Uttarakhand D.El.Ed Exam Paper 20 May 2023 (Answer Key)

Uttarakhand D.El.Ed Exam Paper 20 May 2023 (Official Answer Key)

61. एक बस स्टैण्ड से प्रत्येक 55 मिनट पर दिल्ली के लिये बस रवाना होती है। पूछताछ -क्लर्क ने एक यात्री को बताया कि एक बस 20 मिनट पहले ही छूटी है और अगली बस 10:35 पर जायेगी। पूछताछ क्लर्क ने यात्री को कितने बजे सूचना दी है-
(A) 9:40
(B) 9:45
(C) 10:00
(D) 10:15

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

62. दिये गए आरेख का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके बताइए कि कितने विद्यार्थी, कोई भी खेल नहीं खेलते हैं –
question number 62
(A) 9
(B) 15
(C) 18
(D) 7

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

63. दी गयी आकृति में घनों की संख्या की गणना कीजिए-
question number 63
(A) 64
(B) 66
(C) 68
(D) 70

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

64. जब एक घन बनाने के लिए निम्नलिखित आकृति को मोड़ दिया जाता है, तब पाँच डॉट्स वाली सतह के सामने कितने डॉट्स होंगे?
question number 64
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

65. दी गयी आकृति में त्रिभुजों की संख्या ज्ञात कीजिए-
question number 65
(A) 16
(B) 22
(C) 28
(D) 32

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

66. निर्देश : इस प्रश्न में P, X, Y और Z एक पेपर के टुकड़े को फोल्ड करने का अनुक्रम दिखाती हैं। आकृति Z दिखाती है कि किस प्रकार फोल्ड पेपर को काटा गया है। आपको एक ऐसी आकृति को चुनना है जो आकृति Z को फैलाने पर प्राप्त होगी। –

question number 66

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

67. निर्देश इस प्रश्न में, आपको अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों और संख्याओं का संयोजन दिया गया है। उस विकल्प को चुनें जो दिए गए संयोजन के जल प्रतिबिम्ब जैसा दिखता है-
U4P15B7
question number 67

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

68. निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए चार विकल्पों में से आकृति (X) के सही दर्पण प्रतिबिम्ब का चयन कीजिए-
question number 68

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

69. निम्नलिखित चित्र पर विचार करिए किसी भी दो आसन्न क्षेत्रों में समान रंग भरे बिना दी गई आकृति को पेंट करने के लिए आवश्यक विभिन्न रंगों की न्यूनतम संख्या क्या है?
question number 69
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

निर्देश (प्रश्न संख्या 70 से 71 तक) आकृति (i) और (ii) एक विशेष तरीके से संबंधित हैं।, दिए विकल्पों में से एक आकृति चुनकर आकृति (iii) और (iv) के बीच समान संबंध स्थापित करें, जो आकृति (iv) में प्रश्न चिन्ह का स्थान ले।

70.question number 70
question number 70

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

71.question number 71

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

72. दी गयी चार आकृतियों में से तीन एक निश्चित तरीके से समान हैं। हालांकि, एक आकृति अन्य तीन की तरह नहीं है। वह आकृति चुनें जो अन्य से अलग हो –
question number 72

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

73. नीचे एक पासे की दो स्थितियाँ दी गई हैं। सतह 5 के विपरीत सतह पर क्या होगा?
question number 73
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 6

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

निर्देश (प्रश्न संख्या 74 से 75 तक) : निम्न प्रश्नों में दिए गए चार विकल्पों में से उस आकृति का चयन करिए जिसे आकृति (X) की खाली जगह (?) में रखे जाने पर वह पैटर्न को पूरा करे –

74.question number 74

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

75.question number 75

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

76. नीचे दी गई आकृतियों में परिवर्तन का तार्किक क्रम है-
question number 76
(A) cbda
(B) cbad
(C) adcb
(D) acdb

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

निर्देश (प्रश्न संख्या 77 से 79 तक) एक ठोस घन, जिसकी प्रत्येक भुजा 8 सेंटीमीटर है, की विपरीत सतहों के जोड़े पर लाल, नीला और काला रंग किया गया है। फिर इसे प्रत्येक 2 सेमी भुजा के घनाकार ब्लाकों में काटा जाता है।
question number 77

77. कितने घनों की कोई भी सतह रंगीन नहीं होगी?
(A) 0
(B) 4
(C) 8
(D) 12

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

78. कितने घनों की केवल दो सतहें रंगीन होगी?
(A) 8
(B) 16
(C) 20
(D) 24

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

79. कितने घनों में तीन रंगीन सतहें हैं?
(A) 16
(B) 4
(C) 6
(D) 8

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

निर्देश (प्रश्न संख्या 80 से 81 तक) प्रश्न आकृति में एक पैटर्न के खण्डित भाग हैं। ज्ञात कीजिए कि खण्डित टुकड़ों को जोड़ने पर कौन सी उत्तर आकृति बनती है-

80. प्रश्न आकृति
question number 80
उत्तर आकृतियाँ
question number 80

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.