि
(3) तनाव
(4) थकान
(A) 1, 2, 3
(B) 1, 2, 3, 4
(C) 2, 3.4
(D) 1, 2, 4
Show Answer
Hide Answer
186. सृजनात्मक बच्चों की विशेषता है-
(A) मौलिक विचारों का प्रदर्शन
(B) कविता या कहानी का सृजन
(C) दोनों (A) व (B)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
187. यदि एक शिक्षक के रूप में आप कक्षा में पढ़ते हुए विद्यार्थियों के व्यवहार का अध्ययन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित में से कौन सी विधि सबसे अधिक उपयुक्त होगी ?
(A) साक्षात्कार विधि
(B) समाजमिति विधि
(C) अवलोकन विधि
(D) केस स्टडी विधि
Show Answer
Hide Answer
188. सीखने हेतु सहयोगात्मक वातावरण का प्रभावी सृजन किया जा सकता है-
(1) शिक्षार्थियों के छोटे मिश्रित योग्यता समूह बनाकर।
(2) विद्यार्थियों को वैयक्तिक कार्य देकर ।
(3) विद्यार्थियों को सामूहिक गतिविधियाँ देकर।
(A) केवल 2
(B) 1 व 2
(C) 2 व 3
(D) 1 व 3
Show Answer
Hide Answer
189. कथन एक सकारात्मक कक्षा का वातावरण अकादमिक उपलब्धि को बढ़ाता है और विद्यार्थियों में उचित कक्षाकक्ष व्यवहार को बढ़ावा देने में सहायता करता है।
(A) कथन और व्याख्या दोनों सही हैं।
(B) कथन और व्याख्या दोनों गलत हैं।
(C) कथन सही है, व्याख्या गलत है।
(D) कथन गलत है, व्याख्या सही है।
Show Answer
Hide Answer
190. विद्यार्थियों के लिए पाठ्य सहगामी गतिविधियों को डिजाइन करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी बातें ध्यान में रखी जानी चाहिए?
(1) गतिविधियाँ आयु के अनुरूप होनी चाहिए।
(2) ये केवल मनोसामाजिक विकास पर केंद्रित होनी चाहिए।
(3) ये विद्यार्थियों की रुचि के अनुसार होनी चाहिए।
(A) 1 & 2
(B) 1, 2 & 3
(C) 2 & 3
(D) 1 & 3
Show Answer
Hide Answer
191. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सृजनवाद से संबंधित है-
(A) ज्ञान निष्क्रिय रूप से प्राप्त नहीं किया जाता अपितु सक्रिय रूप से निर्मित किया जाता है।
(B) अधिगम को एक निष्क्रिय प्रक्रिया के रूप में देखा जाता है।
(C) यह शिक्षक केंद्रित दृष्टिकोण है।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
192. अभिप्रेरणा क्या है?
(A) एक आवश्यकता अथवा इच्छा जो व्यवहार को शक्ति देती है और उसे निर्देशित करती है।
(B) किसी नयी समस्या/ स्थिति के लिए पूर्व प्रयुक्त पद्धति से अनुक्रिया करने की प्रवृत्ति ।
(C) नई परिस्थितियों का प्रभावशाली ढंग से सामना करने की योग्यता ।
(D) इसका तात्पर्य व्यक्ति के अनूठे विचारों का समुच्चय है।
Show Answer
Hide Answer
193. मानसिक क्रियाएँ जो कि ज्ञान एवं अनुभव प्राप्त करने वाली प्रक्रियाओं से संबंधित हैं, जैसे चिंतन, प्रत्यक्षण, अवधान, समस्या समाधान आदि, का संबंध है-
(A) संज्ञानात्मक प्रक्रियाओं से
(B) सामाजिक प्रक्रियाओं से
(C) जैविक प्रक्रियाओं से
(D) संवेगात्मक प्रक्रियाओं से
Show Answer
Hide Answer
194 याद कोई शिक्षक स्वयं को महत्व देता है तो इसका अर्थ है कि उसका उच्च
(A) आत्म प्रत्यय है
(B) आत्म सम्मान है
(C) आत्म छवि है
(D) आत्म पहचान है
Show Answer
Hide Answer
195. यदि किसी विद्यार्थी में किसी कार्य को अच्छे से करने की विशिष्ट क्षमता हैं तो इसका न तात्पर्य यह है कि इसके लिए उसके पास –
(A) अभिवृत्ति है
(B) जागरूकता है
(C) अभिक्षमता है
(D) रुचि है
Show Answer
Hide Answer
196. कक्षा शिक्षण के दौरान किन बिन्दुओं पर अधिक ध्यान दिए जाने की जरूरत है-
(1) प्रत्येक बच्चे की प्रतिभागिता सुनिश्चित करना
(2) वैयक्तिक भिन्नता को समझना
(3) केवल प्रतिभावान् विद्यार्थियों के अनुरूप पाठ योजना बनाना
(4) विद्यार्थियों की सीखने की गति के अनुसार पढ़ाना
(A) 1, 2, 3
(B) 2, 3, 4
(C) 1, 3, 4
(D) 1, 2, 4
Show Answer
Hide Answer
197. निम्नलिखित में से कौन से नैतिक विकास के घटक हैं-
(A) सही और गलत के मध्य अंतर करना
(B) स्वयं को दूसरे व्यक्ति के स्थान पर रखना
(C) जब दूसरे लोग परेशानी में होते हैं तो उनकी मदद करना
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
198. विद्यालय में समावेशी वातावरण का सृजन किया जा सकता है-
(A) सभी विद्यार्थियों की पूर्ण प्रतिभागिता सुनिश्चित करके
(B) दृश्य सामग्री का अधिकतम उपयोग करके
(C) पाठ्य पुस्तक को सीखने के मुख्य स्रोत के रूप में प्रयोग करके
(D) विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को कक्षा से पृथक करके 2
Show Answer
Hide Answer
199. आप अपनी कक्षा में सृजनात्मक बच्चे की पहचान कैसे करेंगे?
(A) यदि वह किसी कविता या कहानी का सृजन स्वयं करता है।
(B) यदि वह किसी कविता का पाठ करता है।
(C) यदि वह किसी किताब में दी गई कहानी को सुनाता है।
(D) यदि वह पुस्तक में दिए गए चित्र को देखकर बनाता है।
Show Answer
Hide Answer
200. कथन 1- किसी विद्यार्थी के सीखने को प्रभावित करने वाले बहुत से कारक हैं।
कथन 2- आयु और परिपक्वता सीखने को प्रभावित करने वाले जैविक कारक हैं।
(A) दोनों कथन असत्य हैं।
(B) कथन 1 सत्य है और कथन 2 असत्य है।
(C) दोनों कथन सत्य हैं।
(D) कथन 1 असत्य है और कथन 2 सत्य है।
Show Answer
Hide Answer
क्लिक करें Uttarakhand GK Notes पढ़ने के लिए |
Deled notes
Gk
Gs